/financial-express-hindi/media/post_banners/ePISelGHrORip36KTPfF.jpg)
"यूपी में का बा?" गीत के जरिये सोशल मिडिया पर फेम पाने वाली लोकगायिका नेहा सिंह राठौर के समर्थन में भी मनीष सिसोदिया ने ट्वीट किया है.
Manish Sisodia clarified on the allegations of espionage: दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया मुश्किलें खत्म होने का नाम नहीं ले रही हैं. पहले दिल्ली आबकारी मामले में फंसने के बाद अब उनके कथित रूप से जासूसी करने का आरोप लगा है, जिसपर केंद्रीय गृह मंत्रालय (Home Ministry) ने दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) पर भ्रष्टाचार निरोधक कानून के तहत मुकदमा चलाने की मंजूरी दे दी है. अब इस मामले पर मनीष सिसोदिया का भी बयान सामने आ रहा है. उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी जितनी अधिक बढ़ेगी, उसके नेताओं के खिलाफ उतने ही अधिक मामले दायर किये जायेंगे.
प्रतिद्वंद्वी पर मुकदमा दायर करना कायरता की निशानी: मनीष सिसोदिया
मनीष सिसोदिया के ऊपर आरोप है कि भ्रष्टाचार की जांच के लिए दिल्ली सरकार द्वारा बनाई गई फीडबैक यूनिट (एफबीयू) ने कथित तौर पर “राजनीतिक खुफिया जानकारी” एकत्र की, जिसपर गृह मंत्रालय ने तत्काल प्रभाव से एक्शन लिया है. दिल्ली के उपराज्यपाल के प्रधान सचिव को भेजे पत्र में गृह मंत्रालय ने कहा कि सिसोदिया के खिलाफ भ्रष्टाचार निरोधक अधिनियम, 1988 की धारा 17 के तहत मुकदमा चलाने की मंजूरी दी गई है. दूसरी तरफ मनीष सिसोदिया ने एक ट्वीट में कहा, "प्रतिद्वंद्वी पर मुकदमा दायर करना एक कमजोर और कायर व्यक्ति की निशानी है. आप जितनी बढ़ेगी, हमारे खिलाफ उतने ही मुकदमे दर्ज होंगे."
आम आदमी पार्टी का क्या है कहना?
मनीष सिसोदिया के ऊपर लगे आरोपों पर आम आदमी पार्टी ने भी जवाब दिया है. आम आदमी पार्टी ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर एक ट्वीट कर लिखा है कि BJP फर्जी मामलों के जरिये मनीष सिसोदिया जी के पीछे पड़ गई है. अडानी ने लाखों करोड़ों का घोटाला किया लेकिन एक भी FIR नहीं की. ये सब इसलिए हो रहा है क्योंकि बीजेपी, केजरीवाल और आप से डर गई है. 2015 के किसी मामले में 2023 में FIR होती है तो ये साफ है कि यह फेक मामला है.
लोकगायिका की आवाज से इतना डर गई बीजेपी
"यूपी में का बा?" गीत के जरिये सोशल मिडिया पर फेम पाने वाली लोक-गायिका नेहा सिंह राठौर के समर्थन में भी मनीष सिसोदिया ने ट्वीट किया है. दरअसल कानपुर पुलिस (Kanpur Police) ने नेहा सिंह राठौर एक नोटिस थमाया है, जिसमें आरोप लगाया गया है कि उन्होंने 'का बा सीजन-2' गीत के जरिए समाज में वैमनस्य फैलाने का काम किया है. मनीष सिसोदिया ने इस मुद्दे पर ट्वीट करते हुए कहा कि अपने लोकगीतों के जरिए सत्ता से बेबाक सवाल पूछने वाली लोकप्रिय गायिका नेहा सिंह राठौर ने जब गाया कि "यूपी में का बा?" तो बीजेपी सरकार ने उनके घर पुलिस के हाथों नोटिस भिजवा दिया...। एक लोकगायिका की आवाज से इतना डर गई बीजेपी? शर्मनाक। बेहद शर्मनाक है ये.