/financial-express-hindi/media/post_banners/q1QBdx1UqOL0gMImhyWA.jpg)
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दूसरे कार्यकाल के दौरान आज पहली बार उनके मंत्रिमंडल का बड़े पैमाने पर विस्तार हो रहा है.
PM Modi Cabinet Reshuffle 2021 Updates in Hindi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मंत्रिमंडल में आज बड़े पैमाने पर विस्तार और फेरबदल किया गया. पीएम मोदी के दूसरे कार्यकाल के दौरान यह पहला बड़ा मंत्रिमंडल विस्तार है, जिसमें 43 मंत्रियों को शपथ दिलाई गई. मोदी मंत्रिमंडल में कई विभागों का नए सिरे से बंटवारा भी किया गया है. गृह मंत्री अमित शाह को मिनिस्ट्री ऑफ को-ऑपरेशन का प्रभार मिला है. इसके अलावा मनसुख मांडविया अब देश के नए स्वास्थ्य मंत्री होंगे. केमिकल एंड फर्टिलाइज़र विभाग भी उनके मंत्रालय के साथ ही जोड़ दिया गया है. वहीं, अश्विनी वैष्णव रेलवे और आईटी मंत्रालय के साथ ही साथ संचार मंत्रालय भी संभालेंगे.
धर्मेंद्र प्रधान को शिक्षा मंत्रालय की जिम्मेदारी सौंपी गई है. साथ ही वे कौशल विकास विभाग का जिम्मा भी संभालेंगे. वहीं, हरदीप सिंह पुरी को पेट्रोलियम मंत्रालय का जिम्मा सौंपा गया है. साथ ही वे शहरी विकास और हाउसिंग का मंत्रालय भी संभालेंगे. ज्योतिरादित्य सिंधिया को नागरिक उड्डयन मंत्रालय की जिम्मेदारी सौंपी गई है. भूपेंद्र यादव को श्रम मंत्रालय की जिम्मेदारी सौंपी गई है. किरन रिजिजू को नया कानून मंत्री बनाया गया है. नारायण राणे को MSME मंत्रालय मिला है.
इससे पहले बुधवार को ही कैबिनेट विस्तार से पहले मोदी सरकार के एक दर्जन मंत्रियों ने इस्तीफा भी दिया. इन 12 मंत्रियों में आईटी मंत्री रविशंकर प्रसाद, पर्यावरण मंत्री प्रकाश जावडेकर, स्वास्थ्य मंत्री डॉ हर्षवर्धन, शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक, श्रम मंत्री संतोष गंगवार, रसायन एवं उर्वरक मंत्री सदानंद गौड़ा, पशुपालन मंत्री प्रताप सारंगी, महिला एवं बालविकास मंत्री देबाश्री चौधरी, शिक्षा राज्य मंत्री संजय धोत्रे और जलशक्ति राज्यमंत्री रतन लाल कटारिया शामिल हैं. इन सभी मंत्रियों के इस्तीफे राष्ट्रपति ने शपथ ग्रहण समारोह से पहले मंजूर कर लिए.