scorecardresearch

Advisory for Indians in Canada: कनाडा के लिए सरकार ने जारी की ट्रैवल एडवाइजरी, भारतीयों को बेहद सावधान रहने की सलाह

Modi govt issues advisory : भारत सरकार की तरफ से कनाडा के लिए ट्रैवल एडवाइजरी जारी किए जाने से पहले मंगलवार को कनाडा भी अपने नागरिकों को ऐसी ही सलाह दे चुका है.

Modi govt issues advisory : भारत सरकार की तरफ से कनाडा के लिए ट्रैवल एडवाइजरी जारी किए जाने से पहले मंगलवार को कनाडा भी अपने नागरिकों को ऐसी ही सलाह दे चुका है.

author-image
FE Hindi Desk
New Update
Modi government, travel advisory for Indians in Canada, Exercise extreme caution, travel advisory for Indians in Canada, diplomatic row, Khalistani separatist killing, MEA issues travel advisory, Indian diplomats, Indian community, anti-India agenda, Khalistani separatist Hardeep Singh Nijjar, Ministry of External, advised to avoid travelling, killing of pro-Khalistan leader, Indian diplomat expelled, Canadian diplomat in Delhi, Arindam Bagchi, Spokesperson MEA, मोदी सरकार, कनाडा में भारतीयों के लिए यात्रा सलाह, अत्यधिक सावधानी बरतें, कनाडा में भारतीयों के लिए यात्रा सलाह, राजनयिक विवाद, खालिस्तानी अलगाववादी हत्या, विदेश मंत्रालय ने यात्रा सलाह जारी की, भारतीय राजनयिक, भारतीय समुदाय, भारत विरोधी एजेंडा, खालिस्तानी अलगाववादी हरदीप सिंह निज्जर, विदेश मंत्रालय ने यात्रा से बचने की दी सलाह, खालिस्तान समर्थक नेता की हत्या, भारतीय राजनयिक निष्कासित, दिल्ली में कनाडाई राजनयिक अरिंदम बागची, प्रवक्ता विदेश मंत्रालय

G20 सम्मेलन के दौरान नई दिल्ली के राजघाट में कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (File Photo : AP)

Modi government issues travel advisory for Indians in Canada: भारत और कनाडा के बीच जारी कूटनीतिक तनाव के बीच मोदी सरकार ने कनाडा के लिए एक नई ट्रैवल एडवाइजरी जारी की है. भारत सरकार के विदेश मंत्रालय की तरफ से जारी इस एडवाइजरी में कनाडा में रहने या वहां की यात्रा करने वाले भारतीय नागरिकों और छात्रों को ‘बेहद सावधान’ रहने की सलाह दी गई है. एक खालिस्तानी अलगाववादी की कनाडा में हुई हत्या को लेकर दोनों देशों में पिछले कई दिनों से लगातार तनाव बढ़ता जा रहा है. कनाडा की सरकार ने भी मंगलवार को ही एक एडवाइजरी जारी की है, जिसमें भारत की यात्रा करने वाले कनाडा के नागरिकों को अत्यधिक सावधान रहने की सलाह दी गई है.

भारत सरकार की ट्रैवल एडवाइजरी में क्या है?

कनाडा की सरकार की तरफ से यह सलाह दिए जाने के अगले ही दिन भारत सरकार के विदेश मंत्रालय ने भी अपनी तरफ से एडवाइजरी जारी कर दी. विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने इस एडवाइजरी को सोशल मीडिया पर शेयर भी किया है. इसमें कहा गया है, “हाल के दिनों में भारतीय राजनयिकों और भारतीय समुदाय के उन लोगों को निशाना बनाते हुए धमकियां दी गई हैं, जो भारत-विरोधी एजेंडे का विरोध करते हैं. इन हालात में भारतीय नागरिकों को सलाह दी जाती है कि कनाडा के उन इलाकों और संभावित जगहों पर जाने से परहेज करें, जहां इस तरह की घटनाएं देखने को मिली हैं.” एडवाइजरी में आगे कहा गया है कि “कनाडा में भारत-विरोधी गतिविधियों, राजनीतिक रूप से समर्थित नफरत पर आधारित अपराधों (Hate Crime) और आपराधिक हिंसा में हो रही बढ़ोतरी को ध्यान में रखते हुए कनाडा में रहने वाले या वहां की यात्रा करने जा रहे सभी भारतीय नागरिकों से आग्रह है कि वे अत्यधिक सावधानी बरतें.”

Advertisment

Also read : इंडिया-कनाडा टेंशन से बाजार में भगदड़! निवेशकों के 2.3 लाख करोड़ साफ, क्या कनैडियन पेंशन फंड बाजार से निकालेंगे पैसा?

Also read : क्या 5000 रु एसआईपी से 20 साल में बनेगा 1 करोड़ का फंड, इन 4 स्कीम ने ऐसा कर दिखाया

भारत-कनाडा में तनाव की क्या है वजह?

खालिस्तान समर्थक अलगाववादी हरदीप सिंह निज्जर मूल रूप से पंजाब के जालंधर का रहने वाला था. निज्जर 1997 में भारत से कनाडा चला गया था, लेकिन आतंकवादी गुट 'खालिस्तानी टाइगर फोर्स' (KTF) का मास्टरमाइंड होने की वजह से भारतीय एजेंसियों को लंबे अरसे से उसकी तलाश थी. जून 2023 में कनाडा के सरे में एक गुरुद्वारे के पास कुछ अज्ञात हमलावरों ने निज्जर की गोली मारकर हत्या कर दी थी. हाल ही में कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने अपनी संसद में बोलते हुए आरोप लगाया कि हरदीप सिंह निज्जर की हत्या में भारतीय एजेंसियों का हाथ है. कनाडा के इस आरोप को भारत सरकार पूरी तरह खारिज कर चुकी है. भारतीय विदेश मंत्रालय साफ तौर पर कह चुका है कि "कनाडा की धरती पर किसी तरह की हिंसक कार्रवाई में भारत के शामिल होने का आरोप पूरी तरह बेतुका है." इसी मसले की वजह से पिछले कुछ दिनों में भारत और कनाडा के बीच तनाव काफी बढ़ गया है. यहां तक कि दोनों देश एक दूसरे के राजनयिकों को निकालने की कार्रवाई भी कर चुके हैं, जिसकी पहल कनाडा की तरफ से की गई थी. कनाडा और भारत की तरफ से जारी ताजा ट्रैवल एडवाइजरी भी इसी विवाद की नई कड़ी है.

Canada Narendra Modi Justin Trudeau