/financial-express-hindi/media/media_files/P6PQnKsPL0SHXuCCQX3w.jpg)
इस साल मिस वर्ल्ड की प्रतियोगिता में मिस इंडिया 2022 की विजेता सिनी शेट्टी भारत को रिप्रेजेंट कर रही हैं.(Image: Sini Shetty/Instagram)
मिस वर्ल्ड 2024 प्रतियोगिता का फाइनल आज शाम होने वाला है. आज की रात होने वाले इस ग्रैंड इवेंट में एक नई मिस वर्ल्ड की ताजपोशी होगी. ग्लैमर प्रतियोगिता के 71 एडिशन को फिल्मकार करण जौहर (Karan Johar) और मिस वर्ल्ड 2013 की विजेता मेगन यंग होस्टे करेंगे. मशहूर बॉलीवुड सिंगर शान, नेहा कक्कड़, टोनी कक्कड़ और जमैका की टोनी ऐन सिंह सहित तमाम कलाकारों की मौजूदगी से मिस वर्ल्ड प्रतियोगिता का फाइनल इवेंट और भी खास होने वाला है.
28 साल बाद भारत में मिस वर्ल्ड कार्यक्रम का आयोजन हो रहा है. मिस वर्ल्ड ताज के लिए आज की ग्लैमर प्रतियोगिता में दुनियाभर से सुंदरियां कंपनी करती नजर आएंगी. अगर आप मिस वर्ल्ड प्रतियागिता का फाइनल देखने के लिए बेहद उत्सुक हैं और ग्रैंड इवेंट को लाइव देखना चाहते हैं तो यहां पूरी डिटेल देख लें.
कब देखें मिस वर्ल्ड 2024 ?
मिस वर्ल्ड 2024 का फिनाले आज यानी 9 मार्च को होने वाला है. यह कार्यक्रम सपनों के शहर, मुंबई स्थित जियो (Jio) वर्ल्ड कन्वेंशन सेंटर में होगा. यह प्रतियोगिता 18 फरवरी को नई दिल्ली में शुरू हुई थी.
कहां देखें मिस वर्ल्ड 2024?
मिस वर्ल्ड प्रतियोगिता का फाइनल अब से कुछ ही घंटे बाद शुरू होने वाला है. भारतीय दर्शक आज शाम 7:30 बजे से शुरू होने वाले इस कार्यक्रम को Sony LIV पर ऑनलाइन देख सकते हैं. इसके अलावा आप आधिकारिक मिस वर्ल्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जा सकते हैं.
सोशल मीडिया प्लेटफार्म फेसबुक पर एक पोस्ट में Sony LIV ने बताया है कि 28 साल बाद मिस वर्ल्ड की भारत में भव्य वापसी का गवाह बनिए. मिस वर्ल्ड प्रतियोगिता में भाग ले रहे प्रतिभागियों की सुंदरता और प्रतिभा का प्रसारण हम अपने प्लेटफार्म पर लाइन करने वाले हैं.
कौन पेश करेगा क्रॉउन?
इस साल मिस वर्ल्ड 2021 की विजेता और पोलिश मॉडल कैरोलिना बिलावस्का (Karolina Bielawska) अपने उत्तराधिकारी के लिए क्रॉउन पेश करेंगी.
भारत को ये करेंगी रिप्रेजेंट
इस साल मिस वर्ल्ड की प्रतियोगिता में मिस इंडिया 2022 की विजेता सिनी शेट्टी भारत को रिप्रेजेंट कर रही हैं. सिनी शेट्टी का परिवार कर्नाटक से है, लेकिन उनका जन्म मुंबई में हुआ. सिनी का ननिहाल रॉयल परिवार से ताल्लुक रखता है और उनके दादाजी एक स्वतंत्रता सेनानी थे. सिनी में इन दोनों परिवारों के गुण देखने को मिलते हैं.
इनके पास फाइनेंस और अकाउंटेंसी में स्नातक डिग्री है और 21 साल की उम्र में मिस इंडिया का खिताब जीतने से पहले सिनी चार्टर्ड फाइनेंस अकाउंटेंसी का कोर्स कर रही थीं. 22 वर्षीय सिनी एक पेशेवर रूप से प्रशिक्षित डांसर भी हैं.
किसके सिर सजेगा ताज, ये दिग्गज करेंगे तय
मिस वर्ल्ड 2024 प्रतियोगिता के फाइनल को अभिनेत्री कृति सेनन और पूजा हेगड़े, सामाजिक कार्यकर्ता अमृता फड़नवीस, फिल्म निर्माता साजिद नाडियाडवाला, क्रिकेटर हरभजन सिंह, मिस वर्ल्ड ऑर्गनाइजेशन की सीईओ जूलिया मॉर्ले सीबीई और तीन पूर्व मिस वर्ल्ड सहित विभिन्न क्षेत्रों की प्रमुख हस्तियां जज करेंगी.