scorecardresearch

Miss World: चेक रिपब्लिक की क्रिस्टीना पिजकोवा बनीं मिस वर्ल्ड, भारत की सिनी का सपना रह गया अधूरा

चेक रिपब्लिक (Czech Republic) की क्रिस्टीना पिजकोवा (Krystyna Pyszkova) ने मिस वर्ल्ड (Miss World 2023) का खिताब जीत लिया है. वहीं, लेबनान की यास्मीना जेतून (Yasmina Zaytoun) फर्स्ट रनर अप रहीं.

चेक रिपब्लिक (Czech Republic) की क्रिस्टीना पिजकोवा (Krystyna Pyszkova) ने मिस वर्ल्ड (Miss World 2023) का खिताब जीत लिया है. वहीं, लेबनान की यास्मीना जेतून (Yasmina Zaytoun) फर्स्ट रनर अप रहीं.

author-image
FE Hindi Desk
New Update
Miss World Krystyna Pyszkova Czech Republic

मिस चेक रिपब्लिक (Czech Republic) क्रिस्टीना पिजकोवा (Krystyna Pyszkova).

71th Miss World Festival: चेक रिपब्लिक की क्रिस्टीना पिजकोवा के सिर मिस वर्ल्ड 2023 का ताज सजा है. 70वीं मिस वर्ल्ड करोलिना बिलावस्का ने चेक रिपब्लिक की क्रिस्टीना पिजकोवा को 71वीं मिस वर्ल्ड का ताज पहनाया. प्रतिष्ठित खिताब हासिल करने के लिए क्रिस्टीना पिजकोवा ने लेबनान (Lebanon), बोत्सवाना (Botswana), टोबैगो और त्रिनिदाद (Trinidad & Tobago) को हराया. इस प्रतियोगिता में लेबनान (Lebanon) की यास्मीना जेतून (Yasmina Zaytoun) फर्स्ट रनर अप रहीं. ग्रैंड इवेंट में सिनी शेट्टी (Sini Shetty) भारत को रिप्रेजेंट कर रही थी, लेकिन वह अपने नाम मिस वर्ल्ड का खिताब करने से चूक गईं. इस साल मिस वर्ल्ड प्रतियोगिता को भारत (मुंबई) में आयोजित किया गया था. मुंबई के जियो (Jio) वर्ल्ड कन्वेंशन सेंटर में आयोजित प्रतियोगिता को फिल्मकार करण जौहर (Karan Johar) और मिस वर्ल्ड 2013 की विजेता मेगन यांग होस्ट कर रही थी. यह प्रतियोगिता 18 फरवरी को नई दिल्ली में शुरू हुई थी.

पोलैंड की करोलिना बिलावस्का (2021 मिस वर्ल्ड) ने चेक रिपब्लिक की क्रिस्टीना पिजकोवा को 71वीं मिस वर्ल्ड का ताज पहनाया. भारत का प्रतिनिधित्व कर रही सिनी शेट्टी ग्लैमर प्रतियोगिता में टॉप -8 तक पहुंची थीं. मुंबई के जियो वर्ल्ड कन्वेंशन सेंटर में आयोजित प्रतियोगिता के फाइनल में 112 देशों की सुंदरियों ने हिस्सा लिया था.

Advertisment
publive-image
पोलैंड की करोलिना बिलावस्का(70वीं मिस वर्ल्ड) ने चेक रिपब्लिक की क्रिस्टीना पिजकोवा को 71वीं मिस वर्ल्ड का ताज पहनाया.

कौन हैं क्रिस्टीना पिजकोवा?

दुनियाभर से मुंबई आईं 112 देशों की सुंदरियों के बीच से तमाम पड़ाव के बाद मिस वर्ल्ड चुनी गईं चेक रिपब्लिक की क्रिस्टीना पिजकोवा का जन्म 19 जनवरी 1999 को हुआ था. 25 साल की उम्र में क्रिस्टीना पिजकोवा ने मिस वर्ल्ड प्रतियोगिता का फाइनल जीतने में कामयाब हुईं और उनके सिर पर 2021 मिस वर्ल्ड पोलैंड की कैरोलिना बिलावस्का (Karolina Bielawska) ने ताज पहनाया. मिस वर्ल्ड बनने से पहले उन्होंने देश की राजधानी प्राग में स्थित चार्ल्स यूनिवर्सिटी से लॉ की पढ़ाई की है. इसके अलावा उन्होंने मैनेजमेंट का कोर्स भी किया है.

क्रिस्टीना पिजकोवा पढ़ाई के साथ-साथ अपने पैशन का भी विशेष ध्यान रखा है. पढ़ाई में टैलेंटेड होने के साथ-साथ 100 से अधिक सुंदरियों को पछाड़कर अब वह मिस वर्ल्ड बन गई हैं और दुनियाभर में अपने देश का सीना गर्व से चौड़ा कर दिया है. इतना ही नहीं, क्रिस्टीना को समाज सेवा में भी दिलचस्पी है. वो लोक सेवा के लिए क्रिस्टीना पिजकोवा फाउंडेशन भी चलाती हैं. इस फाउंडेशन की मदद से वो जरूरतमंदों और के लिए एजुकेशनल प्रोग्राम्स चलाती हैं और साथ ही मानसिक रोगियों की भी मदद करती हैं.

टॉप-8 तक पहुंची थीं भारत की सिनी शेट्टी

ग्लैमर प्रतियोगिता में मिस इंडिया 2022 की विजेता सिनी शेट्टी (Sini Shetty) भारत को रिप्रेजेंट कर रही थी, लेकिन वह अपने नाम मिस वर्ल्ड खिताब करने से चूक गईं. सिनी शेट्टी टॉप 8 कंटेस्टेंट्स में शामिल थीं, लेकिन टॉप 4 में उन्हें सिलेक्ट नहीं किया गया और सिनी का मिस वर्ल्ड बनने का सपना अधूरा रह गया.

Sini-Shetty

इस इवेंट में बतौर ज्यूरी मेंबर्स मिस वर्ल्ड ऑर्गनाइजेशन की चेयरपर्सन और CEO जूलिया मॉर्ले के अलावा फिल्म मेकर साजिद नाडियाडवाला, एक्ट्रेस कृति सेनन और पूजा हेगड़े, बिजनेसमैन विनीत जैन, फेमस न्यूज पर्सनैलिटी रजत शर्मा, क्रिकेटर हरभजन सिंह, सामाजिक कार्यकर्ता अमृता फड़नवीस और अन्य मौजूद रहे. इवेंट के दौरान ह्यूमैनिटेरियन अवॉर्ड से नीता अंबानी को नवाजा गया. यह अवॉर्ड उन्हें मिस वर्ल्ड ऑर्गनाइजेशन की CEO जूलिया मॉर्ले ने दिया. साथ में होस्ट करण जौहर भी मौजूद रहे. करण जौहर और मिस वर्ल्ड 2013 की विनर मेगन यांग ने होस्टिंग की जिम्मेदारी संभाले रखा था.

सिनी शेट्टी से पूछा गया था ये सवाल

publive-image
मिस वर्ल्ड फिनाले के लिए सिनी शेट्टी ने पहना था फाल्गुनी शेन पिकॉक का डिजाइन किया लहंगा

सिनी शेट्टी जब इस प्रतियोगिता में टॉप-8 कंटेस्टेंट्स में चुनी गईं तो Q&A राउंड में ये सवाल पूछा गया कि सोशल मीडिया के जरिए महिला सशक्तिकरण पर काम कैसे किया जा सकता है? जवाब में सिनी ने कहा किआज हमारी लाइफ में सोशल मीडिया का बहुत बड़ा रोल हो गया है. सोशल मीडिया के पास बहुत बड़ा पावर है, इस पर बातचीत और अवेयरनेस के जरिए समाज में बदलाव लाया जा सकता है. मुझे पूरा विश्वास है कि आज के युवा इस माध्यम के जरिए दुनिया में बदलाव ला सकते हैं. इसके जरिए महिला सशक्तिकरण को भी बढ़ावा दिया जा सकता है. मिस वर्ल्ड प्लेटफॉर्म पर खड़े होकर मैं विश्वास दिलाती हूं कि सोशल मीडिया के बेहतर प्रयोग से हम समाज में बदलाव ला सकते हैं.

Miss World