scorecardresearch

Motorola Razr 40: मोटोरोला रेजर 40 की प्राइस अमेजन पर लीक, कितनी है कीमत? चेक करें कैमरा, बैटरी समेत सभी डिटेल्स

Motorola Razr 40 Series:मोटोरोला 3 जुलाई को भारत में अपने फोल्डेबल स्मार्टफोन रेजर 40 और रेजर 40 अल्ट्रा को लॉन्च करेगा.

Motorola Razr 40 Series:मोटोरोला 3 जुलाई को भारत में अपने फोल्डेबल स्मार्टफोन रेजर 40 और रेजर 40 अल्ट्रा को लॉन्च करेगा.

author-image
FE Hindi Desk
New Update
Motorola Razr 40 Series: मोटोरोला रेजर 40 की बेस कीमत गलती से अमेज़न इंडिया पर लीक हो गई है.

Motorola Razr 40 Series: मोटोरोला रेजर 40 की बेस कीमत गलती से अमेज़न इंडिया पर लीक हो गई है.

Motorola Razr 40 Series: स्मार्टफोन ब्रांड मोटोरोला (Motorola) 3 जुलाई को भारतीय बाजार में अपने मोस्ट-अवेटेड फोल्डेबल स्मार्टफोन, रेजर 40 और रेजर 40 अल्ट्रा (Motorola Razr 40) लॉन्च करने के लिए तैयार है. मोटोरोला को इस फ्लैगशिप फोन से काफी उम्मीदें हैं. मोटोरोला के फोल्डेबल स्मार्टफोन अमेजन इंडिया (Amazon India) पर बेचे जाएंगे. हालांकि आधिकारिक घोषणा से पहले, मोटोरोला रेजर 40 की बेस कीमत गलती से अमेजन इंडिया पर लीक हो गई है.

Motorola Razr 40 Series: कीमत (लीक)

अमेजन इंडिया पर लिस्टिंग के मुताबिक आगामी मोटोरोला रेजर 40 सीरीज भारत में 59,999 रुपये की शुरुआती कीमत पर लॉन्च होगी. इसी तरह अमेजन ने आगामी iQOO Neo 7 Pro 5G की कीमत का भी खुलासा किया. लीक हुई जानकारी के मुताबिक, iQOO Neo 7 Pro 5G की शुरुआती कीमत 33,999 रुपये होगी. ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म ने अब लिस्टिंग हटा ली है और यह अब प्लेटफॉर्म पर दिखाई नहीं दे रही है. मोटोरोला रेज़र 40 सीरीज चीन सहित वैश्विक बाजारों में पहले से ही बिक्री पर है. चीन में, मोटोरोला रेजर 40 को पिछले महीने 8GB + 128GB वेरिएंट के लिए CNY 3,999 (लगभग 46,000 रुपये) की शुरुआती कीमत के साथ लॉन्च किया गया था.

Advertisment

Also Read: Report: घरेलू बाजार में SUV की मांग बढ़ी, सेडान का घटा क्रेज, FY23 में 2.7 करोड़ गाड़ियों का हुआ प्रोडक्शन 

Motorola Razr 40 Series: स्पेसिफिकेशन

मोटोरोला रेजर 40 अल्ट्रा स्नैपड्रैगन 8+ जेन 1 पर चलता है, इसमें 144Hz रिफ्रेश रेट के साथ 3.6-इंच OLED कवर डिस्प्ले है और जब इसे अनफोल्ड किया जाता है, तो यह 165Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.9-इंच FHD+ AMOLED पैनल दिखाता है. इसमें डुअल-कैमरा सिस्टम है जिसमें f/1.5 अपर्चर और OIS के साथ 12MP का मुख्य कैमरा और f/2.2 अपर्चर के साथ 13MP का अल्ट्रावाइड लेंस है. सेल्फी के लिए इसमें 32MP का कैमरा भी है. फोन 3800mAh की बैटरी से संचालित है और 30W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करता है. दूसरी ओर, रेजर 40, स्नैपड्रैगन 7 जेन 1 SoC, 8GB LPDDR4X रैम और 256GB UFS 2.2 स्टोरेज पर चलता है. इसमें 6.9-इंच FHD+ AMOLED इनर डिस्प्ले और 1.9-इंच AMOLED कवर डिस्प्ले मिलता है. यही नहीं, इसमें 64MP प्राइमरी सेंसर के साथ एक अलग प्राइमरी कैमरा मिलता है, लेकिन यह रेजर 40 अल्ट्रा से 13MP अल्ट्रावाइड सेंसर साझा करता है. इसमें 32MP का सेल्फी कैमरा भी मिलता है.

Motorola