/financial-express-hindi/media/post_banners/2YkDYHdco3UJN1GzqosV.jpg)
केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा टेनी का एक कथित वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
Lakhimpur Kheri Case: केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा टेनी का एक कथित वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में वे पत्रकारों पर नाराजगी जाहिर करते हुए दिखाई दे रहे हैं. वीडियो के मुताबिक, लखीमपुर खीरी हिंसा मामले में जब अजय मिश्रा टेनी से उनके बेटे आशीष को लेकर सवाल पूछा गया तो वे एक पत्रकार पर बुरी तरह भड़क गए. वीडियो में देखा जा सकता है कि अजय मिश्रा एक पत्रकार से पहले कहते हैं कि क्या बात है. जब पत्रकार ने अपना सवाल दोहराया तो वे इसके बाद भड़क गए.
बेवकूफी भरे सवाल मत करो: अजय मिश्रा
अजय मिश्रा ने पत्रकार पर गुस्सा करते हुए कहा, “बेवकूफी भरे सवाल मत करो, दिमाग खराब है क्या बे.” इसके बाद आसपास के लोगों ने उन्हें शांत करने की कोशिश की, लेकिन उन्होंने पास ही खड़े एक पत्रकार का फोन पकड़ते हुए उसे बंद करने के लिए कहा. इसी तरह, उनका एक और वीडियो भी वायरल हो रहा है. इस वीडियो में वे पत्रकारों से यह कहते नज़र आ रहे हैं कि उनकी वजह से ही आज एक निर्दोष आदमी जेल में बंद है. इसके अलावा, वे पत्रकार पर झपट्टा मारते हुए दिखाई दे रहे हैं.
Maini Precision Products लाएगी 900 करोड़ का IPO, SEBI में दाखिल किए दस्तावेज
इस मामले पर यूपी कांग्रेस अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने भी सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने लिखा है, "केंद्रीय गृह राज्यमंत्री टेनी की पत्रकार को धमकी. बात यही है- सच पूछने वालों, न्याय के लिए लड़ने वालों के जुबां पर पहरे हैं. भाजपा सरकार की गालियां हैं, गुंडों - माफियाओं की धमकी है. लेकिन यह तो सत्ता है, पीएम @narendramodi जी का संरक्षण है."
केंद्रीय गृह राज्यमंत्री टेनी की पत्रकार को धमकी।
— Ajay Kumar Lallu (@AjayLalluINC) December 15, 2021
बात यही है-
सच पूछने वालों, न्याय के लिए लड़ने वालों के जुबां पर पहरे हैं। भाजपा सरकार की गालियां हैं, गुंडों - माफियाओं की धमकी है।
लेकिन यह तो सत्ता है, पीएम @narendramodi जी का संरक्षण है। pic.twitter.com/wck7TGUtTj
साजिश के तहत चढ़ाई गई थी किसानों पर कार: SIT
मोदी सरकार के मंत्री अजय मिश्रा टेनी का बेटा आशीष तीन अक्टूबर को उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी में चार किसानों और एक पत्रकार की हत्या के सिलसिले में गिरफ्तार किए गए 13 आरोपियों में शामिल है. लखीमपुर खीरी हिंसा की जांच करने वाली एसआईटी ने सोमवार को आशीष मिश्रा समेत सभी 13 गिरफ्तार आरोपियों के खिलाफ हत्या की कोशिश का मामला दर्ज करने को कहा. अपनी जांच के आधार पर एसआईटी ने अदालत से कहा कि इन लोगों पर एक सोची समझी साजिश के तहत जानबूझकर हत्या की कोशिश करने और लोगों को चोट पहुंचाने के आरोप दर्ज किए जाएं.
संसद में आज जमकर हुआ हंगामा
आज इस मामले पर संसद में भी जमकर हंगामा हुआ. लोकसभा में कांग्रेस सहित विपक्षी दलों के सांसदों ने लखीमपुर खीरी में हुई हिंसा के मामले में गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा के इस्तीफे की मांग की और भारी हंगामा किया. इसके कारण सदन की कार्यवाही एक बार के स्थगन के बाद दोपहर करीब 2:10 बजे दिनभर के लिए स्थगित कर दी गयी. कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने भी इस मामले को जमकर उठाया. उन्होंने सदन की कार्यवाही स्थगित करने की मांग की और कहा कि एसआईटी रिपोर्ट को लेकर सदन में चर्चा होनी चाहिए. हालांकि, भाजपा ने इस्तीफे की मांग को खारिज कर दिया और कहा कि लखीमपुर खीरी मामले पर संसद में चर्चा नहीं हो सकती क्योंकि यह अदालत के विचाराधीन है.