scorecardresearch

Manipur violence: राहुल गांधी का आरोप, पीएम मोदी के लिए मणिपुर हिंसा पर सर्वदलीय बैठक अहम नहीं, तभी उनके विदेश जाने पर बुलाई गई मीटिंग

Amit Shah calls all-party meet : राहुल गांधी ने कहा, मणिपुर 50 दिनों से जल रहा, मगर प्रधानमंत्री मौन रहे, सर्वदलीय बैठक तब बुलाई जब पीएम खुद देश में नहीं हैं!

Amit Shah calls all-party meet : राहुल गांधी ने कहा, मणिपुर 50 दिनों से जल रहा, मगर प्रधानमंत्री मौन रहे, सर्वदलीय बैठक तब बुलाई जब पीएम खुद देश में नहीं हैं!

author-image
FE Hindi Desk
New Update
Manipur violence, All-party meet, Rahul Gandhi, Amit Shah, Narendra Modi, PM Modi, राहुल गांधी, पीएम मोदी, मणिपुर हिंसा, सर्वदलीय बैठक, अमित शाह, नरेंद्र मोदी, सोनिया गांधी, Sonia Gandhi, देवेंद्र फडणवीस, उद्धव ठाकरे

Manipur violence : मणिपुर की राजधानी इंफाल की एक तस्वीर. राज्य में हिंसा और आगजनी का सिलसिला 50 दिनों से जारी है. (PTI Photo : 17 June 2023)

Rahul Gandhi alleges All-party meet on Manipur violence not important for PM Modi: कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने मणिपुर में जारी हिंसा के मुद्दे पर पीएम मोदी की खामोशी और इस मसले पर सर्वदलीय बैठक उनकी विदेश यात्रा के दौरान बुलाए जाने पर सवाल उठाया है. इससे पहले कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी कह चुकी हैं कि मणिपुर में जारी हिंसा ने लोगों की जिंदगी बर्बाद की है और देश की आत्मा पर गहरा घाव बना दिया है. उन्होंने लोगों से मणिपुर में शांति और सद्भाव कायम करने की अपील भी की है. गृह मंत्री अमित शाह ने मणिपुर के हालात पर चर्चा के लिए शनिवार 24 जून को सर्वदलीय बैठक बुलाई है. यह बैठक राजधानी दिल्ली में दोपहर तीन बजे होनी है.

जल रहा है मणिपुर, मगर पीएम मौन : राहुल

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपनी अमेरिका यात्रा की वजह से मणिपुर हिंसा पर बुलाई गई सर्वदलीय बैठक में शामिल नहीं हो पाएंगे. इस पर तीखी प्रतिक्रिया जाहिर करते हुए राहुल गांधी ने ट्विटर पर लिखा, “50 दिनों से जल रहा है मणिपुर, मगर प्रधानमंत्री मौन रहे. सर्वदलीय बैठक तब बुलाई जब प्रधानमंत्री खुद देश में नहीं हैं! साफ है, प्रधानमंत्री के लिए ये बैठक महत्वपूर्ण नहीं है.”

Advertisment

Also read : Rajasthan: राजस्थान आयुर्वेद विभाग में अधिकारी बनने का मौका, सैलरी 82000 रुपये, ऐसे कर सकते हैं अप्लाई

सोनिया गांधी ने की शांति की अपील

गृह मंत्री अमित शाह के सर्वदलीय बैठक बुलाने से एक दिन पहले कांग्रेस संसदीय दल की अध्यक्ष सोनिया गांधी ने एक वीडियो संदेश के जरिए मणिपुर में शांति स्थापित करने की अपील की. सोनिया गांधी ने अपने संदेश में कहा कि “मणिपुर में जारी भयावह हिंसा ने बड़ी संख्या में लोगों की जिंदगी बर्बाद की है और देश की अंतरात्मा में गहरा घाव छोड़ दिया है. मुझे यह देखकर बेहद दुख हो रहा है कि लोगों को अपने घर छोड़कर भागना पड़ रहा है. मैं लोगों से शांति और सद्भावना कायम करने की अपील करती हूं. अपने शांति और सद्भावना के रास्ते पर चलेंगे, तभी हमारे बच्चों का भविष्य बेहतर बनेगा. मुझे मणिपुर के लोगों से बहुत उम्मीदें हैं, मैं जानती हूं कि हम सब साथ मिलकर इस परीक्षा की घड़ी को पार कर लेंगे.”

प्रधानमंत्री की अध्यक्षता में होनी चाहिए बैठक : जयराम

कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने मांग की है कि मणिपुर के मुद्दे पर सर्वदलीय बैठक मणिपुर की राजधानी इंफाल में होनी चाहिए और वह भी प्रधानमंत्री की अध्यक्षता में. ट्विटर के जरिए अपना बयान जारी करते हुए उन्होंने कहा, “मणिपुर हिंसा को 50 दिन हो चुके हैं. सैकड़ों लोग मारे जा चुके हैं, हजारों लोग विस्थापित हो चुके हैं, लेकिन PM मोदी ने अपनी चुप्पी नहीं तोड़ी. शांति की अपील तक नहीं की. सर्वदलीय बैठक गृह मंत्री ने बुलाई है. ये बैठक प्रधानमंत्री की अध्यक्षता में इम्फाल में होनी चाहिए. दुनियाभर की बातों पर ज्ञान देने वाले प्रधानमंत्री जी, मणिपुर पर भी कुछ बोलिए”

सोनिया गांधी की अपील के बाद टूटी सरकार की नींद : वेणुगोपाल

कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल ने सर्वदलीय बैठक बुलाए जाने पर टिप्पणी करते हुए कहा कि सरकार की नींद मणिपुर के लोगों के नाम सोनिया गांधी के अपील जारी करने के बाद टूटी है. उन्होंने कहा कि शांति स्थापित करने की कोई भी कोशिश मणिपुर में ही होनी चाहिए, जहां हिंसा में उलझे समुदायों को साथ बिठाकर बातचीत के जरिए समस्या का समाधान निकाला जाना चाहिए. गृह मंत्री अमित शाह की सर्वदलीय बैठक बुलाने की पहल बहुत देर से उठाया गया कदम है और यह काफी नहीं है.वेणुगोपाल ने यह भी कहा कि इतने गंभीर मसले पर बुलाई गई बैठक में प्रधानमंत्री का मौजूद न रहना उनकी 'कायरता' और अपनी नाकामी का सामना करने की 'अनिच्छा' को दर्शाता है.

Also read : Fitch Forecast : फिच ने भारत के विकास दर अनुमान में किया सुधार, FY24 में GDP 6.3% बढ़ने की उम्मीद

अमित शाह मणिपुर के हालात से निपटने में सक्षम : फडणवीस

बीजेपी के वरिष्ठ नेता और महाराष्ट्र के उप-मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा है कि मणिपुर के हालात को संभालने में गृह मंत्री अमित शाह सक्षम हैं, इसके लिए प्रधानमंत्री मोदी को वहां जाने की कोई जरूरत नहीं है. फडणवीस ने यह बात शिवसेना (UBT) के प्रमुख उद्धव ठाकरे के एक बयान के जवाब में कही है, जिसमें उद्धव ने सवाल उठाया कि पीएम मोदी हिंसा से जूझते मणिपुर का दौरा करने की जगह अमेरिका की यात्रा पर क्यों जा रहे हैं. इन तमाम राजनीतिक बयानबाजियों के बीच, मणिपुर में हिंसा का सिलसिला जारी है, जिस पर काबू पाने की कोशिश के तहत राज्य में मोबाइल इंटरनेट पर करीब दो महीने से लगी पाबंदी को एक बार फिर से बढ़ा दिया गया है. अब यह पाबंदी 25 जून तक लागू रहेगी.

Jairam Ramesh Sonia Gandhi Narendra Modi Manipur Devendra Fadnavis Amit Shah Rahul Gandhi