scorecardresearch

Rules Change From Today: LPG 115.50 रुपये तक सस्‍ता, बिजली का बिल महंगा, 1 नवंबर से हो रहे हैं ये अहम बदलाव

दिल्ली में बिजली के बिल पर हर महीने मिलने वाली 200 यूनिट की सब्सिडी आज से बंंद हो गई है. अब लोगों को हर महीने ज्यादा बिल का भुगतान करना होगा.

दिल्ली में बिजली के बिल पर हर महीने मिलने वाली 200 यूनिट की सब्सिडी आज से बंंद हो गई है. अब लोगों को हर महीने ज्यादा बिल का भुगतान करना होगा.

author-image
FE Hindi Desk
एडिट
New Update
Rules, changing, LPG, electricity bill, Insurance,

पेट्रोलियम कंपनियों ने 19kg वजन वाले कमर्शियल सिलेंडर की कीमत में 115 रुपये तक की कटौती की है.

New Rules: अक्टूबर के साथ ही देश में फेस्टिव सीजन का भी समापन हो गया है. आज यानी 1 नवबंर से देश में रोजमर्रा की चीजों से जुड़े कुछ नियमों में बड़े बदलाव किये गए हैं. ये बदलाव आप के घर के बजट पर सीधे असर डाल सकते हैं. बिजली बिल और गैस सिलेंडर समेत कुछ चीजों से जुड़े नियमों में सरकार ने बड़े बदलाव किये हैं. आज हम आपको 5 ऐसे नियमों के बारे में बता रहे हैं, जो आपकी रोजाना की लाइफ को प्रभावित करेंगे.

टाटा ग्रुप का ये शेयर करा सकता है नुकसान, कमजोर नतीजों से ब्रोकरेज ने रेटिंग और टारगेट घटाए

Advertisment
  1. पेट्रोलियम कंपनियों ने 19kg वजन वाले कमर्शियल सिलेंडर की कीमत में 115.50 रुपये तक की कटौती की गई है. हालांकि रसोई गैस की कीमत में किसी भी प्रकार की राहत नहीं दी गई है. देश में पेट्रोलियम कंपनियां हर महीने की 1 तारीख को LPG गैस की कीमतें तय करती हैं. 
  1. दिल्ली में बिजली के बिल पर मिलने वाली सब्सिडी आज से बंंद हो गई है. हाल ही में दिल्ली सरकार ने हर महीने दी जा रही 200 यूनिट फ्री बिजली को वापस लेने का एलान किया था. हालांकि सरकार ने फ्री बिजली की मांग करने वाले लोगों को 31 अक्टूबर तक अपना रजिस्ट्रेशन करने को कहा था. 
  1. आज से रसोई गैस सिलेंडर की डिलीवरी से जुड़ा नियम बदल गया है. अब बुकिंग के साथ ही आपको सिलेंडर की डिलीवरी लेते समय रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर की जरूरत पड़ेगी, क्योंकि अब गैस सिलेंडर की बुकिंग करने पर कंपनी द्वारा आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर OTP (वन टाइम पासपर्ड) भेजा जाएगा, जो सिलेंडर की डिलीवरी के समय आपको बताना होगा.

Airtel, L&T, Adani Ports, Tata Steel जैसे शेयरों में रहेगा एक्‍शन, इंट्राडे में करा सकते हैं मुनाफा

  1. IRDAI ने आज से सभी प्रकार के इंश्योरेंस लेने पर KYC को अनिवार्य कर दिया है. मौजूदा वक्त में लाइफ इंश्योरेंस को छोड़कर अन्य बीमा पॉलिसी लेते समय KYC देनी होती थी, जो अनिवार्य नहीं थी. हालांकि आज से सभी तरह की इंश्योरेंस पॉलिसी के लिए ग्राहकों को केवाईसी कराना अनिवार्य हैं.
  1. रेलवे द्वारा आज राजधानी समेत ट्रेनों के टाइम टेबल में बदलाव किया गया है. इनमें 13,000 ट्रेनों और 7,000 मालगाड़ियां शामिल हैं. इससे पहले कोविड के दौरान देश में कई गाड़ियों और मालगाडियों के रूट और टाइम टेबल में बदलाव किये गये थे.
Lpg Cylinders State Electricity Board Lpg Lpg Price