scorecardresearch

रेल मंत्रालय का बड़ा एलान, कोरोना संकट के बीच अब 14 अप्रैल तक ​कैंसिल रहेंगी पैसेंजर ट्रेन

इससे पहले यह सेवा 31 मार्च 2020 तक के लिए स्थगित की गई थी.

इससे पहले यह सेवा 31 मार्च 2020 तक के लिए स्थगित की गई थी.

author-image
FE Online
एडिट
New Update
ministry of railways extends cancellation of passenger train services till 14th april

Image: AP

ministry of railways extends cancellation of passenger train services till 14th april Image: AP

रेल मंत्रालय ने ​कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए बड़ा एलान किया है. मंत्रालय ने कहा है कि अब देश में पैसेंजर ट्रेन सेवा 14 अप्रैल तक स्थगित रहेगी. इससे पहले यह सेवा 31 मार्च 2020 तक के लिए स्थगित की गई थी. मंत्रालय की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि सभी मेल/एक्सप्रेस ट्रेन, प्रीमियम ट्रेनें, पैसेंजर ट्रेनें, सबअर्बन ट्रेनें, कोलकाता मेट्रो रेल इस फैसले के दायरे में आएंगी. हालांकि मालगाड़ियों का परिचालन जरूरी चीजों की सप्लाई सुनिश्चित करने के लिए जारी रहेगा.

बता दें कि देश में कोरोना को फैलने से रोकने के लिए 21 दिनों तक लॉक डाउन घोषित किया गया है. यह 25 मार्च से प्रभावी हो गया है. इस दौरान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने हर किसी से घर में रहने और सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखने की गुजारिश की है.

Advertisment

21 जून तक मिलेगा रिफंड

रेलवे ने यह भी कहा है कि रद्द की गई सभी ट्रेनों की टिकटों का पूर्ण रिफंड 21.06.2020 तक प्राप्‍त किया जा सकता है. IRCTC ने लोगों से कहा है कि वह उन टिकटों को रद्द नहीं करें जो उन्होंने ऑनलाइन उस ट्रेन के लिए बुक कराई थी जो रद्द हो चुकी है. उसने यह भरोसा दिया है कि पूरी राशि का रिफंड अपने आप भी वापस मिल जाएगा.

ससे पहले रेलवे ने 21 जून तक काउंटर टिकटों को रद्द कराने के लिए समयावधि को बढ़ाकर तीन महीने कर दिया था. IRCTC ने कहा कि यूजर के स्तर पर रद्द करने की कोई आवश्यकता नहीं है. अगर व्यक्ति अपनी टिकट को रद्द करता है, तो इस बात की संभावना है कि उसे कम रिफंड मिल सकता है. इसलिए मुसाफिरों को सलाह दी जाती है कि रेलवे ने जिन ट्रेनों को रद्द किया है, वे उनके लिए ई-टिकट को खुद से रद्द न करें.

COVID-19: 80 करोड़ को 3 महीने सस्ता राशन, 3 रु/किलो चावल तो 2 रु में 1 किलो गेंहू, बनेंगे नए क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक

नहीं कटेगा कोई चार्ज

यह भी कहा गया है कि रिफंड की राशि अपने आप यूजर ने जिस अकाउंट के इस्तेमाल से ई-टिकट बुक की हैं, उसमें डाल दी जाएगी. बयान में कहा गया है कि ट्रेन के रद्द होने पर रेलवे कोई चार्ज की कटौती नहीं करेगा.

Railway Ministry Indian Railways