/financial-express-hindi/media/post_banners/oDsEThR2GuHaH2jYcJGr.jpg)
Finance Minister Nirmala Sitharaman had recently said "interests of workers of banks which are likely to be privatised will absolutely be protected whether their salaries or scale or pension all will be taken care of".
May Bank Holiday List 2021: कोरोना वायरस महामारी (Coronavirus Pandemic) की दूसरी लहर से बचने के लिए लोग अपने घरों से बाहर निकलने से बच रहे हैं. आजकल बैंकों द्वारा लोगों को इंटरनेट बैंकिंग के माध्यम का इस्तेमाल करने को प्रोत्साहित किया जा रहा है. फिर भी बैंक से जुड़े कुछ कामकाज करने के लिए अपनी बैंक की नजदीकी शाखा में जाना जरूरी हो सकता है. लेकिन बैंक जाने से पहले यह जान लेना जरूरी है कि किन तारीखों पर बैंक की छुट्टी है यानी बैंक बंद रहेंगे. आइए जानते हैं कि शनिवार से शुरू हुए इस मई के महीने में कौन-से दिन बैंक बंद रहेंगे.
इन तारीखों पर बंद रहेंगे बैंक
1 मई- महाराष्ट्र दिन/ मे डे (लेबर डे) (बेलापुर, बेंगलुरू, चैन्नई, गुवाहाटी, हैदराबाद, इम्फाल, कोच्चि, कोलकाता, मुंबई, नागपुर, पणजी, पटना, तिरुवनंतपुरम)
2 मई- रविवार (सभी जगह)
7 मई- Jumat-ul-Vida (जम्मू, श्रीनगर)
8 मई- दूसरा शनिवार (सभी जगह)
9 मई- रविवार (सभी जगह)
13 मई- रमजान ईद (ईद-उल-फितर) (बेलापुर, जम्मू, कोच्चि, मुंबई, नागपुर, श्रीनगर, तिरुवनंतपुरम)
14 मई- भगवान श्री परशुराम जयंती/ रमजान ईद (ईद-उल-फितर)/ Basava जयंती/ अक्षय तृतीया (बेलापुर, जम्मू, कोच्चि, मुंबई, नागपुर, श्रीनगर, तिरुवनंतपुरम को छोड़कर बाकी सभी जगह)
16 मई- रविवार (सभी जगह)
22 मई- चौथा शनिवार (सभी जगह)
23 मई- रविवार (सभी जगह)
26 मई- बुद्ध पुर्णिमा (अगरतला, बेलापुर, भोपाल, चंडीगढ़, देहरादून, जम्मू, कानपुर, कोलकाता, लखनऊ, मुंबई, नागपुर, नई दिल्ली, रायपुर, रांची, शिमला, श्रीनगर)
30 मई- रविवार (सभी जगह)
Indian Railway News: 1 जून तक नहीं चलेंगी ये ट्रेनें, सफर से पहले चेक करे लें पूरी लिस्ट
जरूरी काम निपटा लें
बैंकों में मई महीने में होने वाली छुट्टियों को ध्यान में रखते हुए आपको बैंकिंग संबंधी काम पहले ही निपटा लेने चाहिए. इस महीने कई दिन बैंकों में लगातार दो दिन की छुट्टियां पड़ रही हैं. जैसे कि 8 और 9 मई को छुट्टी है. इसी तरह कई जगह 13 और 14 मई को लगातार दो दिन बैंक बंद रहेंगे. इसके बाद 22 और 23 मई की भी छुट्टी है. ऐसे में कैश, डिपॉजिट, निकासी संबंधी जरूरतों को ध्यान में रखते हुए इन्हें पहले ही पूरा कर लेना चाहिए.
(नोट: यह जानकारी रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) की वेबसाइट से ली गई है.)