/financial-express-hindi/media/media_files/aORtrh4mHbzGe4Jq8cnI.jpg)
Mirzapur Release Date : सोशल मीडिया पर दी गई जानकारी के मुताबिक मिर्जापुर 3 सीरीज की शुरूआत 5 जुलाई से हो रही है. ( Source: X/Amazon News)
Mirzapur Sesaon 3: 'मिर्जापुर 3' का इंतजार कुछ ही दिनों में खत्म होने वाला है. ओटीटी प्लेटफॉर्म पर सबसे ज्यादा पसंद की जाने वाली सीरीज में से एक 'मिर्जापुर' (Mirzapur Web Series) अपनी अगली फ्रेंचाइजी को लेकर धमाल मचाने को तैयार है. साल की मोस्ट अवेटेड वेब सीरीज 'मिर्जापुर 3' को लेकर दर्शकों में भारी क्रेज नजर आ रहा है. 'मिर्जापुर 3' की रिलीज डेट को लेकर फैंस में काफी एक्साइटमेंट बनी हुई है. फिलहाल इसका ट्रीजर बेहद दमदार लग रहा है. अब दर्शकों को ट्रेलर आने का इंतजार है. यह सीरीज 5 जुलाई से शुरू हो रही है.
'मिर्जापुर 3' के ट्रीजर (Mirzapur 3 Treasure) ने दर्शकों में इसे लेकर क्रेज बढ़ा दिया है. पंकज त्रिपाठी यानी 'कालीन भैया' और अली फजल यानी 'गुड्डू पंडित' का रोल भी इस सीजन में पहले से ज्यादा दमदार रह सकता है. फिलहाल 'मिर्जापुर 3' के ट्रीजर के बाद लग रहा है कि इस सीरीज का ट्रेलर कुछ घंटों में सामने आने वाला है. वहीं रीलीज डेट को लेकर एक्स पर 5 जुलाई का एलान हो गया है.
We are thrilled to announce the highly anticipated release date for Season 3 of the Prime Video India Original series, Mirzapur. Mark your calendars for July 5th.
— Amazon News India (@AmazonNews_IN) June 11, 2024
Read more here: https://t.co/tZeXc4878n#MirzapurOnPrime#MirzapurS3pic.twitter.com/jVcBCAAiEC
आज कल में आ सकता है ट्रेलर
फिलहाल 'मिर्जापुर 3' की अब तक रिलीज डेट का एलान आधिकारिक तौर पर हो गया है. वहीं, इसका सिर्फ एक ट्रीजर दिखा है. फैंस को उम्मीद है कि इसका ट्रेलर ((Mirzapur 3 Trailer) जल्द आने वाला है. वहीं एक दो दिन में इसकी और डिटेल भी आ सकती है.
पहले दो सीजन ने किया था इंप्रेस
मिर्जापुर के पहले दो सीजन में पंकज त्रिपाठी, अली फजल, दिव्येंदु, रसिका दुग्गत और श्वेता त्रिपाठी ने अपनी एक्टिंग से दर्शकों को प्रभावित किया था. अमेजॉन प्राइम वीडियो की इस सीरीज के दोनों सीजन के डायलॉग्स से लेकर कहानी तक लोगों के दिल में बस गए थे. मेकर्स ने 'मिर्जापुर 3' के टीजर रिलीज के साथ ही इस बात का भी संकेत दिया है कि इस बार का सीजन पहले से ज्यादा मजेदार होगा. सोशल मीडिया पर शेयर किए कैप्शन में लिखा है कि जंगल में भौकाल मचने वाला है.
/financial-express-hindi/media/agency_attachments/PJD59wtzyQ2B4fdzFqpn.png)
Follow Us