scorecardresearch

मन की बात कार्यक्रम में पीएम मोदी का एलान, पटेल जयंती पर 'मेरा युवा भारत' होगा लॉन्च, इंदिरा गांधी को दी श्रद्धांजलि

Mera Yuva Bharat: 31 अक्टूबर सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती के मौके पर ‘मेरा युवा भारत’ संस्था की नींव रखी जाएगी.

Mera Yuva Bharat: 31 अक्टूबर सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती के मौके पर ‘मेरा युवा भारत’ संस्था की नींव रखी जाएगी.

author-image
FE Hindi Desk
New Update
PM Modi | Narendra Modi | PM Narendra Modi | Mera Yuva Bharat

Man Ki Baat: ‘मेरा युवा भारत’ संस्था राष्ट्र निर्माण से जुड़ी तमाम योजनाओं में देश के युवाओं को सक्रिय भागीदारी निभाने का अवसर प्रदान करेगा. (Photo: Social media)

Mann Ki Baat 106th edition: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Narendra Modi) ने 31 अक्टूबर सरदार पटेल की जयंती पर ‘मेरा युवा भारत’ संगठन की नींव रखे जाने की घोषणा की. ये सस्था राष्ट्र निर्माण से जुड़ी विभिन्न योजनाओं में देश क युवाओं को सक्रिय भागीदारी निभाने का मौका देगा. आकाशवाणी पर प्रसारित मंथली 'मन की बात' कार्यक्रम के 106वें एपिसोड में पीएम मोदी ने उसी दिन (31 अक्टूबर) इंदिरा गांधी की पुण्यतिथि से पहले उन्हें श्रद्धांजलि दी.

पीएम मोदी ने लोगों से की स्थानीय प्रोडक्ट खरीदने की अपील

मंथली रेडियो शो में देशवासियों से अपने विचार साझा करते हुए पीएम मोदी ने पिछले कुछ वर्षों में खादी से जुड़े उत्पादों की बिक्री में हुए इजाफे का हवाला दिया. उन्होंने देशवासियों से एक बार फिर अधिक से अधिक स्थानीय उत्पादों को खरीदने की अपील की और ‘आत्मनिर्भर भारत’ के संकल्प को पूरा करने का आह्वान किया. 

Advertisment

Also Read: FPI Out Flow: अक्टूबर में अबतक विदेशी निवेशकों ने बेचे 20,300 करोड़ के शेयर, बॉन्ड मार्केट में डाले 6,080 करोड़

प्रधानमंत्री ने इस महीने की शुरुआत में गांधी जयंती के अवसर पर दिल्ली के कनॉट प्लेस स्थित खादी भंडार में एक ही दिन में डेढ़ करोड़ रुपये से ज्यादा की बिक्री का उल्लेख करते हुए कहा, ‘‘10 साल पहले देश में जहां खादी उत्पादों की बिक्री बड़ी मुश्किल से 30 हजार करोड़ रुपये से भी कम की थी, आज यह बढ़कर सवा लाख करोड़ रुपये के आसपास पहुंच गई है.’’ उन्होंने कहा कि खादी की बिक्री बढ़ने का मतलब है इसका फायदा शहर से लेकर गांव तक में अलग-अलग लोगों तक पहुंचता है. पीएम मोदी ने कहा कि इस बिक्री का लाभ बुनकरों, हस्तशिल्प कारीगरों, किसानों, आयुर्वेदिक पौधे लगाने वालों और कुटीर उद्योगों को मिलता है. 

पीएम मोदी ने 'लोकल फॉर वोकल' का किया जिक्र

प्रधानमंत्री ने इसे ‘वोकल फोर लोकल’ अभियान की ‘ताकत’ बताते हुए देशवासियों से आग्रह किया वे जब भी पर्यटन या तीर्थटन पर जाएं, तो वहां के स्थानीय उत्पादों को जरूर खरीदें. उन्होंने लोगों से अपनी यात्रा के कुल बजट के कुछ हिस्से को स्थानीय उत्पादों की खरीदारी के लिए रखने का आग्रह किया. आगामी त्योहारों का उल्लेख करते हुए मोदी ने लोगों से अपनी खरीदारी में स्थानीय उत्पादों को प्राथमिकता देने का आह्वान किया और कहा कि दृष्टि केवल छोटे दुकानदारों और रेहड़ी-पटरी से सामान लेने तक सीमित नहीं है.

उन्होंने कहा, ‘‘आज भारत दुनिया में विनिर्माण का बड़ा केंद्र बन रहा है. कई बड़े ब्रांड यहीं पर अपने उत्पाद तैयार कर रहे हैं. अगर हम उन उत्पादों को अपनाते हैं, तो ‘मेक इन इंडिया’ को बढ़ावा मिलता है और यह भी ‘लोकल’ के लिए ‘वोकल’ ही होना होता है.’’ प्रधानमंत्री ने ऐसे उत्पादों को खरीदते समय डिजिटल लेन-देन का उपयोग करने का अनुरोध किया. उन्होंने कहा, ‘‘जब आप भारत में बने, भारतीयों द्वारा बनाए गए उत्पादों से अपनी दिवाली रोशन करेंगे और अपने परिवार की हर छोटी-मोटी आवश्यकता लोकल से पूरी करेंगे, तो त्योहार की जगमगाहट ज्यादा बढ़ेगी. साथ ही स्थानीय लोगों का जीवन शानदार बनेगा.

इससे भारत भी आत्मनिर्भर बनेगा.’’ सरदार पटेल की जयंती का उल्लेख करते हुए मोदी ने कहा कि इस अवसर पर 31 अक्टूबर को गुजरात में ‘स्टैचू ऑफ यूनिटी’ पर एकता दिवस से जुड़ा मुख्य समारोह होता है, लेकिन इस बार इसके अलावा दिल्ली में कर्तव्य पथ पर बहुत ही विशेष कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा. उन्होंने कहा कि इस दिन न सिर्फ अमृत कलश यात्रा का, बल्कि पिछले ढाई साल से चल रहे आजादी के अमृत महोत्सव का भी समापन होगा. मोदी ने कहा कि 31 अक्टूबर को ही एक बहुत बड़े राष्ट्रव्यापी संगठन की नींव रखी जा रही है और इस संगठन का नाम होगा 'मेरा युवा भारत.' उन्होंने कहा कि यह संगठन भारत के युवाओं को राष्ट्र निर्माण से जुड़ी विभिन्न योजनाओं में सक्रिय भूमिका निभाने का अवसर देगा.

Narendra Modi