scorecardresearch

Manipur Violence: मणिपुर हिंसा मामले में चेन्नई के पब्लिशर गिरफ्तार, न्यायपालिका पर कथित टिप्पणी के लिए तमिलनाडु पुलिस को मिली थी शिकायत

वकील कविअरासू ने अपनी शिकायत में कहा है कि वह 22 जुलाई को एक यूट्यूब चैनल को दिए इंटरव्यू में न्यायपालिका के खिलाफ पब्लिशर बद्री शेषाद्री की टिप्पणियों से क्षुब्ध है.

वकील कविअरासू ने अपनी शिकायत में कहा है कि वह 22 जुलाई को एक यूट्यूब चैनल को दिए इंटरव्यू में न्यायपालिका के खिलाफ पब्लिशर बद्री शेषाद्री की टिप्पणियों से क्षुब्ध है.

author-image
FE Hindi Desk
New Update
Chennai-based publisher and blogger Badri Seshadri

चेन्नई के पब्लिशर व ब्लॉगर बद्री शेषाद्री (Badri Seshadr). (Twitter/@BadriSeshadri)

चेन्नई के पब्लिशर व ब्लॉगर बद्री शेषाद्री (Badri Seshadri) को एक यूट्यूब चैनल को दिए इंटरव्यू के दौरान मणिपुर हिंसा को लेकर न्यापालिका के खिलाफ कथित टिप्पणियों के लिए शनिवार को गिरफ्तार कर लिया गया. वकील कविअरासू (Kaviarasu) की शिकायत के आधार पर पेरंबलूर जिले की पुलिस (Perambalur district police) ने शनिवार सुबह पब्लिशर यानी प्रकाशक को गिरफ्तार किया. शिकायतकर्ता कुन्नम जिले का रहने वाला है.

प्रकाशक पर इन धाराओं में मामला दर्ज

वकील कविअरासू ने अपनी शिकायत में कहा है कि वह 22 जुलाई को एक यूट्यूब चैनल को दिए इंटरव्यू में न्यायपालिका के खिलाफ पब्लिशर बद्री शेषाद्री की टिप्पणियों से क्षुब्ध है. पुलिस ने शेषाद्री के खिलाफ भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 153 (दंगे भड़काने के इरादे से उकसाना), 153 ए (1) (ए) (समूहों के बीच शब्दों के जरिये शत्रुता को बढ़ावा देना) और 505 (1) (बी) (जनता में भय पैदा करना) के तहत मामला दर्ज किया है. 

Advertisment

Also Read: Upcoming Tata SUVs in 2023: पंच CNG से सफारी फेसलिफ्ट तक, इस साल बाजार में आने वाली टाटा मोटर्स के गाड़ियों की लिस्ट

बद्री शेषाद्री की गिरफ्तारी पर तमिलनाडु बीजेपी ने की निंदा

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की प्रदेश इकाई के प्रमुख के अन्नामलाई ( BJP Tamilnadu Chief K Annamalai) ने बद्री शेषाद्री की गिरफ्तारी की निंदा की. उन्होंने सत्तारूढ़ द्रमुख मुनेत्र कषगम (द्रमुक यानी डीएमके-DMK) पर आम आदमी द्वारा व्यक्त किए गए विचारों से निपट नहीं पाने पर गिरफ्तारी का हथकंडा अपनाने का आरोप लगाया. राज्य बीजेपी चीफ अन्नामलाई ने ट्वीट के जरिए कहा कि क्या सत्तारूढ़ डीएमके का प्रतिशोधात्मक एजेंडा ( vindictive agenda) चलाना तमिलनाडु पुलिस की जिम्मेदारी है?

विपक्षी गठबंधन ‘INDIA’ के सांसद मणिपुर हुए रवाना

विपक्षी गठबंधन ‘इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इन्क्लूसिव अलायंस’ (इंडिया-INDIA) के घटक दलों का एक प्रतिनिधिमंडल मणिपुर में जमीनी हकीकत का आकलन करने के लिए हिंसा प्रभावित राज्य के दो दिवसीय दौरे पर शनिवार को रवाना हुए. सांसद दिल्ली से एक कमर्शियल विमान के जरिए मणिपुर रवाना हुए. लोकसभा में कांग्रेस के नेता अधीर रंजन चौधरी ने रवाना होने से पहले मीडियाकर्मियों से कहा कि वह मणिपुर में अधिक से अधिक राहत शिविरों का दौरा करना चाहते हैं और हिंसा से प्रभावित हुए लोगों से बात करना चाहते हैं.

Tamil Nadu Manipur