scorecardresearch

Momentum 2.0: दिल्ली मेट्रो लॉन्च करेगा देश का पहला वर्चुअल शॉपिंग ऐप, क्या है इसमें खास, यात्रियों को कैसे होगा फायदा?

DMRC virtual shopping app: यात्री जल्द ही अब मेट्रो में ट्रेवल करने वक्त कुछ आर्डर या सर्विस बुक कर सकते हैं

DMRC virtual shopping app: यात्री जल्द ही अब मेट्रो में ट्रेवल करने वक्त कुछ आर्डर या सर्विस बुक कर सकते हैं

author-image
FE Hindi Desk
New Update
metro-1

DMRC virtual shopping app: DMRC देश का पहला वर्चुअल शॉपिंग ऐप लॉन्च करने के लिए जोरों से काम कर रहा है.

DMRC virtual shopping app: दिल्ली मेट्रो के यात्रियों के लिए एक और अच्छी खबर सामने आ रही है. यात्री जल्द ही अब मेट्रो में ट्रेवल करने वक्त कुछ आर्डर या सर्विस बुक कर सकते हैं. इसके लिए दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (DMRC) देश का पहला वर्चुअल शॉपिंग ऐप लॉन्च करने के लिए जोरों से काम कर रहा है.

वर्चुअल शॉपिंग ऐप का लॉन्च

'मोमेंटम 2.0', एक विशेष रूप से डिज़ाइन किया गया एप्लिकेशन है जो अगस्त, 2023 तक लॉन्च होने वाला है. हालांकि लॉन्च की तारीख और समय के बारे में कोई ऑफिसियल जानकारी सामने नहीं आई है. फाइनेंशियलएक्सप्रेस.कॉम से बात करते हुए डीएमआरसी के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि अभी ऐप का क्लोज ग्रुप टेस्टिंग चल रहा है. डीएमआरसी के प्रमुख कार्यकारी निदेशक, कॉर्पोरेट कम्युनिकेशंस, अनुज दयाल ने बताया कि फिलहाल ओवरऑल परफॉर्मेंस के लिए ऐप का क्लोज़ ग्रुप टेस्टिंग चल रहा है. इसके अलावा स्टेशनों पर स्मार्ट लॉकर और वर्चुअल स्टोर लगाने का काम भी चल रहा है. ऐप के अगस्त, 2023 तक लॉन्च होने की उम्मीद है.

Advertisment

Also Read: PMSBY: सिर्फ 20 रुपये में मिलेगा 2 लाख का इंश्‍योरेंस कवर, इस सरकारी स्‍कीम का कौन और कैसे उठा सकता है फायदा

DMRC के वर्चुअल शॉपिंग ऐप कैसे करेगा काम

दिल्ली मेट्रो का वर्चुअल शॉपिंग ऐप यात्रियों को ट्रेन में यात्रा करते समय कई प्रकार के प्रोडक्ट खरीदने और सर्विस बुक करने में मदद करेगा. मोबाइल एप्लिकेशन लॉस्ट मिल कनेक्टिविटी ऑप्शन, ई-शॉपिंग और तुरंत और सुरक्षित डिलीवरी के लिए डिजिटल लॉकर जैसी कस्टम निर्मित सेवाओं तक सीधी पहुंच प्रदान करेगा. इसके अलावा, ऐप में स्मार्ट कार्ड के रिचार्ज का भी ऑप्शन होगा.

Also Read: Gold Outlook: दिवाली तक 62000 रुपये हो सकता है सोने का भाव, अभी 59000 है भाव, किस लेवल पर करें खरीदारी?

DMRC के 'मोमेंटम 2.0' मोबाइल एप्लिकेशन में और क्या होगा?

दिल्ली मेट्रो के यात्री 'मोमेंटम 2.0' एप्लिकेशन के माध्यम से ट्रेनों के आगमन के समय की वास्तविक समय की जानकारी प्राप्त कर सकेंगे. एप्लिकेशन मेट्रो स्टेशनों पर उपलब्ध सुविधाओं की विस्तृत जानकारी भी प्रदान करेगा जैसे - गेट, लिफ्ट, एस्केलेटर, प्लेटफॉर्म का स्थान और स्थिति और स्थान की उपलब्धता आदि. यह स्टेशनों पर उपलब्ध दुकानों, आउटलेट, कियोस्क और एटीएम के बारे में भी जानकारी दिखाएगा.

Dmrc