scorecardresearch

Mann ki Baat में PM मोदी- कृषि सुधारों ने खोले किसानों की तरक्की के नए दरवाजे

यह मन की बात का 71वां एडिशन था.

यह मन की बात का 71वां एडिशन था.

author-image
FE Online
New Update
Mann ki Baat 71st edition, prime minister narendra modi, mann ki baat radio programme, pm modi

Prime Minister Narendra Modi

Mann ki Baat: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज एक बार फिर मन की बात रेडियो प्रोग्राम के जरिए देशवासियों से जुड़े. यह मन की बात का 71वां एडिशन था. अपने संबोधन की शुरुआत पीएम मोदी ने एक खुशखबरी देकर की. पीएम मोदी ने कहा कि हर भारतीय को यह जानकर गर्व होगा कि देवी अन्नपूर्णा की एक बहुत पुरानी प्रतिमा कनाडा से वापस भारत आ रही है. यह प्रतिमा लगभग 100 साल पहले 1913 के करीब वाराणसी के एक मंदिर से चुराकर देश से बाहर भेज दी गयी थी.

पीएम ने कहा कि माता अन्नपूर्णा का काशी से बहुत ही विशेष संबंध है, उनकी प्रतिमा का वापस आना हम सभी के लिए सुखद है. हमारी विरासत की अनेक अनमोल धरोहरें अंतर्राष्ट्रीय गिरोहों का शिकार होती रही हैं, अब इन पर सख्ती तो लगाई जा रही है, इनकी वापसी के लिए भारत ने अपने प्रयास भी बढ़ाए हैं.

Advertisment

कृषि सुधारों ने खोले तरक्की के नए दरवाजे

नए कृषि कानूनों पर बात करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि बीते दिनों में हुए कृषि सुधारों ने किसानों के लिए तरक्की के नए दरवाजे खोले हैं. काफी ​विचार-विमर्श के बाद संसद ने कृषि सुधारों को कानूनों का रूप दिया. इन सुधारों से न सिर्फ किसानों के अनेक बन्धन समाप्त हुये हैं, बल्कि इनसे उन्हें नए अधिकार मिले हैं, जिनसे उन्हें फायदा हो रहा है. इन अधिकारों ने बहुत ही कम समय में, किसानों की परेशानियों को कम करना शुरू कर दिया है. इन कानूनों की सही जानकारी होना और भ्रम दूर होना जरूरी है ताकि किसान उनका पूरी तरह फायदा ले सकें.

कोरोना का लगभग एक साल

पीएम मोदी ने कहा कि दुनिया में कोरोनावायरस का पहला केस सामने आए लगभग एक साल हो रहा है. इस एक साल में पूरी दुनिया ने कई उतार-चढ़ाव देखे. अब वैक्सीन आने को लेकर चर्चा गर्म है लेकिन हमें अभी भी एहतियात बरतना जरूरी है. हमें भूलना नहीं है कि कोविड19 अभी भी ​बरकरार है और लापरवाही नुकसानदायक है.

Mann Ki Baat Narendra Modi