scorecardresearch

सबका विश्वास योजना से 39,500 करोड़ रुपये मिलने का अनुमान, मोदी सरकार के लिए होगी बड़ी राहत

सरकार को सबका विश्वास योजना से 39,500 करोड़ रुपये मिलने का अनुमान है.

सरकार को सबका विश्वास योजना से 39,500 करोड़ रुपये मिलने का अनुमान है.

author-image
PTI
एडिट
New Update
modi government expects to get 39500 crore rupees in sabka vishwas scheme can prove big relief

सरकार को सबका विश्वास योजना से 39,500 करोड़ रुपये मिलने का अनुमान है.

modi government expects to get 39500 crore rupees in sabka vishwas scheme can prove big relief सरकार को सबका विश्वास योजना से 39,500 करोड़ रुपये मिलने का अनुमान है.

सरकार को सबका विश्वास योजना से 39,500 करोड़ रुपये मिलने का अनुमान है. सूत्रों ने इसकी जानकारी दी है. प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष कर से राजस्व संग्रह कम होने की दिक्कतों से जूझ रही सरकार के लिए यह एक बड़ी राहत साबित होगी. सूत्रों के मुताबिक सबका विश्वास योजना के तहत आवेदन करने की समयसीमा 15 जनवरी को खत्म हुई है.

इसके तहत 90 हजार करोड़ रुपये के कर से जुड़े करीब 1.90 लाख आवेदन दिए गए हैं. सूत्रों ने बताया कि केंद्रीय अप्रत्यक्ष कर एवं सीमा शुल्क बोर्ड (सीबीआईसी) ने इनके तहत 39,591.91 करोड़ रुपये की कर देनदारी तय की है.

Advertisment

बजट 2019-20 में हुआ था एलान

इसमें 24,770.61 करोड़ रुपये लंबित मामलों के हैं और 14,821.30 करोड़ रुपये नये भुगतान के हैं. इनमें से 1,855.10 करोड़ रुपये का भुगतान पहले ही किया जा चुका है. वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने 2019-20 के आम बजट में इस योजना का एलान किया था. इसका उद्देश्य सेवा कर और केंद्रीय सीमा शुल्क के लंबित विवादों को सुलझाना है.

पीएम किसान: 6000 सालाना लाभ लेने वाले किसानों की संख्या तेजी से घटी, क्या है वजह?

Direct Tax Nirmala Sitharaman