/financial-express-hindi/media/post_banners/jod5Dq8rzNRj4V75kx2w.jpg)
मोदी सरकार की लोकप्रियता में जबरदस्त इजाफा हुआ है.
Modi Government popularity: मोदी सरकार की लोकप्रियता में जबरदस्त इजाफा हुआ है और कोविड महामारी की शुरुआत के बाद से यह अपने शिखर पर पहुंच गई है. LocalCircles द्वारा कराए गए एक लेटेस्ट सर्वे में आज सोमवार को यह बात सामने आई है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार की अप्रुवल रेटिंग महामारी की शुरुआत के बाद से सबसे अधिक हो गई है. हालांकि जरूरी वस्तुओं की बढ़ती कीमतें और बेरोजगारी अभी भी लोगों के लिए चिंता की बात है.
दूसरे कार्यकाल में मोदी सरकार का प्रदर्शन अच्छा
इस सर्वे में 64,000 लोगों ने मतदान किया जिसमें से 67 प्रतिशत लोगों का मानना है कि मोदी सरकार ने अपने दूसरे कार्यकाल में भी अच्छा प्रदर्शन किया है. सर्वे में हिस्सा लेने वाले लोगों का मानना है कि मोदी सरकार अपने दूसरे कार्यकाल में लोगों के उम्मीदों पर न सिर्फ खरा उतरी है बल्कि उम्मीद से बेहतर प्रदर्शन किया है. साल 2020 में जब कोरोना महामारी की शुरुआत हुई थी, तब मोदी सरकार की लोकप्रियता 51 फीसदी थी. इसके बाद, दूसरी लहर के बाद यह लोकप्रियता बढ़कर 62 फीसदी हो गई.
बेरोजगारी पर लोगों ने जताई चिंता
सर्वेक्षण में शामिल लोगों ने कहा कि सरकार कोरोना महामारी की तीसरी लहर को संभालने के लिए तैयार है और अर्थव्यवस्था को प्रभावी तरीके से मैनेज किया गया है. हालांकि लोगों ने बढ़ती बेरोजगारी पर चिंता जताई है. सर्वे में शामिल 47 फीसदी लोगों का कहना है कि भारत इस मुद्दे को हल करने में सक्षम नहीं है. हालांकि, लोगों में बेरोजगारी से निपटने को लेकर सरकार पर भरोसा बढ़ा है. सर्वे में शामिल 37% लोगों का मानना है कि सरकार बेरोजगारी की समस्या से निपटने में सक्षम है. यह आंकड़ा साल 2021 में 27 फीसदी और साल 2020 में 29 फीसदी था.
PayMate India लाएगी 1,500 करोड़ का IPO, SEBI में जमा किए कागजात
ये रहे सर्वे के अन्य नतीजे
- 73% लोगों ने कहा कि वे अपने और भारत में अपने परिवारों के भविष्य को लेकर आशावादी हैं.
- 44 फीसदी लोगों का मानना था कि सरकार ने एयर क्वालिटी में सुधार और प्रदूषण को कम करने के लिए पर्याप्त उपाय नहीं किए.
- सर्वेक्षण में शामिल 60% लोगों ने कहा कि सरकार सांप्रदायिक सद्भाव में सुधार करने में प्रभावी रही है जबकि 33% इससे असहमत थे.
- 50% से अधिक लोगों ने कहा कि भारत में व्यापार करना आसान हो गया है.
(Input - Bloomberg)