/financial-express-hindi/media/post_banners/KWriRGWasgjxYUfmWmSF.webp)
आरोपी अनिल चौहान अब तक 5,000 से ज्यादा कारों को चोरी कर बेच चुका है.
दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने एक ऐसे बदमाश को गिरफ्तार किया है, जिसे सुपर चोर कहा जाए तो गलत नहीं होगा. हम इसे सुपर चोर इसलिए कह रहे हैं क्योंकि इसने 27 साल के दौरान अब तक 5 हजार से ज्यादा कारों को चोरी करके बेच दिया है. अनिल चौहान नाम के इस चोर के खिलाफ देश के अलग-अलग राज्यों में 181 आपराधिक मामले दर्ज हैं. इनमें 146 आपराधिक मामले तो अकेले राजधानी दिल्ली के रही अलग-अलग थानों में दर्ज हैं.
अनिल चौहान अपने गैंग के साथ मिलकर न सिर्फ देश भर में चोरियां करता था, बल्कि चोरी की कई कारों को वो नेपाल ले जाकर बेचता था. अनिल का गैंग राजधानी दिल्ली और उससे सटे नोएडा, गाजियाबाद, गुड़गांव, फरीदाबाद जैसे एनसीआर के इलाकों से कारों की चोरी करके उन्हें देश के पूर्वोत्तर राज्यों में बेचता था. इस सुपर चोर का आपराधिक नेटवर्क इतना मजबूत था कि ये चोरी की कारों को देश से बाहर बांग्लादेश और नेपाल तक ले जाकर बेच देता था. मूल रूप से असम के रहने वाले अनिल चौहान की तीन पत्नियां और 7 बच्चे हैं. 52 साल के अनिल का दिल्ली के पॉश इलाके खानपुर एक्सटेंशन में शानदार बंगला है. इसके साथ ही मुंबई समेत कई शहरों में इसकी करोड़ों की प्रॉपर्टी है. अनिल का गैंग कारों की चोरी के साथ ही साथ अवैध हथियारों और गैंडों के सींगों की तस्करी में भी शामिल रहा है.
दिल्ली में दिवाली पर इस बार भी रहेगी पटाखों पर पाबंदी, पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने किया एलान
आरोप यह भी है कि इस सुपर चोर की राजनीतिक लोगों तक भी खासी पहुंच रही है. आरोप है कि अनिल चौहान अपने राजनीतिक रसूख के दम पर असम में क्लास वन सरकारी कॉन्ट्रैक्टर भी रह चुका है. साल 2015 में असम पुलिस ने इसे एक बार सिटिंग एमएलए के साथ गिरफ्तार किया था. उसके बाद यह करीब पांच साल तक जेल में भी रहा. उस दौरान ईडी ने अनिल चौहान के खिलाफ कार्रवाई करते हुए इसकी सारी संपत्ति जब्त कर ली थी.
कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा आज से शुरू, पदयात्रा से पहले राजीव गांधी स्मृति स्थल पहुंचे राहुल
अनिल चौहान ने पुलिस को पूछताछ में बताया है कि वह कारों की चोरी का काला धंधा 1995 से ही करता रहा है. कारों की चोरी शुरू करने से पहले वो दिल्ली के खानपुर में रहकर ऑटो रिक्शा चलाता था. अनिल ने पुलिस को बताया कि उसने मारुति 800 की सबसे ज्यादा चोरी है. मारुति 800 कार चुराने के मामले में वो खुद को एक्सपर्ट मानता है. उसने बताया कि वह दिल्ली और यूपी से चोरी की गई कारों को पूर्वोत्तर राज्यों में बेच देता था, जबकि जम्मू-कश्मीर, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश से चोरी की गई कारों को नेपाल में बेचता था.