scorecardresearch

BSNL को देश की टॉप कंपनियों में शामिल कराना मिशन, टेलिकॉम मंत्री रविशंकर प्रसाद का बयान

रविशंकर प्रसाद ने गुरुवार को कहा कि बीएसएनएल देश की रणनीतिक संपत्ति है.

रविशंकर प्रसाद ने गुरुवार को कहा कि बीएसएनएल देश की रणनीतिक संपत्ति है.

author-image
PTI
एडिट
New Update
mission to include BSNL in top companies says telecom minister ravishankar prasad

रविशंकर प्रसाद ने गुरुवार को कहा कि बीएसएनएल देश की रणनीतिक संपत्ति है.

mission to include BSNL in top companies says telecom minister ravishankar prasad रविशंकर प्रसाद ने गुरुवार को कहा कि बीएसएनएल देश की रणनीतिक संपत्ति है.

केंद्रीय संचार, इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कहा है कि उनका मिशन सार्वजनिक क्षेत्र की दूरसंचार कंपनी भारत संचार निगम लिमिटेड (बीएसएनएल) को देश की शीर्ष कंपनियों में लाना है. प्रसाद ने गुरुवार को कहा कि बीएसएनएल देश की रणनीतिक संपत्ति है. प्रसाद ने कहा कि तमिलनाडु में खड़े होकर उन्हें ध्यान आता है कि चेन्नई में जब भारी बाढ़ आई थी तो किसने मदद की थी, बीएसएनएल ने. उन्होंने कहा कि जब नेपाल में भूकंप आया था और भारतीय भटक रहे थे, तो मुफ्त सेवा किसने दी थी, बीएसएनएल ने.

Advertisment

प्रसाद चेन्नई से अंडमान निकोबार द्वीप समूह तक सबमरीन ऑप्टिकल फाइबर लिंक के लिए केबल बिछाने के कार्य के उद्घाटन के बाद यह बात कही. इस परियोजना की लागत 1,224 करोड़ रुपये है. बीएसएनएल इस परियोजना का क्रियान्वयन कर रही है. प्रसाद ने कहा कि ओडिशा में चक्रवात और कश्मीर में बाढ़ में भी बीएसएनएल मददगार बनकर आई थी.

वर्ल्ड बैंक ने घटाया भारत का ग्रोथ रेट अनुमान, 2019-20 में 5% रहने की कही बात

BSNL देश की रणनीतिक संपत्ति: प्रसाद

उन्होंने कहा कि बीएसएनएल सिर्फ मोबाइल कंपनी या दूरसंचार कंपनी नहीं है. यह देश की रणनीतिक संपत्ति है. प्रसाद ने कहा कि उनका मिशन बीएसएनएल को चेन्नई की भी शीर्ष कंपनियों में शामिल करने का है.

उन्होंने कहा कि 2014 में जब वे संचार मंत्री बने, उनकी प्राथमिकता बीएसएनएल को परिचालन लाभ में लाने की थी. वे ऐसा कर सके. उन्होंने कहा कि अब उनका मिशन बीएसएनएल को देश की शीर्ष कंपनियों में लाने का है. सभी लोगों को इसके लिए उनके साथ काम करना होगा.

Bsnl Ravishankar Prasad