scorecardresearch

अमूल के बाद मदर डेयरी ने बढ़ाया दूध का दाम, कल से नई दरें लागू, चेक करें क्या है दिल्ली NCR में 1 लीटर का भाव

मदर डेयरी ने दिल्ली-एनसीआर में फुल क्रीम मिल्क और काऊ मिल्क की कीमतों में 2 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी की है. नई दरें कल से लागू होगी

मदर डेयरी ने दिल्ली-एनसीआर में फुल क्रीम मिल्क और काऊ मिल्क की कीमतों में 2 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी की है. नई दरें कल से लागू होगी

author-image
FE Hindi Desk
एडिट
New Update
mother dairy price hike, milk prices hike, mother dairy, price hike, inflation, milk suppliers, farmers, household budget, procurement cost

This is the fourth round of hike in milk prices this year by Mother Dairy.

त्योहारी सीजन में अमूल (Amul) के बाद अब मदर डेयरी (Mother Dairy) ने भी दूध के दामों में बढ़ोतरी कर दी है. मदर डेयरी ने प्रति लीटर 2 रुपये का इजाफा किया है. इसकी जानकारी मदर डेयरी के एक प्रवक्ता ने दी है. शनिवार को मदर डेयरी के प्रवक्ता ने बताया कि दूध के सिर्फ दो ही वैरिएंट की कीमतों को रिवाइज किया गया है. दरअसल फुल क्रीम मिल्क और काऊ मिल्क की कीमतें प्रति लीटर 2 रुपये बढ़ाई गई हैं. नई दरें दूध के दोनों ही वरिएंट पर कल यानी 16 अक्टूबर 2022 से लागू होगी. इससे पहले अमूल ने आज ही दूध की कीमतें बढ़ाई थी. हालांकि गुजरात छोड़ बाकी सभी राज्यों में अमूल ने आज ही से नई दरें दूध पर लागू कर दी है.

पहले और अब कितना है एक लीटर का दाम

मदर डेयरी ने दिल्ली-एनसीआर में कल से दूध के दाम में 2 रुपये की बढ़ोतरी कर दी है. साफ-साफ कहें तो इस त्योहारी सीजन में दूध महंगी होती जा रही है. जानकारी के मुताबिक पहले दिल्ली समेत एनसीआर के आसपास के इलाकों में 1 लीटर मदर डेयरी के फुल क्रीम मिल्क की कीमत करीब 61 रुपये थी. जो कल से 2 रुपये बढ़ोतरी के साथ 63 रुपये में हो जाएगी. वहीं मदर डेयरी के 1 लीटर काऊ मिल्क की कीमत पहले लगभग 53 रुपये थी. लेकिन कल से नई दरें लागू हो जाने के बाद 1 लीटर के लिए लोगों को 55 रुपये खर्च करने होंगे.

Advertisment

अमूल ने देश भर में बढ़ाए दूध के दाम, सिर्फ गुजरात में लागू नहीं होंगी बढ़ी हुई कीमतें

अमूल डेयरी ने भी बढ़ाई थी इससे पहले दूध की कीमत

जानी-मानी कंपनी अमूल (Amul) ने भी आज दूध की कीमतें बढ़ाकर आम लोगों को बड़ा झटका दिया है. दूध के दामों में इजाफा कर नई दरें अमूल ने आज से ही लागू कर दी. गुजरात छोड़ बाकी देश के सभी राज्यों में बढ़ी हुई दरें लागू हो गई हैं. कंपनी के इस फैसले के बाद अमूल का फुल क्रीम दूध और भैंस का दूध 2 रुपये प्रति लीटर आज से महंगा हो गया है. गुजरात कोऑपरेटिव मिल्क मार्केटिंग फेडरेशन लिमिटेड के एमडी आरएस सोढ़ी ने बढ़ी हुई कीमतों का एलान किया था.

Milk Mother Dairy