scorecardresearch

भारतीय वायुसेना का MiG-21 विमान क्रैश, ग्रुप कैप्टन की मौत; IAF ने दिए जांच के आदेश

हादसा बुधवार की सुबह कॉम्बैट ट्रेनिंग मिशन के दौरान हुआ है.

हादसा बुधवार की सुबह कॉम्बैट ट्रेनिंग मिशन के दौरान हुआ है.

author-image
FE Online
New Update
MiG-21 Bison aircraft involves in accident while taking off for a combat training mission lost Group Captain A Gupta and IAF ordered for Court of Inquiry

मिग 21 (File Photo)

भारतीय वायुसेना (IAF) का MiG-21 Bison विमान आज बुधवार 17 मार्च की सुबह सेंट्रल इंडिया में स्थित एक एयरबेस पर कॉम्बैट ट्रेनिंग मिशन के दौरान रवाना होते हुए दुर्घटनाग्रस्त हो गया. इस दुखद हादसे में भारतीय वायुसेना के ग्रुप कैप्टन ए गुप्ता का देहांत हो गया. भारतीय वायुसेना ने इस हादसे के बारे में ट्वीट कर जानकारी दी है. ट्वीट में आईएएफ ने ग्रुप कैप्टन के पारिवार के सदस्यों को सांत्वना दी और कहा कि वे इस दुख भरे समय में ग्रुप कैप्टन के परिवार के साथ खड़े हैं. वायुसेना ने इस हादसे की कोर्ट ऑफ इंक्वायरी के आदेश दे दिए हैं.

(इस मामले में अधिक जानकारी मिलने पर इसे अपडेट किया जाएगा.)

Iaf