scorecardresearch

Indian Economy Growth Outlook: मूडीज ने घटाया भारत का ग्रोथ अनुमान, 2022 में 8.8% रह सकती है वृद्धि दर

मूडीज ने साल 2022 के लिये भारत के विकास दर अनुमान को घटाकर 8.8 फीसदी कर दिया है, जबकि पहले यह अनुमान 9.1 फीसदी था.

मूडीज ने साल 2022 के लिये भारत के विकास दर अनुमान को घटाकर 8.8 फीसदी कर दिया है, जबकि पहले यह अनुमान 9.1 फीसदी था.

author-image
FE Online
एडिट
New Update
Indian Economy Growth Outlook: मूडीज ने घटाया भारत का ग्रोथ अनुमान, 2022 में 8.8% रह सकती है वृद्धि दर

The agency projected China’s growth at 4.5% this year and 5.3% in 2023, while the US and the UK are expected to expand at 2.8% each.

Indian Economy Growth Outlook: बढ़ती महंगाई के चलते रेटिंग एजेंसी मूडीज इनवेस्टर्स सर्विस (Moody’s Investors Service) ने साल 2022 के लिये भारत के विकास दर अनुमान को घटा दिया है. मूडीज ने इसे घटाकर 8.8 फीसदी कर दिया है, जबकि पहले यह अनुमान 9.1 फीसदी था. साल 2022-23 के लिये ग्लोबल मैक्रो आउटलुक को अपडेट करते हुए मूडीज ने कहा कि दिसंबर, 2021 की तिमाही से विकास दर में सुधार हुआ है और यह इस साल पहले चार महीने में भी जारी है. हालांकि, कच्चे तेल, फूड और फर्टिलाइज़र के दाम में तेजी से घरों की आर्थिक स्थिति और आने वाले महीनों में खर्च पर असर पड़ेगा.

8 Years of Modi Government: मोदी सरकार के 8 साल पूरे, महंगाई से बेरोजगारी तक कैसा रहा प्रदर्शन, देखें रिपोर्ट कार्ड

Advertisment

मूडीज ने कहा, ‘‘हमने साल 2022 के लिये भारत के ग्रोथ रेट अनुमान को घटाकर 8.8 प्रतिशत कर दिया है. इससे पहले, मार्च में इसके 9.1 प्रतिशत रहने का अनुमान लगाया गया था. हालांकि, साल 2023 के लिये विकास दर के अनुमान को 5.4 प्रतिशत पर बरकरार रखा गया है.’’ मूडीज का अनुमान है कि साल 2022 में इन्फ्लेशन 6.8 फीसदी और 2023 में यह 5.2 फीसदी के आसपास रह सकता है.

राकेश झुनझुनवाला का पोर्टफोलियो स्टॉक दे सकता है 50% रिटर्न, NALCO में भारी डिस्काउंट पर निवेश का मौका

अर्थव्यवस्था में तेजी का अनुमान

रेटिंग एजेंसी ने कहा कि स्ट्रांग क्रेडिट ग्रोथ, कंपनियों के बड़े स्तर पर निवेश की घोषणा और सरकार के बजट में कैपिटल स्पेडिंग पर आवंटन बढ़ाये जाने से निवेश में मजबूती आने का संकेत मिलता है.’’ मूडीज ने कहा, ‘‘अगर ग्लोबल क्रुड ऑयल और फूड प्राइस में और बढ़ोतरी नहीं होती है, तो अर्थव्यवस्था में आगे भी तेजी देखने को मिल सकती है.’’

(इनपुट-पीटीआई)

Gdp Growth Moodys Moodys Investors Service