scorecardresearch

कोराना: 2020 में घटकर 0.2% रह सकती है भारत की ग्रोथ रेट, 2021 में 6.2% होने का अनुमान: Moody's

मार्च में मूडीज ने इसके 2.5 फीसदी रहने की उम्मीद जताई थी.

मार्च में मूडीज ने इसके 2.5 फीसदी रहने की उम्मीद जताई थी.

author-image
PTI
एडिट
New Update
Moody's Investor service slashes India's growth forecast to 0.2 pc for 2020 due to coronavirus pandemic impact

Moody's Investor service slashes India's growth forecast to 0.2 pc for 2020 due to coronavirus pandemic impact

मूडीज इन्वेस्टर्स सर्विस (Moody's) ने मंगलवार को कैलेंडर वर्ष 2020 के लिए भारत के वृद्धि दर अनुमान को घटाकर 0.2 फीसदी कर दिया. मार्च में मूडीज ने इसके 2.5 फीसदी रहने की उम्मीद जताई थी. मूडीज को उम्मीद है कि 2021 में भारत की वृद्धि दर 6.2 फीसदी रह सकती है. मूडीज ने ‘ग्लोबल मैक्रो आउटलुक 2020-21 (अप्रैल 2020 में अपडेट)’ में 2020 के दौरान जी20 देशों की वृद्धि दर के अनुमानों में 5.8 फीसदी की कमी की.

Advertisment

मूडीज ने कहा कि कोरोना वायरस संकट के चलते वैश्विक अर्थव्यवस्था के बंद होने की आर्थिक लागत तेजी से बढ़ रही है. रिपोर्ट में अनुमान जताया गया कि जी20 देशों की वृद्धि दर में सामूहिक रूप से 5.8 फीसदी की कमी होगी. यहां तक कि सुधार के बाद भी ज्यादातर अग्रणी अर्थव्यवस्थाओं की वृद्धि दर कोरोना वायरस महामारी से पहले वाले स्तर के मुकाबले कम रहने का अनुमान है.

चीन की ग्रोथ रेट रह सकती है 1%

मूडीज ने अपनी रिपोर्ट में कहा कि 2020 में चीन की वृद्धि दर एक फीसदी रह सकती है. मूडीज ने कहा, ‘‘भारत ने देशव्यापी लॉकडाउन को 21 दिनों से बढ़ाकर 40 दिनों तक कर दिया, लेकिन अप्रैल के अंत में कृषि कार्यों के लिए ग्रामीण क्षेत्रों में प्रतिबंधों में छूट दी है. देश ने यह सुनिश्चित किया कि उसके कई हिस्से वायरस से मुक्त रहें. भारत ने विभिन्न क्षेत्रों को खोलने के लिए चरणबद्ध योजना बनाई है.’’

COVID19: ट्रेडर्स के लिए सरकार जल्द घोषित करे आर्थिक पैकेज, वर्ना बर्बाद हो सकता है रिटेल कारोबार- CAIT

Economic Growth Gdp Growth Moodys Investors Service