/financial-express-hindi/media/post_banners/gdOuXDIdEHVbIxeWNbUo.jpg)
MBBS in Hindi : उत्तराखंड में भी अगले सेशन से मेडिकल की पढ़ाई हिंदी मीडियम में शुरू होगी. इसकी जानकारी स्टेट मेडिकल एजुकेशन मिनिस्टर धन सिंह रावत ने दी है. डॉक्टर धन सिंह रावत ने बताया कि उत्तराखंड में अगले सेशन से एमबीबीएस (MBBS) की पढ़ाई अंग्रेजी के अलावा हिंदी मीडियम से भी की जा सकेगी. हिंदी भाषा में मेडिकल की पढ़ाई शुरू करने वाला पहला राज्य मध्य प्रदेश है. उसके बाद इस तरह की पहल करने वाला दूसरा राज्य उत्तराखंड बन जाएगा. मेडिकल एजुकेशन मिनिस्टर रावत ने शुक्रवार को कहा कि केंद्र सरकार द्वारा हिंदी भाषा को विशेष महत्व दिए जाने को देखते हुए ये फैसला लिया गया है.
उत्तराखंड मेडिकल एजुकेशन डिपार्टमेंट ने इस संबंध में 4 सदस्यीय विशेषज्ञ समिति का गठन किया है. मंत्री धन सिंह रावत ने बताया कि हिंदी मीडियम में मेडिकल की पढ़ाई शुरू किए जाने की तैयारी करने के लिए बनाई गई नवगठित एक्सपर्ट कमेटी की अगुवाई श्रीनगर गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ सीएमएस रावत (Dr CMS Rawat) कर रहे हैं.
MBBS की पढ़ाई अब हिन्दी में भी शुरू, ऐसा करने वाला पहला राज्य बना मध्य प्रदेश
एमपी के MBBS हिंदी सिलेबस का पहले करेंगे अध्ययन
मेडिकल एजुकेशन मिनिस्टर के अनुसार प्रिंसिपल डॉ सीएमएस रावत के नेतृत्व वाली एक्सपर्ट कमेटी मध्य प्रदेश के सरकारी मेडिकल कॉलेजों में संचालित एमबीबीएस प्रोग्राम के हिंदी सिलेबस का अध्ययन करेगी और फिर उत्तराखंड के मेडिकल कॉलेजों के लिए MBBS के नए सिलेबस का ड्रॉफ्ट तैयार करेगी. मंत्री धन सिंह रावत ने कहा कि एक्सपर्ट कमेटी द्वारा हिंदी मीडियम में एमबीबीएस प्रोग्राम के लिए सुझाए गए ड्राफ्ट पर औपचारिकताएं पूरी करने के बाद अगले सेशन से राज्य के मेडिकल कालेजों में मेडिकल की पढ़ाई शुरू होगी.
हिंदी में MBBS की पढ़ाई शुरू करने वाला पहला राज्य है एमपी
बीते 16 अक्टूबर को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने मध्य प्रदेश सरकार की एक महत्वाकांक्षी परियोजना के तहत एमबीबीएस कोर्स के लिए हिंदी भाषा में तैयार कराए गए 3 सब्जेक्ट के टेक्स्टबुक्स का अनावरण किया था. उस दौरान गृह मंत्री ने कहा था कि एमबीबीएस (बैचलर ऑफ मेडिसिन एंड बैचलर ऑफ सर्जरी) कोर्स की पढ़ाई हिन्दी भाषा में शुरू करने वाला देश का पहला राज्य एमपी बन गया है.
(इनपुट : पीटीआई)