scorecardresearch

Internet Service Restored: मणिपुर में आज से इंटरनेट सेवाएं होगी बहाल, सीएम बीरेन सिंह ने किया एलान

राज्य में हिंसा भड़कने के बाद 3 मई को मणिपुर में इंटरनेट सेवाएं बंद कर दी गईं. 25 जुलाई को एक सरकारी आदेश के बाद ब्रॉडबैंड सेवाएं सशर्त बहाल कर दी गई थीं.

राज्य में हिंसा भड़कने के बाद 3 मई को मणिपुर में इंटरनेट सेवाएं बंद कर दी गईं. 25 जुलाई को एक सरकारी आदेश के बाद ब्रॉडबैंड सेवाएं सशर्त बहाल कर दी गई थीं.

author-image
FE Hindi Desk
एडिट
New Update
Mobile internet services restored

मणिपुर के मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह के एक करीबी ने द इंडियन एक्सप्रेस को बताया कि आज कुछ ही घंटों के भीतर राज्य में मोबाइल इंटरनेट सेवाएं फिर से बहाल हो जाएगी. (Express photo by Prem Nath Pandey)

Internet Service Restored at Manipur Today: मणिपुर में 143 दिन यानी लगभग 5 महीने बाद मोबाइल इंटरनेट सेवाएं शनिवार यानी आज से बहाल होगी. मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह ने आज सुबह घोषणा की. हिंसा भड़कने के बाद 3 मई को मणिपुर में मोबाइल इंटरनेट और ब्रॉडबैंड दोनों इंटरनेट सेवाएं बंद कर दी गईं. हालांकि राज्य में 25 जुलाई को एक सरकारी आदेश के बाद ब्रॉडबैंड सेवाओं को सशर्त बहाल कर दिया गया था. 

मणिपुर के मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह के एक करीबी ने द इंडियन एक्सप्रेस को बताया कि आज कुछ ही घंटों के भीतर राज्य में मोबाइल इंटरनेट सेवाएं फिर से बहाल हो जाएगी. उन्होंने निर्णय संबंधित टीमों को भेजने की बात बताई. राज्य में कानून-व्यवस्था की स्थिति का हवाला देते हुए, पहले पांच दिनों के लिए इंटरनेट सेवा बैन किया गया था. उसके बाद फिर एक बार पांच दिन के लिए बढ़ाया गया.

Advertisment

सोशल मीडिया प्लेटफार्म्स के जरिए दुष्प्रचार और झूठी अफवाहें तेजी से फैल रही थी. आंदोलनकारियों को सुविधा देने और उन्हें संगठित करने के लिए बड़ी संख्या में एसएमएस भेजे जा रहे थे, इस आशंका के बीच जानमाल का नुकसान और सार्वजनिक व निजी संपत्ति के नुकसान पहुंचाए जाने की संभावना बढ़ गई थी. इन स्थितियों का हवाला देते हुए मणिपुर में मोबाइल इंटरनेट सेवाएं बैन जारी रहने का फैसला लिया गया.

Also Read: Prize Money: वनडे वर्ल्ड कप चैंपियन को मिलेंगे 33.24 करोड़, फाइनल हारने वाली टीम को इतना मिलेगा इनाम

मणिपुर के मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह ने कहा है कि पूर्वोत्तर राज्य में 3 मई से भड़की जातीय हिंसा के बाद बंद मोबाइल इंटरनेट सेवाएं शनिवार यानी आज से बहाल की जाएंगी. सीएम बीरेन सिंह ने फ्री मूवमेंट एग्रीमेंट को खत्म करने की भी अपील की है. इस एग्रीमेंट के तहत भारत और म्यांमार बार्डर के करीब दोनों ओर रहने वाले लोगों को बिना किसी दस्तावेज के एक-दूसरे की सीमा में 16 किलोमीटर अंदर तक जाने की अनुमति है.

उन्होंने एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि मणिपुर सरकार ने फर्जी समाचार, दुष्प्रचार और नफरत फैलाने वाली सामग्री का प्रसार रोकने के लिए 3 मई को मोबाइल इंटरनेट सेवाएं बंद कर दी थीं, लेकिन स्थिति में सुधार होने के कारण मोबाइल इंटरनेट सेवाएं आज से राज्यभर में बहाल की जाएंगी. सीएम बीरेन सिंह ने कहा कि सरकार ‘‘अवैध प्रवासियों’’ के आने की समस्या से निपटना जारी रखेगी. उन्होंने भारत-म्यांमार बार्डर पर बाड़ लगाने की आवश्यकता पर बल दिया.

मणिपुर में मोबाइल इंटरनेट सेवा के जरिए अधिकांश लोग इंटरनेट का इस्तेमाल करते हैं. राज्य में पिछले साढ़े 4 महीनों से इंटरनेट सेवाएं लगातार बंद चल रही थी. हालांकि 25 जुलाई को एक सरकारी आदेश के बाद ब्रॉडबैंड सेवाओं को सशर्त रूप से बहाल कर दिया गया था. पिछले महीने, मणिपुर हाईकोर्ट ने भी राज्य सरकार को केस-टू-केस आधार पर और चरणबद्ध तरीके से मोबाइल नंबरों को सूचीबद्ध करके मोबाइल फोन के माध्यम से इंटरनेट सेवाएं प्रदान करने के लिए एक तंत्र तैयार करने का निर्देश दिया था.

Manipur