scorecardresearch

सरकार का इलेक्ट्रिक व्हीकल पर बड़ा फैसला, 62 शहरों में लगेंगे 2,636 चार्जिंग स्टेशन

केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने शुक्रवार को इसकी जानकारी दी.

केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने शुक्रवार को इसकी जानकारी दी.

author-image
PTI
एडिट
New Update
modi government decision on e vehicles two thousand charging stations will install in 62 cities

केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने शुक्रवार को इसकी जानकारी दी.

modi government decision on e vehicles two thousand charging stations will install in 62 cities केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने शुक्रवार को इसकी जानकारी दी.

सरकार ने 24 राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों के 62 शहरों में इलेक्ट्रिक वाहनों के लिये फेम इंडिया योजना के तहत 2,636 चार्जिंग स्टेशन लगाने की मंजूरी दे दी है. केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने शुक्रवार को इसकी जानकारी दी. भारी उद्योग विभाग ने फेम इंडिया योजना के दूसरे चरण के तहत चार्जिंग स्टेशन लगाने में प्रोत्साहन का लाभ उठाने के लिये निकायों से निविदाएं मंगायी थी. भारी उद्योग एवं सार्वजनिक उपक्रम मंत्रालय ने कहा कि इन सभी चार्जिंग स्टेशनों के लग जाने से चयनित शहरों में से अधिकांश में चार-चार किलोमीटर के प्रत्येक ग्रिड में कम से कम एक स्टेशन उपलब्ध हो जाने की उम्मीद है.

Advertisment

इससे उपभोक्ताओं के बीच इलेक्ट्रिक वाहन अपनाने की धारणा मजबूत होगी तथा बुनियादी संरचना के अभाव के कारण हिचक रही कंपनियां नये मॉडल उतारने को प्रोत्साहित होंगी.

Air India: 80,000 करोड़ के कर्ज में डूबी एअर इंडिया; ‘महाराजा’ को बेचना ही आखिरी रास्ता

महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा स्टेशन होंगे

इसके तहत महाराष्ट्र में 317, आंध्र प्रदेश में 266, तमिलनाडु में 256, गुजरात में 228, राजस्थान में 205, उत्तर प्रदेश में 207, कर्नाटक में 172, मध्यप्रदेश में 159, पश्चिम बंगाल में 141, तेलंगाना में 138, केरल में 131, दिल्ली में 72, चंडीगढ़ में 70, हरियाणा में 50, मेघालय में 40, बिहार में 37, सिक्किम में 29, जम्मू, श्रीनगर और छत्तीसगढ़ में 25-25, असम में 20, ओडिशा में 18 तथा उत्तराखंड, पुदुचेरी और हिमाचल प्रदेश में 10-10 स्टेशन लगाये जाने वाले हैं.

चयनित निकायों को चार्जिंग स्टेशन लगाने के लिये जमीन की उपलब्धता, संबंधित नगर निगमों, बिजली वितरण कंपनियों, पेट्रोलियम कंपनियों के साथ आवश्यक समझौते होने के बाद आवंटन पत्र चरणों में जारी किये जायेंगे.

इनमें से 1,633 स्टेशन फास्ट चार्जिंग वाले और 1,003 स्लो चार्जिंग वाले होंगे. इन स्टेशनों पर करीब 14 हजार चार्जर लगाये जायेंगे.

Prakash Javadekar Electric Vehicles