scorecardresearch

Economic Package India: MSME को आसान लोन, करदाताओं को राहत, EPF में 3 महीने और सरकारी मदद

सरकार ने MSME की परिभाषा में भी बदलाव किया है.

सरकार ने MSME की परिभाषा में भी बदलाव किया है.

author-image
FE Online
New Update
Rs 20 Lakh Crore Economic Package in Hindi LIVE Updates: Nirmala Sitharaman Press Conference Today | Modi govt Economic Reform Package in Hindi, aatmnirbhar bharat, vocal for local, pradhan mantri gareeb kalyan, income tax return, ITR, TDS, TCS, real estate, 3 lakh crore rupee collateral free loan, employee provident fund, epf, epf contribution, june july august, assessment, refund, nbfc, hfc, discom

Image: BJP Twitter

publive-image Image: BJP Twitter

Rs 20 Lakh Crore Economic Package in Hindi LIVE Updates: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) ने बुधवार को 20 लाख करोड़ रुपये के स्पेशल आर्थिक पैकेज के बारे मे प्रेस कॉन्फ्रेंस में डिटेल दीं. इस दौरान वित्त मंत्री ने एमएसएमई, टैक्सपेयर्स, रियल एस्टेट, कॉन्ट्रैक्टर्स, एनबीएफसी आदि के लिए कई बड़े एलान किए. वित्त मंत्री ने कहा कि आज से अगले दो दिन तक हम आत्मनिर्भर भारत पैकेज के बारे में डिटेल देंगे. इन दो दिनों में 15 कदम उठाए जाएंगे.

इसके तहत पहला कारोबारों के लिए रहा. इसके तहत MSME, कुटीर, गृह उद्योगों आदि कारोबारों के लिए 3 लाख करोड़ रु के कोलेट्रल फ्री ऑटोमेटिक लोन का एलान किया गया. वित्त मंत्री ने कहा कि देश का एमएसएमई करीब 12 करोड़ से ज्यादा लोगों को रोजगार देता है. इस एलान से 45 लाख यूनिट्स को फायदा होगा.  31 अक्टूबर 2020 तक कोई गारंटी नहीं देनी होगी. कर्ज की समयसीमा 4 वर्ष की होगी. पहले वर्ष मूलधन नहीं चुकाना होगा.

Advertisment

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने कोरोनावायरस महामारी से उबरने के लिए मंगलवार रात 8 बजे 20 लाख करोड़ रुपये के आर्थिक पैकेज का एलान किया था. इस पैकेज में पहले से जारी पैकेज (पीएम गरीब कल्याण और आरबीआई के एलान) भी शामिल है. यह आर्थिक पैकेज देश की जीडीपी का 10 फीसदी है. पीएम मोदी ने कहा कि राज्यों द्वारा दिए गए सुझावों के आधार पर लॉकडाउन 4.0 से संबंधित जानकारी आपको 18 मई से पहले दे दी जाएगी. हम सब कोरोना से लड़ेंगे और हम आगे बढ़ेंगे.

Nirmala Sitharaman Narendra Modi