scorecardresearch

Milk Price Hike: मदर डेयरी ने बढ़ाए फुल क्रीम और टोकन वाले दूध के दाम, नई कीमतें सोमवार से होंगी लागू

Milk Price Hike: मदर डेयरी का कहना है कि इनपुट कॉस्ट बढ़ने के चलते कंपनी ने दाम बढ़ाने का फैसला किया है. कंपनी ने इस साल दूध की कीमतों में चौथीं बार इजाफा किया है.

Milk Price Hike: मदर डेयरी का कहना है कि इनपुट कॉस्ट बढ़ने के चलते कंपनी ने दाम बढ़ाने का फैसला किया है. कंपनी ने इस साल दूध की कीमतों में चौथीं बार इजाफा किया है.

author-image
FE Hindi Desk
एडिट
New Update
Milk Price Hike

मदर डेयरी ने दिल्ली-एनसीआर में फुल क्रीम दूध और टोकन वाले दूध की कीमतों में बढ़ोतरी का एलान किया है.

Mother Dairy Milk Price Hike: मदर डेयरी ने दिल्ली-एनसीआर में फुल क्रीम दूध और टोकन वाले दूध की कीमतों में बढ़ोतरी का एलान किया है. फुल क्रीम दूध की कीमत एक रुपये प्रति लीटर और टोकन वाले दूध की कीमत दो रुपये प्रति लीटर बढ़ाई गई है. नई कीमतें कल यानी सोमवार से लागू हो जाएंगी. मदर डेयरी का कहना है कि इनपुट कॉस्ट बढ़ने के चलते कंपनी ने दाम बढ़ाने का फैसला किया है. मदर डेयरी ने इस साल दूध की कीमतों में चौथीं बार इजाफा किया है. बता दें कि मदर डेयरी लीडिंग मिल्क सप्लायर्स में से एक है और कंपनी दिल्ली-एनसीआर में हर दिन 30 लाख लीटर दूध सप्लाई करती है.

Demat Accounts: अक्टूबर में 41% बढ़ी डीमैट अकाउंट की संख्या, लेकिन घट रही है वृद्धि की रफ्तार, क्या है वजह?

Advertisment

क्या है नई कीमतें?

कंपनी के प्रवक्ता ने बताया कि मदर डेयरी ने फुल क्रीम दूध के दाम एक रुपये बढ़ाकर 64 रुपये प्रति लीटर कर दिए हैं. हालांकि, आधा लीटर के पैक में बिकने वाले फुल क्रीम दूध की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया गया है. टोकन वाले दूध की कीमत सोमवार से 50 रुपये प्रति लीटर होगी. अभी यह 48 रुपये प्रति लीटर की दर से बिकता है. दूध की कीमतों में बढ़ोतरी घरेलू बजट को प्रभावित करेगी, क्योंकि इस वक्त खाद्य मुद्रास्फीति पहले ही काफी अधिक है.

FPI ने नवंबर में अबतक भारतीय शेयरों में 30,385 करोड़ रुपये डाले, आगे कैसा रहेगा निवेशकों का रुझान?

कंपनी ने क्यों की कीमतों में बढ़ोतरी?

मदर डेयरी ने कीमतों में बढ़ोतरी के लिए डेयरी किसानों से कच्चे दूध की खरीद लागत में बढ़ोतरी को जिम्मेदार ठहराया. प्रवक्ता ने कहा, ‘‘इस साल डेयरी उद्योग में दूध की मांग और आपूर्ति में भारी अंतर देखा जा रहा है.’’ कंपनी ने कहा कि कच्चे दूध की उपलब्धता चारे की बढ़ती लागत और अनिश्चित मानसून के कारण प्रभावित हुई है. मदर डेयरी ने कहा कि इसके अलावा प्रसंस्कृत दूध की मांग काफी बढ़ गई है. प्रवक्ता ने कहा, ‘‘त्योहारी मौसम के बाद भी मांग-आपूर्ति में अंतर के कारण कच्चे दूध की कीमतों में मजबूती आई है.’’ 

(इनपुट-पीटीआई)

Mother Dairy Milk Delhi