scorecardresearch

Monsoon Alert! दिल्ली के लिए मौसम विभाग का येलो अलर्ट, 24 जून को होगी मानसून की एंट्री, झमाझम बारिश का अनुमान

Yellow Alert in Delhi : दिल्ली में मानसून अपने सामान्य आगमन से कुछ दिन पहले, मंगलवार को दस्तक दे सकता है. मौसम विज्ञान विभाग ने कल पूरे दिन के लिए वर्षा और गरज के साथ बारिश होने का ‘येलो अलर्ट’ जारी किया है.

Yellow Alert in Delhi : दिल्ली में मानसून अपने सामान्य आगमन से कुछ दिन पहले, मंगलवार को दस्तक दे सकता है. मौसम विज्ञान विभाग ने कल पूरे दिन के लिए वर्षा और गरज के साथ बारिश होने का ‘येलो अलर्ट’ जारी किया है.

author-image
FE Hindi Desk
New Update
monsoon, rain in delhi and ncr, IMD, monsoon alert for delhi, yellow alert of rain in delhi, rainy season, delhi weather report

Rain in Delhi : मौसम विभाग के अनुसार अगले 3 से 4 दिन दिल्ली और एनसीआर में गरज के साथ बारिश का येलो अलर्ट है. (PTI)

Rain in Delhi NCR : दिल्ली में मानसून अपने सामान्य आगमन से कुछ दिन पहले, मंगलवार को दस्तक दे सकता है. मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने कल पूरे दिन के लिए वर्षा और गरज के साथ बारिश होने का ‘येलो अलर्ट’ जारी किया है. आईएमडी ने कहा है कि राजस्थान, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़ और दिल्ली के अधिकतर भागों में मानसून के आगे बढ़ने के लिए मौसम की स्थितियां अनुकूल हैं.

इस बार जल्दी पहुंचेगा मॉनूसन

आमतौर पर दक्षिण-पश्चिम मानसून (Monsoon) 30 जून के आसपास दिल्ली पहुंचता है. अगर मानसून पूर्वानुमान के तहत 24 जून को दिल्ली पहुंचता है तो 2013 के बाद इसका सबसे जल्दी आगमन होगा. 2013 में मानसून 16 जून को दिल्ली पहुंच गया था. वहीं, पिछले साल मानसून 28 जून, 2023 में 25 जून, 2022 में 30 जून और 2021 में 13 जुलाई को दिल्ली पहुंचा था.

अगले कुछ दिन होगी बारिश

Advertisment

आईएमडी ने अगले कुछ दिनों में आसमान में आमतौर पर बादल छाए रहने तथा हल्की से मध्यम वर्षा, गरज के साथ बारिश होने और बिजली कड़कने का अनुमान व्यक्त किया है. इस महीने में अब तक दिल्ली में तीन दिन बारिश हुई है. आईएमडी के आंकड़ों के अनुसार, शहर में अब तक 89 मिमी बारिश दर्ज की गई है. पिछले साल जून में राजधानी में 243.4 मिमी वर्षा हुई थी, जबकि इस माह सामान्य बारिश 74.1 मिमी है.

पिछले साल मानसून 28 जून 2024 को दिल्ली में पहुंचा था, जिसके कारण दिन के शुरुआती घंटों में गरज के साथ भारी से लेकर अत्यंत भारी बारिश हुई. आईएमडी के आंकड़ों के अनुसार, उस दिन अकेले सफदरजंग स्थित शहर के प्राथमिक मौसम केंद्र ने 228.1 मिमी बारिश दर्ज की थी.

दिल्ली और एनसीआर में घटेगा तापमान

मौसम विभाग के अनुसार अगले 3 से 4 दिन दिल्ली और एनसीआर में गरज और तेज हवाओं के साथ भारी बारिश का येलो अलर्ट है. इन दौरान दिल्ली और ण्नसीआर का अधिकतम तापमान 33 से 35 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की संभावना है. दिल्ली में लगातार बारिश के चलते हवा की गुणवत्ता में सुधार होगा. वहीं, मौसम विभाग ने 23 से 29 जून के बीच उत्तर-पश्चिमी भारत में गरज-चमक और तेज हवाओं के साथ हल्की से मध्यम बारिश की संभावना जताई है.

Imd Monsoon