/financial-express-hindi/media/post_banners/xSyh1BRzOjSNUGUIiAH1.jpg)
रविवार को राहत देने के बाद तेल कंपनियों ने एक बार फिर आज सोमवार को पेट्रोल और डीजल की कीमतें बढ़ा दी है.
Petrol-Diesel Price Today: रविवार को राहत देने के बाद तेल कंपनियों ने एक बार फिर आज सोमवार को पेट्रोल और डीजल की कीमतें बढ़ा दी है. मई महीने के आखिरी दिन तेल कंपनियों ने पेट्रोल-डीजल में 25-30 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी की है. हालांकि कुछ स्थानों पर जैसे कि राजस्थान के गंगानगर में आज तेल थोड़ा सस्ता हुआ है. इस महीने अब तक तेल कंपनियों ने 16 बार तेल के दाम बढ़ाए हैं और 2 मई को 5 राज्यों/यूनियन टेरिटरी के चुनाव नतीजे घोषित होने के बाद 4 मई को तेल महंगा हुआ था और तब से यह 16 बार महंगा हो चुका है. राजधानी दिल्ली की बात करें तो मई में पेट्रोल प्रति लीटर 3.83 रुपये और डीजल 4.42 रुपये महंगा हो चुका है. वहीं कुछ स्थानों पर जैसे कि मुंबई, भोपाल और गंगानगर में पेट्रोल 100 रुपये प्रति लीटर से अधिक भाव पर बिक रहा है.
प्रमुख शहरों में आज पेट्रोल-डीजल के भाव
शहर - पेट्रोल भाव (बढ़ोतरी) (रुपये) - डीजल भाव (बढ़ोतरी) (रुपये)
दिल्ली - 94.23 (+0.29) - 85.15 (+0.26)
मुंबई - 100.47 (+0.28) - 92.45 (+0.28)
कोलकाता - 94.25 (+0.28) - 88.00 (+0.26)
चेन्नई - 95.76 (+0.25) - 89.90 (0.25)
गंगानगर - 104.78 (-0.09) - 97.65 (-0.08)
भोपाल - 102.34 (+0.30) - 93.65 (0.28)
महंगे तेल के चलते विपक्ष के निशाने पर केंद्र सरकार
पेट्रोल और डीजल की महंगी कीमतों के चलते केंद्र सरकार विपक्ष के निशाने पर है. कुछ दिनों पहले विपक्ष की प्रमुख पार्टी कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने ट्वीट कर सरकार पर निशाना साधा था कि मोदी सरकार ने GST व पेट्रोल डीज़ल खाद के दाम, मोदी मित्रों की आय व अन्नदाता पर महामारी में भी अत्याचार बढ़ाया और कृषि सब्सिडी, किसान की आय व केंद्र सरकार की गरिमा घटाई है. वहीं शिवसेना ने अपने मुखपत्र 'सामना' में प्रकाशित संपादकीय में कुछ दिनों पहले सरकार पर निशाना साधते हुए लिखा था कि 'मौजूदा शासक चुनाव में जीतने के लिए किसी भी हद तक जा सकते हैं. तेल लगातार महंगा हो रहा था लेकिन चुनावों के दौरान यह सस्ता हो गया और अब चुनाव बीतने के बाद इसे फिर महंगा कर दिया गया. संभवत: चुनाव के दौरान कीमतें घटाने से खाली हुई तिजोरी को सरकार भरना चाहती है.' शिवसेना ने तंज कसा था कि इससे पहले बिहार विधानसभा चुनाव, दिल्ली विधानसभा चुनाव और कर्नाटक विधानसभा चुनाव के दौरान भी इसकी कीमतें चमात्कारिक रूप से स्थिर थीं.
कैसे चेक करें अपने शहर का रेट
देश की तीनों ऑयल मार्केटिंग कंपनी HPCL, BPCL और IOC आप सुबह 6 बजे के बाद पेट्रोल-डीज़ल के नए रेट जारी करती है. नए रेट्स के लिए आप वेबसाइट पर जाकर जानकारी हासिल कर सकते हैं. वहीं, मोबाइल फोन पर SMS के जरिए भी रेट चेक कर सकते है. आप 92249 92249 नंबर पर SMS भेजकर भी पेट्रोल-डीजल के भाव के बारे में पता कर सकते हैं.
आपको RSP<स्पेस> पेट्रोल पंप डीलर का कोड लिखकर 92249 92249 पर भेजना पड़ेगा. अगर आप दिल्ली में हैं और मैसेज के जरिये पेट्रोल-डीजल का भाव जानना चाहते हैं तो आपको RSP 102072 लिखकर 92249 92249 पर भेजना होगा.