scorecardresearch

MSP गारंटी की मांग को लेकर किसानों ने नए मोर्चे का किया गठन, क्या फिर बड़े आंदोलन की है तैयारी?

यह आंदोलन एमएसपी गारंटी किसान मोर्चा के बैनर तले होगा. इसके तहत, अगले छह महीनों में एमएसपी के बारे में जागरूकता फैलाने के लिए हर राज्य के प्रत्येक जिले का दौरा किया जाएगा.

यह आंदोलन एमएसपी गारंटी किसान मोर्चा के बैनर तले होगा. इसके तहत, अगले छह महीनों में एमएसपी के बारे में जागरूकता फैलाने के लिए हर राज्य के प्रत्येक जिले का दौरा किया जाएगा.

author-image
FE Online
एडिट
New Update
minimum Support Price Guarantee

न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) गारंटी को लेकर किसान संगठन एक बार फिर एक्टिव हो रहे हैं.

न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) गारंटी को लेकर किसान संगठन एक बार फिर एक्टिव हो रहे हैं. इसके लिए किसानों ने एक नए मोर्चे के गठन का एलान किया है. केन्द्र के तीन कृषि कानूनों को निरस्त करने के लिए आंदोलन के बाद, किसानों के एक समूह ने मंगलवार को एमएसपी गारंटी के लिए कानून बनाने की मांग को लेकर एक नया मोर्चा बनाया. इसके लिए नई दिल्ली में दीन दयाल उपाध्याय मार्ग पर नारायण दत्त तिवारी हॉल में एक बैठक हुई, जिसमें 20 से अधिक राज्यों के 200 से ज्यादा किसान संगठनों का प्रतिनिधित्व करने वाले नेताओं ने भाग लिया.

Ruchi Soya: FPO से पहले 1 हफ्ते में 17% टूट चुका है शेयर, क्या करना चाहिए निवेश? एक्सपर्ट व्यू

एमएसपी गारंटी किसान मोर्चा के बैनर तले होगा आंदोलन

Advertisment

महाराष्ट्र से दो बार के सांसद व स्वाभिमानी पक्ष के नेता राजू शेट्टी ने कहा कि यहां अलग-अलग किसान संगठनों की बैठक में ‘एमएसपी गारंटी किसान मोर्चा’ शुरू करने का फैसला किया गया. किसानों की बैठक के बाद शेट्टी ने पत्रकारों से कहा, ‘‘हम एमएसपी गारंटी किसान मोर्चा के बैनर तले आंदोलन शुरू करेंगे. अगले छह महीनों में हम एमएसपी के बारे में जागरूकता फैलाने के लिए हर राज्य के प्रत्येक जिले का दौरा करेंगे.’’

कई किसान नेता हुए शामिल

बैठक में उत्तर प्रदेश से वी. एम. सिंह, हरियाणा से रामपाल जाट, पंजाब से बलराज सिंह, झारखंड से राजाराम सिंह सहित कई किसान नेता शामिल हुए. नेताओं ने कृषि उपज के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य को लेकर गारंटी की मांग करते हुए प्रत्येक ग्राम सभा (ग्राम परिषद) द्वारा एक प्रस्ताव को अपनाने के मुद्दे पर जोर देने का फैसला किया. शेट्टी ने कहा कि ग्राम परिषद से इन प्रस्तावों को भारत के राष्ट्रपति के पास भेजने का आग्रह किया जाएगा.

CESC: 100 रु ‘सस्ता’ ये पावर स्टॉक दे सकता है 35% रिटर्न, डिविडेंड देने वाले इस शेयर में Buy की सलाह

दिल्ली में होगा तीन दिवसीय किसान सम्मेलन

शेट्टी ने आगे कहा कि इस मुद्दे पर देशव्यापी आंदोलन की घोषणा के लिए राष्ट्रीय राजधानी में तीन दिवसीय किसान सम्मेलन आयोजित किया जाएगा. शेट्टी ने कहा कि सभी किसानों को गन्ना किसानों को भुगतान के लिए केन्द्र द्वारा निर्धारित उचित पारिश्रमिक मूल्य की तर्ज पर ही उनकी फसलों के लिए एमएसपी मिलना चाहिए.

Farmer Protests Msp Farmers In India Minimum Support Price Farm Reforms