scorecardresearch

Milk Price Hike: Amul-Parag के बाद कल से मदर डेयरी का भी दूध महंगा, चेक करें लेटेस्ट भाव

Milk Price Hike: अमूल और पराग मिल्क फूड्स के बाद अब एक और दिग्गज डेयरी फर्म मदर डेयरी ने भी दूध की कीमतें बढ़ाने का फैसला किया है.

Milk Price Hike: अमूल और पराग मिल्क फूड्स के बाद अब एक और दिग्गज डेयरी फर्म मदर डेयरी ने भी दूध की कीमतें बढ़ाने का फैसला किया है.

author-image
FE Online
एडिट
New Update
Mother Dairy to hike milk prices in Delhi-NCR from Sunday 06 mar check here latest milk prices

कल से मदर डेयरी का दूध 2 रुपये प्रति लीटर और महंगा हो जाएगा. (Image- @motherdairy)

Milk Price Hike: अमूल (Amul) और पराग मिल्क फूड्स (Parag Milk Foods) के बाद अब एक और दिग्गज डेयरी फर्म मदर डेयरी (Mother Dairy) ने भी दूध की कीमतें बढ़ाने का फैसला किया है. बढ़ी हुई कीमतें कल यानी रविवार 6 मार्च से प्रभावी हो जाएंगी. बढ़ोतरी के बाद मदर डेयरी का दूध 2 रुपये प्रति लीटर और महंगा हो जाएगा. कंपनी ने आज जानकारी दी कि किसानों को भुगतान बढ़ाने के साथ-साथ तेल और पैकेजिंग मैटेरियल की लागत बढ़ने के चलते दूध की कीमतें बढ़ाने का फैसला किया गया है. इससे पहले गुजरात कोऑपरेटिव मिल्क मार्केटिंग फेडरेशन के अमूल ब्रांड और पराग मिल्क फूड्स के गोवर्धन ब्रांड का भी दूध 1 मार्च से 2 रुपये प्रति लीटर महंगा हो चुका है.

Stock Tips: रूस-यूक्रेन की जंग में बढ़ रही मेटल शेयरों की चमक, एक्सपर्ट्स ने सुझाए इन कंपनियों में पैसे लगाने की सलाह

बढ़ोतरी के बाद ये हो जाएगी कीमतें

Advertisment

दाम में बढ़ोतरी के बाद कल से मदर डेयरी का फुल क्रीम दूध 59 रुपये प्रति लीटर, टोन्ड मिल्क 43 रुपये प्रति लीटर, डबल टोन्ड मिल्क 43 रुपये प्रति लीटर और गाय का दूध 51 रुपये प्रति लीटर के भाव पर मिलेगा. वहीं बल्क वेंडेड मिल्क (टोकन मिल्क) के भाव भी 44 रुपये से बढ़कर 46 रुपये हो जाएंगे.

Milk Price Hike: Amul के बाद अब Parag का दूध महंगा, तीन साल बाद कंपनी ने बढ़ाए दाम, चेक करें मौजूदा भाव

यहां बढ़ेगी कीमतें और यहां नहीं

दिल्ली के अलावा कंपनी ने जानकारी दी है कि हरियाणा, पश्चिमी उत्तर प्रदेश और उत्तराखण्ड में दूध के भाव में 2 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी की जाएगी. इसके अलावा शेष स्थानों पर चरणबद्ध तरीके से कीमतें बढ़ाई जाएंगी. मदर डेयरी का दूध देश के 100 से अधिक शहरों में उपलब्ध है. कंपनी ने कहा कि जुलाई 2021 के बाद से अब तक किसानों को दी जाने वाली राशि 8-9 फीसदी तक बढ़ चुकी है लेकिन कंपनी ने कहा कि इसका महज 4 फीसदी हिस्सा ही उपभोक्ताओं को वहन करना होगा ताकि उन पर अधिक भार न पड़े. इसके अलावा अन्य लागतें भी बढ़ी हैं जिसके चलते दूध की कीमतें बढ़ाई जा रही हैं.

Parag Milk Foods Amul Milk Mother Dairy