scorecardresearch

MiG-21 crash in Rajasthan : वायुसेना का लड़ाकू विमान राजस्थान में गिरा, 3 ग्रामीणों की मौत, पायलट सुरक्षित

MiG-21 crash: वायुसेना का MiG-21 विमान राजस्थान के हनुमानगढ़ जिले के सूरतगढ़ में एक घर पर गिरा, 3 महिलाओं की मौत, 3 अन्य घायल

MiG-21 crash: वायुसेना का MiG-21 विमान राजस्थान के हनुमानगढ़ जिले के सूरतगढ़ में एक घर पर गिरा, 3 महिलाओं की मौत, 3 अन्य घायल

author-image
FE Hindi Desk
New Update
MiG-21 crash in Rajasthan

Indian Air Force (IAF) crash: वायुसेना का मिग-21 विमान गिरने के बाद मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई. यह हादसा सोमवार को राजस्थान के हनुमानगढ़ जिले के सूरतगढ़ में हुआ है. (Photo : PTI)

MiG-21 crash in Rajasthan : इंडियन एयरफोर्स का एक MiG-21 लड़ाकू विमान हादसे का शिकार हो गया है. इस प्लेन क्रैश में विमान का पायलट तो बच गया, लेकिन तीन ग्रामीण महिलाओं की मौत हो गई. यह दर्दनाक हादसा सोमवार को राजस्थान के हनुमानगढ़ जिले के गांव सूरतगढ़ में हुआ है. अब तक मिली जानकारी के मुताबिक वायुसेना का लड़ाकू विमान जिस घर पर गिरा उसमें मौजूद 3 महिलाओं की मौत हो गई जबकि 3 अन्य घायल हैं.

ट्रेनिंग उड़ान पर था MiG-21

इस हादसे के बारे में इंडियन एयरफोर्स की तरफ से जारी बयान में कहा गया है कि भारतीय वायुसेना का एक मिग-21 एयरक्राफ्ट सोमवार की सुबह एक रुटीन ट्रेनिंग उड़ान के दौरान सूरतगढ़ के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गया. पायलट सुरक्षित रूप से एक्जिट करने में सफल रहा, उसे मामूली चोटें आई हैं. हादसे की वजह का पता लगाने के लिए जांच की जा रही है. सूरतगढ़ एयरफोर्स स्टेशन राजस्थान के गंगानगर जिले में है, जो हनुमानगढ़ के नजदीक है.

विमान गिरने से पहले निकल गया पायलट

Advertisment

बीकानेर रेंज के आईजी ओम प्रकाश ने मीडिया को बताया कि हादसे के शिकार हुए मिग-21 का पायलट विमान के नीचे गिरने से पहले ही ‘इजेक्ट’ हो गया था, जिससे उसकी जान बच गई. पायलट को कुछ मामूली चोटें आई हैं और उसका इलाज सूरतगढ़ मिलिट्री हॉस्पिटल में हो रहा है. हनुमानगढ़ के एसपी सुधीर चौधरी ने बताया कि वायुसेना का विमान गांव के निवासी रत्तीराम के घर पर गिरा, जिसमें उनकी पत्नी बाशो कौर और दो अन्य महिलाओं - लीला देवी और बंतो कौर की मौत हो गई. चौधरी ने कहा कि तीनों महिलाओं की मौत हादसे में जल जाने की वजह से हुई. तीन अन्य लोग भी घायल हुए हैं, जिनका इलाज चल रहा है. शुरुआती रिपोर्ट्स के मुताबिक रत्तीराम का घर हादसे में पूरी तरह ध्वस्त हो गया है. आसपास के कुछ और घरों को भी नुकसान हुआ है.

Also read : WhatsApp Update: व्हाट्सऐप का नया अपडेट, अब ग्रुप में कोई भी मैसेज डिलीट कर सकता है एडमिन, ऐसे करें सेटिंग

तेज आवाज के साथ गिरा विमान : चश्मदीद

हादसे के फौरन बाद मौके पर गांव के लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई. एक स्थानीय निवासी ने बताया कि उन्होंने जोर की आवाज सुनी और एक पैराशूट को नीचे आते देखा. कुछ ही सेकेंड में विमान रत्ती राम के घर पर गिर गया और वहां आग लग गई. स्थानीय लोगों ने पानी और रेत की मदद से आग बुझाने की कोशिश की. कुछ देर में पुलिस और फायर ब्रिगेड भी मौके पर पहुंच गई और हादसे के शिकार हुई महिलाओं को अस्पताल ले जाया गया.

Indian Air Force Rajasthan