/financial-express-hindi/media/post_banners/7F5smBBuCbIobtMwpg7U.jpg)
Manipur violence : मणिपुर में पिछले करीब डेढ़ महीने से हिंसा और आगजनी का दौर चल रहा है. यह तस्वीर पिछले हफ्ते राजधानी इंफाल में हुई ऐसी ही एक वारदात की है. (PTI Photo : June 16, 2023)
BJP interested in prolonging Manipur conflict, blames Congress : देश की प्रमुख विपक्षी पार्टी कांग्रेस ने देश के सीमावर्ती राज्य मणिपुर में 49 दिन से जारी हिंसा के मुद्दे पर एक बार फिर से मोदी सरकार और बीजेपी पर निशाना साधा है. कांग्रेस ने आरोप लगाया है कि मणिपुर में हिंसा के मुद्दे पर केंद्र सरकार के रवैये से लगता है कि प्रधानमंत्री मोदी और बीजेपी इस विवाद के समाधान में नहीं, बल्कि इसे लंबा खींचने में दिलचस्पी रखते हैं. कांग्रेस का आरोप है कि मणिपुर की हिंसा में अब तक 100 से ज्यादा लोग मारे गए हैं, जबकि 50 हजार से ज्यादा लोग बेघर हो चुके हैं. फिर भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस बारे में चुप्पी साध रखी है. पार्टी ने पीएम मोदी से यह सवाल भी पूछा है कि क्या वे देश के जुड़े इस गंभीर मसले पर एक शब्द भी बोले बिना ही विदेश चले जाएंगे?
मणिपुर जल रहा है, पीएम मुंह कब खोलेंगे : वेणुगोपाल
कांग्रेस के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल ने पूछा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी शांति की अपील कब तक करेंगे? वेणुगोपाल ने ट्विटर पर लिखा, ‘‘मणिपुर 49 दिनों से जल रहा है. क्या 50वें दिन यानी मंगलवार को प्रधानमंत्री इस संकट के बारे में एक भी शब्द बोले बिना अपनी विदेश यात्रा पर रवाना हो जाएंगे?’’ कांग्रेस नेता ने कहा कि मणिपुर में जारी हिंसा में ‘‘सैकड़ों लोगों की मौत हो गई, हजारों बेघर हो गए, कई गिरजाघरों और पूजास्थलों को नष्ट कर दिया गया. राज्य का प्रशासन खुद समस्या का हिस्सा बन चुका है, उसके पास कोई समाधान नहीं है. अब तो हिंसा मिजोरम तक फैलने लगी है.’’
स्वयंभू विश्वगुरु ‘मणिपुर की बात’ कब सुनेंगे : वेणुगोपाल
वेणुगोपाल ने आरोप लगाया कि ‘‘मणिपुर के नेता पिछले कई दिनों से प्रधानमंत्री मोदी से मिलने का वक्त मांग रहे हैं. लेकिन लापरवाही भरा हर दिन गुजरने के साथ यह आशंका मजबूत होती जा रही है कि प्रधानमंत्री मोदी और बीजेपी इस विवाद के समाधान में नहीं, बल्कि इसे लंबा खींचने में दिलचस्पी रखते हैं.’’ कांग्रेस नेता ने सवाल किया, ‘‘स्वयंभू विश्वगुरु ‘मणिपुर की बात’ कब सुनेंगे? वह देश से बात कब करेंगे और शांति की अपील कब करेंगे? वह शांति बहाली में विफल रहने के लिए केंद्रीय गृह मंत्री और मणिपुर के मुख्यमंत्री की जवाबदेही कब मांगेंगे?
Manipur is burning since 49 days. On Day 50, will PM @narendramodi fly away to foreign lands, without uttering a single word on the ongoing crisis?
— K C Venugopal (@kcvenugopalmp) June 19, 2023
Hundreds dead, thousands rendered homeless, countless churches and places of worship destroyed, and a state administration that is…
कांग्रेस ने इस मसले पर अपने आधिकारिक हैंडल से भी एक के बाद एक कई ट्वीट किए हैं. इन ट्वीट्स में पार्टी ने लिखा है, "मणिपुर में हिंसा जारी, पीएम मोदी अमेरिका जाएंगे. मणिपुर जल रहा है.. लेकिन हमेशा की तरह वो गायब हैं."
.@narendramodi जी, आपकी जानकारी के लिए pic.twitter.com/DOivfaku72
— Congress (@INCIndia) June 19, 2023
Also read : विवादों के बीच आदिपुरुष की कमाई जारी, 3 दिन में जुटाए 340 करोड़
मणिपुर में डेढ़ महीने से हिंसा जारी, जलाए गए मंत्रियों के घर
देश के उत्तर पूर्वी राज्य मणिपुर में पिछले डेढ़ महीने से हिंसा जारी है. दो समुदायों के भड़की इस जातीय हिंसा में 100 से अधिक लोगों की जान जा चुकी है. यहां तक कि हिंसक भीड़ मणिपुर से आने वाले केंद्रीय मंत्री आर के रंजन सिंह और राज्य की कैबिनेट मंत्री नेमचा किपगेन (Nemcha Kipgen) के घरों पर हमला करके उनमें आग लगा चुकी है. खुद केंद्रीय मंत्री आर के रंजन सिंह कह चुके हैं कि मणिपुर में कानून व्यवस्था फेल हो गई है. पड़ोसी राज्य मिजोरम के राज्यसभा सांसद के वनलालवेना (K Vanlalvena) ने मणिपुर की बीजेपी सरकार को बर्खास्त करके वहां राष्ट्रपति शासन लगाने की मांग भी कर दी है. वनलालवेना मिजोरम के सत्ताधारी मिजो नेशनल फ्रंट (MNF) से जुड़े हैं, जो बीजेपी की अगुवाई वाले एनडीए में भी शामिल है.