scorecardresearch

BSP not to join NDA or INDIA: मायावती का लोकसभा, विधानसभा चुनाव अकेले लड़ने का एलान; एनडीए और ‘इंडिया’ दोनों पर साधा निशाना

Mayawati attacks NDA and INDIA: मायावती ने एनडीए और ‘इंडिया’ दोनों को जातिवादी, सांप्रदायिक और गरीब विरोधी बताया, सभी विधानसभा और लोकसभा चुनाव अकेले ही लड़ेगी BSP.

Mayawati attacks NDA and INDIA: मायावती ने एनडीए और ‘इंडिया’ दोनों को जातिवादी, सांप्रदायिक और गरीब विरोधी बताया, सभी विधानसभा और लोकसभा चुनाव अकेले ही लड़ेगी BSP.

author-image
FE Hindi Desk
New Update
Mayawati, BSP, BJP, NDA, INDIA, microblogging site X, INDIA alliance Mumbai meeting, 2024 Lok Sabha elections, Imran Masood, former Saharanpur MLA, Congress, Indian National Developmental Inclusive Alliance (INDIA), 26-party opposition alliance, बीएसपी, बहुजन समाज पार्टी, एनडीए, इंडिया, मायावती, बीजेपी, कांग्रेस, इंडिया गठबंधन, विपक्षी गठबंधन

Mayawati attacks NDA and INDIA: बीएसपी प्रमुख मायावती ने कहा है कि उनकी पार्टी बीजेपी की अगुवाई वाले एनडीए और 26 विपक्षी दलों के गठबंधन 'इंडिया' में से किसी के साथ भी गठजोड़ नहीं करेगी. (Photo : ANI)

Mayawati says BSP will not join NDA or INDIA alliance, to fight all elections alone: बहुजन समाज पार्टी (BSP) की प्रमुख मायावती ने कहा है कि उनकी पार्टी न तो 26 विपक्षी दलों के गठबंधन ‘इंडिया’ से हाथ मिलाएगी और न ही बीजेपी की अगुवाई वाले एनडीए से हाथ मिलाएगी. बीएसपी सुप्रीमो ने कहा कि उनकी पार्टी इस साल होने वाले सभी विधानसभा चुनाव और 2024 के लोकसभा चुनाव में अकेले ही मैदान में उतरेगी. मायावती ने ‘इंडिया’ और एनडीए, दोनों पर तीखा हमला करते हुए कहा कि इनमें शामिल ज्यादातर पार्टियां "गरीब विरोधी, जातिवादी, सांप्रदायिक, अमीरों की हितैषी और पूंजीवादी नीतियों का समर्थन करने वाली" हैं.

NDA और ‘INDIA’ दोनों गरीब-विरोधी, जातिवादी, सांप्रदायिक : मायावती

मायावती ने अपने इस रुख का एलान बुधवार को सोशल मीडिया के जरिए किया. एक्स (X) पर एक के बाद एक कई पोस्ट करते हुए मायावती ने लिखा, “एनडीए व इंडिया गठबंधन अधिकतर गरीब-विरोधी, जातिवादी, साम्प्रदायिक, धन्नासेठ-समर्थक व पूंजीवादी नीतियों वाली पार्टियां हैं, जिनकी नीतियों के विरुद्ध बीएसपी अनवरत संघर्षरत है. इसीलिए इनसे गठबंधन करके चुनाव लड़ने का सवाल ही पैदा नहीं होता.”

2007 की तरह अकेले चुनाव लडे़ंगे : मायावती

Advertisment

मायावती ने मीडिया से इस बारे में कोई फेक न्यूज नहीं फैलाने का अनुरोध करते हुए आगे लिखा, “बीएसपी, विरोधियों के जुगाड़/जोड़तोड़ से ज्यादा समाज के टूटे/बिखरे हुए करोड़ों उपेक्षितों को आपसी भाईचारा के आधार पर जोड़कर उनकेे गठबंधन से सन 2007 की तरह अकेले आगामी लोकसभा तथा चार राज्यों में विधानसभा का आमचुनाव लडे़गी. मीडिया बार-बार भ्रान्तियां न फैलाए.”

सभी पार्टियां बीएसपी से गठबंधन के लिए आतुर : मायावती

बीएसपी प्रमुख ने दावा किया कि सभी पार्टियां उनके साथ गठजोड़ करना चाहती हैं, लेकिन वे किसी से हाथ मिलाने वाली. उन्होंने X पर लिखा है, “वैसे तो बीएसपी से गठबंधन के लिए यहां सभी आतुर हैं, किन्तु ऐसा न करने पर विपक्ष द्वारा खिसयानी बिल्ली खंभा नोचे की तरह भाजपा से मिलीभगत का आरोप लगाया जाता है. इनसे मिल जाएं तो सेक्युलर न मिलें तो भाजपाई. यह घोर अनुचित है और अंगूर मिल जाए तो ठीक वरना अंगूर खट्टे हैं, की कहावत जैसा है.”

मुंबई में होने जा रही है INDIA की अगली बैठक

26 विपक्षी दलों के गठबंधन ‘इंडिया’ की बैठक 31 अगस्त और 1 सितंबर को मुंबई में होने जा रही है. इस बैठक में विपक्षी गठबंधन के संयोजक मंडल के सदस्यों के नाम और साझा न्यूनतम कार्यक्रम (Common Minimum Programme) बनाने के लिए समितियों के गठन का एलान भी किया जा सकता है. इसके अलावा इंडिया के प्रतीक चिह्न (Logo) का अनावरण भी मुंबई में किए जाने के आसार हैं. 2023 में देश के 5 राज्यों - राजस्थान, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, तेलंगाना और मिजोरम में विधानसभा चुनाव होने हैं, जबकि 2024 में अगला लोकसभा चुनाव कराया जाना है.

Also read : UP bus conductor death: रेलवे ट्रैक पर मिला यूपी के बस कंडक्टर का शव, यात्रियों के नमाज पढ़ने से जुड़े विवाद में गई थी नौकरी

मायावती ने इमरान मसूद पर भी साधा निशाना

बीएसपी से हाल ही में निकाले गए सहारनपुर के पूर्व विधायक इमरान मसूद पर भी मायावती ने निशाना साधा है. उन्होंने हाल ही में इमरान मसूद द्वारा कांग्रेस नेताओं - राहुल और प्रियंका गांधी की खुलकर तारीफ किए जाने पर भी सवाल उठाते हुए लिखा है, “बीएसपी से निकाले जाने पर सहारनपुर के पूर्व विधायक कांग्रेस व उस पार्टी के शीर्ष नेताओं की प्रशंसा में व्यस्त हैं, जिससे लोगों में यह सवाल स्वाभाविक है कि उन्होंने पहले यह पार्टी छोड़ी क्यों और फिर दूसरी पार्टी में गए ही क्यों? ऐसे लोगों पर जनता कैसे भरोसा करे?”

Also read : CG Assembly Election 2023: छत्तीसगढ़ में किसकी बनेगी सरकार? बीजेपी का खत्म होगा वनवास या कांग्रेस फिर गाड़ेगी झंडा

दरअसल, बहुजन समाज पार्टी ने पूर्व विधायक इमरान मसूद को हाल ही में पार्टी से निकाल दिया है. पिछले कई दिनों से सहारनपुर में ऐसी अटकलें लगाई जा रही थीं कि पश्चिमी यूपी के प्रभावशाली मुस्लिम नेता समझे जाने वाले इमरान मसूद बीएसपी छोड़कर कांग्रेस में जा सकते हैं. हाल के दिनों में उन्होंने एक टीवी चैनल को दिए इंटरव्यू में राहुल गांधी और प्रियंका गांधी की जमकर तारीफ की की थी.

Bahujan Samajwadi Party National Democratic Alliance Bjp Congress Mayawati Nda