scorecardresearch

Manipur Violence : मणिपुर के हालात संभालना किसकी जिम्मेदारी, हिंसा पर हो रही है सियासत या वाजिब हैं विपक्ष के सवाल?

Opposition attacks Modi Govt over Manipur Violence: मणिपुर में एक महीने से ज्यादा वक्त से जारी हिंसा के मुद्दे पर विपक्ष मोदी सरकार को कटघरे में खड़ा कर रहा है. एक केंद्रीय मंत्री के ताजा बयान ने इन हमलों को और धार दे दी है.

Opposition attacks Modi Govt over Manipur Violence: मणिपुर में एक महीने से ज्यादा वक्त से जारी हिंसा के मुद्दे पर विपक्ष मोदी सरकार को कटघरे में खड़ा कर रहा है. एक केंद्रीय मंत्री के ताजा बयान ने इन हमलों को और धार दे दी है.

author-image
Viplav Rahi
New Update
Manipur Violence, मणिपुर में हिंसा, Manipur is Burning, मणिपुर जल रहा है

Manipur Violence : इंफाल में दंगाइयों की आगजनी का शिकार हुए दो घरों की तस्वीर, पीटीआई के मुताबिक गुरुवार को आगजनी की यह वारदात दो समुदायों के बीच जारी हिंसा में बदले की कार्रवाई के तौर पर की गई थी. (PTI Photo : Jun 15, 2023)

Manipur Violence, Opposition attacks Modi Govt : देश के उत्तर पूर्वी राज्य मणिपुर में एक महीने से ज्यादा वक्त से जारी हिंसा थमने का नाम नहीं ले रही है. हद तो तब हो गई जब राजधानी इंफाल में मोदी सरकार के मंत्री आरके रंजन सिंह के घर पर करीब एक हजार लोगों की भीड़ ने हमला कर दिया. इतना ही नहीं, राज्य की एक कैबिनेट मंत्री के सरकारी आवास को भी जला दिया गया. इन हमलों और आगजनी से पता चलता है कि हालात वाकई बेकाबू होते जा रहे हैं. ऐसे में शुक्रवार को जब केंद्रीय मंत्री आरके रंजन सिंह ने खुद कह दिया कि मणिपुर में कानून व्यवस्था पूरी तरह फेल हो गई है और राज्य सरकार हालात पर काबू नहीं कर पा रही है, तो भला विपक्ष पीछे कैसे रहता. कांग्रेस ने तो इस मसले पर मोदी सरकार पर चौतरफा हमला ही बोल दिया है.

मोदी ने मणिपुर को अपने हाल पर छोड़ा : कांग्रेस

कांग्रेस ने मणिपुर में हिंसा के मुद्दे को लेकर सीधे पीएम मोदी पर ही हमला बोल दिया है. पार्टी की राष्ट्रीय प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने कहा, "मण‍िपुर जल रहा है. 40 दिन से ज्‍यादा हो गए, 103 लोगों की मौत और 60 हजार से ज्‍यादा लोग विस्थापित हैं. वोट के लिए मणिपुर से अपनत्व दिखाने वाले PM मोदी ने मणिपुर को अपने हाल पर छोड़ दिया है. सुप्रिया श्रीनेत ने ट्विटर पर अपने बयान के साथ ही एक वीडियो भी जारी किया है, जिसमें पीएम मोदी के एक पुराने भाषण को सुनाते हुए तीखा हमला किया गया है.

Advertisment

कांग्रेस ने ताबड़तोड़ किए कई ट्वीट

सुप्रिया श्रीनेत के इस बयान के अलावा भी कांग्रेस ने मणिपुर के मुद्दे पर एक के बाद एक कई ट्वीट करके मोदी सरकार को घेरा है. इन ट्वीट्स में कांग्रेस ने कहीं लिखा, "मणिपुर जल रहा है, PM मोदी चुप हैं" तो कहीं "मणिपुर पर नहीं, '𝗠𝗢𝗡𝗘𝗬'𝗣𝗨𝗥 पर ध्यान है" का तंज कस दिया. एक ट्वीट में कांग्रेस ने "𝗧𝗵𝗲 𝗣𝗿𝗶𝗺𝗲 𝗠𝗶𝗻𝗶𝘀𝘁𝗲𝗿 𝗜𝘀 𝗠𝗶𝘀𝘀𝗶𝗻𝗴!" लिखकर पीएम मोदी को लापता तक बता दिया. कांग्रेस ने एक पोस्टर के जरिए यह आरोप भी लगाया कि "मणिपुर को संभालना पीएम की प्राथमिकता में ही नहीं है"

Also read : मणिपुर में कानून व्यवस्था पूरी तरह फेल, केंद्रीय मंत्री ने अपनी ही सरकार के बारे में क्यों दिया ये बयान?

केंद्रीय बलों के बावजूद बिगड़ रहे हालात : ममता बनर्जी

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और टीएमसी प्रमुख ममता बनर्जी ने भी मणिपुर के मुद्दे पर मोदी सरकार को घेरने की कोशिश की है. पश्चिम बंगाल में पंचायत चुनाव की प्रक्रिया के दौरान हिंसा के मसले पर बीजेपी के हमलों का सामना कर रही ममता ने केंद्रीय बलों की तैनाती के बावजूद बिगड़ते हालात पर सवाल उठाते हुए कहा कि "मणिपुर में भी सेंट्रल फोर्स तैनात है लेकिन वहां क्या हुआ? मंत्री का घर जला दिया गया. 150 लोगों की हत्या हुई, आपकी सेंट्रल फोर्स ने क्या किया? 2013 के चुनाव में भी सेंट्रल फोर्स तैनात थी, 39 लोगों की हत्या हुई, 2003 के चुनाव में सीपीएम के ज़माने में 70 लोगों की हत्या हुई थी."

Also read : साक्षी मलिक का आरोप, नाबालिग के परिवार पर था शिकायत वापस लेने का भारी दबाव, आगे की लड़ाई जल्द होगी शुरू

मणिपुर में हालात संभालना किसकी जिम्मेदारी?

मणिपुर के मसले पर विपक्ष के इन बयानों को महज सियासत बताकर खारिज नहीं किया जा सकता. खासकर तब जब एक केंद्रीय मंत्री भी ये कहने को मजबूर हैं कि मणिपुर में कानून व्यवस्था पूरी तरह फेल हो गई है और राज्य सरकार हालात को संभाल नहीं पा रही है. अगर उनकी बात सही है, तो मणिपुर जैसे सीमावर्ती राज्य के बिगड़ते माहौल को पटरी पर लाना क्या इस वक्त केंद्र सरकार के शीर्ष नेतृत्व की सबसे बड़ी प्राथमिकता नहीं होनी चाहिए?

Congress Narendra Modi Manipur Amit Shah Mamata Banerjee