/financial-express-hindi/media/post_banners/lxiiwv0UFdk4nVnyQJbZ.jpg)
मिजोरम में महिलाओं और पुरुषों का विधायकों, वरिष्ठ अधिकारियों और मैनेजर्स के मामले में अनुपात 70.9 फीसदी है जो देश में सबसे अधिक है. (Image- Pixabay)
Women Empowerment: महिला विधायकों, वरिष्ठ अधिकारियों और मैनेजर्स के मामले में पूर्वोत्तर के राज्यों ने बाजी मारी है. मिजोरम में महिलाओं और पुरुषों का विधायकों, वरिष्ठ अधिकारियों और मैनेजर्स के मामले में अनुपात 70.9 फीसदी है जो देश में सबसे अधिक है. मिजोरम के बाद इस मामले में 48.2 फीसदी के साथ सिक्किम और 45.1 फीसदी के साथ मणिपुर है. ये आंकड़े जुलाई 2020-जून 2021 के पीरियाडिक लेबर फोर्स सर्वे (PLFS) से हुआ है.
सरकारी सर्वे के आंकड़ों के मुताबिक महिला प्रबंधकों के मामले में भी मिजोरम टॉप पर है और 40.8 फीसदी मैनेजर्स महिलाएं हैं. मिजोरम के बाद महिला मैनेजर्स की सूची में 32.5 फीसदी के साथ सिक्किम और 31 फीसदी के साथ मेघालय का नंबर है.
Adani Group लेगी 5G स्पेक्ट्रम नीलामी में हिस्सा, मार्केट एक्सपर्ट्स ने फैसले पर जताई हैरानी
राष्ट्रीय स्तर पर ये रही महिलाओं की स्थिति
देश भर की बात करें तो मैनेजेरियल पोजिशंस में कुल वर्कर्स की तुलना में महिला वर्कर्स का अनुपात 18 फीसदी रहा. वहीं अगर विधायकों, सीनियर ऑफिशियल्स और मैनेजर्स की बात करें तो देश भर में पुरुष वर्कर्स की तुलना में महिला वर्कर्स का अनुपात 22.2 फीसदी रहा.
सबसे कम अनुपात दादरा नागर हवेली और दमन एंड दीव में
सरकारी आंकड़ों के मुताबिक कई राज्य और केंद्र शासित प्रदेशों में महिला विधायकों, सीनियर ऑफिशियल्स और मैनेजर्स का अनुपात कम है. उत्तराखण्ड में 3.6 फीसदी, जम्मू एंड कश्मीर में 4.8 फीसदी, बिहार में 7.8 फीसदी, पंजाब में 8.4 फीसदी, नगालैंड में 9.1 फीसदी और अंडमान व निकोबार में 7.7 फीसदी है. सबसे कम अनुपात दादरा नागर हवेली और दमन एंड दीव में 1.8 फीसदी रहा.
(Input: PTI)