scorecardresearch

मोदी सरकार 23 PSU में बेचेगी अपनी हिस्सेदारी, विनिवेश की प्रक्रिया पर चल रहा काम: निर्मला सीतारमण

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि सरकार लगभग 23 सार्वजनिक उपक्रमों (PSU) में अपनी हिस्सेदारी बेचने का काम पूरा करने में लगी है.

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि सरकार लगभग 23 सार्वजनिक उपक्रमों (PSU) में अपनी हिस्सेदारी बेचने का काम पूरा करने में लगी है.

author-image
PTI
एडिट
New Update
Finance Minister, Nirmala Sitharaman, FM, economic policy, GST rate cut, GST, hotels, banquets

modi government to sell its stake in 23 PSU companies working on disinvestment says finance minister nirmala sitharaman वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि सरकार लगभग 23 सार्वजनिक उपक्रमों (PSU) में अपनी हिस्सेदारी बेचने का काम पूरा करने में लगी है. (File Pic)

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman)ने कहा कि सरकार लगभग 23 सार्वजनिक उपक्रमों (PSU) में अपनी हिस्सेदारी बेचने का काम पूरा करने में लगी है. मंत्रिमंडल इन उपक्रमों में विनिवेश के प्रस्ताव पहले ही मंजूर कर चुका है. मंत्री ने यह भी कहा कि वह कारोबार के लिए दिए जा रहे कर्ज की समीक्षा के लिए जल्दी ही लघु कर्ज का कारोबार करने वाली कंपनियों और गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनियों के साथ बैठक करेंगी. सीतारमण ने हीरो एंटरप्राइजेज के चेयरमैन सुनील कांत मुंजाल के साथ बातचीत में कहा कि सरकार ने आत्मनिर्भर भारत पैकेज के तहत निजी भागीदारी के लिए सभी क्षेत्रों को खोले जाने का एलान किया था.

सही मूल्य मिलने का इंतजार: सीतारमण

Advertisment

उन्होंने कहा कि अभी इस बारे में अभी आखिरी फैसला नहीं हुआ है इस लिए वे अभी कुछ बोल नहीं सकती. लेकिन उन क्षेत्रों में जिसे वे रणनीतिक कहने जा रहे हैं, निजी क्षेत्र को निश्चित रूप से आने की अनुमति होगी. लेकिन उनमें सार्वजनिक क्षेत्र की इकाइयों की संख्या अधिकतम चार तक सीमित होगी. विनिवेश योजना के बारे में मंत्री ने कहा कि सरकार सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनियों में हिस्सेदारी वैसे समय बेचना चाहती है, जब उसे सहीं मूल्य मिले.

सीतारमण ने कहा कि लगभग 22-23 सार्वजनिक उपक्रम हैं जिसे मंत्रिमंडल पहले ही विनिवेश के लिए मंजूरी दे चुका है. उनका इरादा कम से कम उन कंपनियों के लिए बिल्कुल साफ है जिसे मंत्रिमंडल की मंजूरी मिल चुकी है, उनका विनिवेश होगा. सरकार ने वित्त वर्ष 2020-21 के लिए 2.10 लाख करोड़ रुपये के विनिवेश का लक्ष्य रखा है. इसमें से 1.20 लाख करोड़ रुपये सार्वजनिक उपक्रमों के विनिवेश से जबकि 90,000 करोड़ रुपये वित्तीय संस्थानों में हिस्सेदारी बिक्री के जरिए आएंगे.

अप्रैल-जून में EPFO ने 73.58 लाख यूजर्स की KYC डिटेल्स अपडेट कीं, 7.16 लाख लोगों की आधार संख्या में सुधार

सरकार ने MSME के लिए कर्ज को दी थी मंजूरी

उद्योग को मिली कर्ज सुविधा के संदर्भ में सीतारमण ने कहा कि इमरजेंसी क्रेडिट लाइन गारंटी स्कीम (ECLGS) के तहत सूक्ष्म, लघु एवं मझोले उद्यम (MSMEs)कर्ज ले सकते हैं. उन्होंने कहा कि 23 जुलाई, 2020 तक सार्वजनिक और निजी क्षेत्र के बैंकों ने 1,30,491.79 करोड़ रुपये के कर्ज को मंजूरी दी जिसमें से 82,065.01 करोड़ रुपये पहले ही जारी किए जा चुके हैं.

Disinvestment Nirmala Sitharaman Psu