/financial-express-hindi/media/post_banners/tc9f03q87QwFdkr1YOpy.jpg)
मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव 2023: बीना में आयोजित सरकारी कार्यक्रम में प्रधानमंत्री मोदी के साथ मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष वीडी शर्मा. (PTI Photo : 14 सितंबर 2023)
Madhya Pradesh Elections 2023 News: मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव इस साल के अंत में होने वाले हैं. राज्य में सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (BJP) और कांग्रेस के बीच कड़ा चुनावी मुकाबला देखने को मिल रहा है. 2018 में हुए पिछले विधानसभा चुनावों में, कांग्रेस ने छत्तीसगढ़ और राजस्थान के साथ ही साथ मध्य प्रदेश में भी जीत हासिल की थी. 230 सदस्यों वाली मध्य प्रदेश विधानसभा में, कांग्रेस पार्टी 114 सीटों के साथ सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी थी और इस तरह उसने बीजेपी के 15 साल के शासन को हटा दिया था. उस चुनाव में भाजपा को महज 109 सीटें ही मिली थीं. लेकिन बाद में ज्योतिरादित्य सिंधिया की अगुवाई में कुछ कांग्रेस विधायकों ने पाला बदलकर कमलनाथ की सरकार गिरा दी और बीजेपी से हाथ मिलाकर उसे सत्ता में पहुंचा दिया. कांग्रेस में हुई इस बगावत की बदौलत शिवराज सिंह चौहान एक बार फिर से राज्य के मुख्यमंत्री बन बैठे. इस बार के विधानसभा चुनाव में सबकी नजरें इस बात पर रहेंगी कि मध्य प्रदेश की जनता अब किसे सत्ता सौंपती है. चुनाव हारने के बावजूद सत्ता हासिल करने वाली बीजेपी को या जीत के बावजूद विपक्ष में बैठने वाली कांग्रेस को.
चुनाव कार्यक्रम (Madhya Pradesh 2023 Election Schedule)
अभी तक चुनाव आयोग (Election Commission of India - ECI) की ओर से 2023 मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव का शेड्यूल यानी चुनावी कार्यक्रम जारी नहीं किया गया है. चुनाव आयोग जैसे ही चुनाव की तारीखों का एलान करेगा, राज्य में आचार संहिता तत्काल प्रभाव से लागू हो जाएगी. मध्य प्रदेश में पिछला चुनाव 2018 में हुआ था, जिसमें सभी 230 सीटों के लिए एक ही चरण में 28 नवंबर, 2018 को मतदान हुआ था. वोटों की गिनती 11 दिसंबर 2018 को हुई थी.
मध्य प्रदेश में विधानसभा की कुल 230 सीटों पर होंगे चुनाव (MP Assembly Election 2023 total seats)
मध्य प्रदेश में विधानसभा की कुल 230 सीटें हैं. 2018 के चुनावों में, कांग्रेस को 116 सीटों के बहुमत से कम, 114 सीटें मिली थीं और भाजपा 109 सीटों के साथ दूसरे स्थान पर रही थी. बहुजन समाज पार्टी को दो और समाजवादी पार्टी को एक सीट पर जीत मिली थी. चार सीटें निर्दलीय उम्मीदवारों के खाते में गईं. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बुधनी सीट (Budhni) पर कांग्रेस के उम्मीदवार अरुण यादव को 58,699 वोटों के अंतर से हराया था. उससे पहले यानी 2013 के मध्य प्रदेश के विधानसभा चुनाव में भाजपा 166 सीटों पर जीत हासिल करके भारी बहुमत के साथ सत्ता में आई थी. उस चुनाव में कांग्रेस को महज 58 सीटों पर जीत मिली थी, जबकि चार विधानसभा सीटें बहुजन समाज पार्टी (BSP) के खाते में गई थीं.
MP Assembly Election 2023 : पिछले चुनाव में किसकी हुई थी जीत?
2018 में हुए पिछले विधानसभा चुनावों में कांग्रेस ने छत्तीसगढ़ और राजस्थान, दोनों राज्यों में जीत हासिल की थी. 230 सदस्यों वाली मध्य प्रदेश विधानसभा में कांग्रेस पार्टी भाजपा की 109 सीटों के मुकाबले 114 सीटों के साथ सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी थी. इसके साथ ही उसने 15 साल से राज्य में शासन कर रही भाजपा को सत्ता से बेदखल कर दिया था. कांग्रेस नेता कमल नाथ ने 2018 में राज्य के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली थी. लेकिन पंद्रह महीने बाद कांग्रेस के कई विधायकों ने ज्योदिरादित्य सिंधिया (Jyodiraditya Scindia) की अगुवाई में बगावत कर दी. कुल मिलाकर 22 कांग्रेस विधायकों ने इस्तीफा दे दिया और और बीजेपी में शामिल हो गए. यह सारा सियासी ड्रामा ऐसे वक्त में हुआ जब देश में कोविड-19 महामारी अपने पांव पसार रही थी. विधायकों की बगावत के बाद कांग्रेस के मुख्यमंत्री कमल नाथ (Kamal Nath) को अपना पद छोड़ना पड़ा और उन्होंने मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया. कांग्रेस के दलबदलुओं की बगावत की बदौलत मध्य प्रदेश की सत्ता एक बार फिर से बीजेपी के हाथ आ गयी और राज्य में 'मामा' के नाम से मशहूर पार्टी के दिग्गज नेता शिवराज सिंह चौहान (CM Shivraj Singh Chouhan) ने चौथी बार राज्य के मुख्यमंत्री के तौर पर सत्ता में वापसी कर ली.
क्या कहते हैं ओपिनियन पोल (MP Assembly Election Opinion Polls 2023)
मध्य प्रदेश चुनाव के लिए अब तक किए गए चार ओपनियन पोल में राजनीतिक दलों के लिए विरोधाभासी नतीजों की भविष्यवाणी की गई है. दो ने कांग्रेस की स्पष्ट जीत की भविष्यवाणी की है और बाकी दो ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व में भाजपा सरकार के एक बार फिर से सत्ता में आने का अनुमान जाहिर किया है. मध्य प्रदेश में सरकार बनाने के लिए बहुमत का जादुई आंकड़ा 116 है. एबीपी- सी वोटर (ABP C Voter) सर्वे के अनुसार कांग्रेस 230 सीटों में से 108-120 सीटें जीत सकती है और भाजपा को 106-118 सीट मिलने अनुमान है. IBC24 द्वारा किए गए एक अन्य चुनाव पूर्व सर्वे में भविष्यवाणी की गई है कि कांग्रेस 119 सीटें जीतकर स्पष्ट विजेता के रूप में उभरेगी, जबकि भाजपा 101 सीटों पर सिमट सकती है, जो 2018 में बीजेपी को मिली 109 सीटों से भी कम है.
इस बीच आए Times Now के सर्वे की मानें तो मध्य प्रदेश चुनाव में भाजपा को 230 में से 153 सीटें मिल सकती हैं. इस सर्वे के मुताबिक कांग्रेस को सिर्फ 58 सीटें मिलने का अनुमान है. न्यूज नेशन का चुनाव पूर्व सर्वे भी इसी तरह के परिणाम का सुझाव देता है, जिसमें भाजपा भारी बहुमत के साथ मध्य प्रदेश की सत्ता पर फिर से काबिज हो सकती है.
Madhya Pradesh Election 2023: तोमर ने कहा, पीएम मोदी के आने से MP का विकास होगा
केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने अगले मध्य प्रदेश दौरे में ग्वालियर और जबलपुर के लिए कई सौगात लेकर आएंगे. उन्होंने दावा किया कि पीएम मोदी की यात्राओं से मध्य प्रदेश का विकास होगा. उन्होंने कहा कि कांग्रेस मुद्दाविहीन पार्टी है, जिसके पास कहने के लिए कुछ भी नहीं है. तोमर ने कहा कि बीजेपी दुनिया की सबसे बड़ी पार्टी है और मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में इस बार उसी की जीत होगी. ग्वालियर चंबल इलाके को मध्य प्रदेश में सत्ता की चाभी माना जाता है. साल 2018 में हुए पिछले विधानसभा चुनाव में ग्वालियर-चंबल की 34 में से 27 सीटें बीजेपी हार गई थी, जिसके कारण उसे सत्ता गंवानी पड़ी थी. यही वजह है कि इस बार इस इलाके में जीत पाने के लिए खुद अमित शाह मोर्चा संभाले हुए हैं और अब पीएम मोदी भी 2 अक्टूबर को ग्वालियर आ रहे हैं, जहां उनकी बड़ी सभा होने वाली है.
MP Assembly Election 2023: बीजेपी की तीसरी लिस्ट जारी, अमरवाड़ा से मोनिका बट्टी को टिकट
मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव 2023 में बीजेपी ने अपने उम्मीदवारों की तीसरी लिस्ट भी जारी कर दी है. खास बात ये है कि इस लिस्ट में सिर्फ एक नाम का एलान किया गया है. यह नाम है पूर्व विधायक मनमोहन शाह की बेटी मोनिका बट्टी, जिन्होंने इसी 19 सितंबर को कांग्रेस का साथ छोड़कर बीजेपी का दामन थामा था. बट्टी को बीजेपी ने पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के गृह जिले छिंदवाड़ा की अमरवाड़ा विधानसभा सीट से चुनाव लड़ाने का एलान किया है. माना जा रहा है कि बीजेपी अपने इस फैसले से कमलनाथ को उनके ही इलाके में घेरने की कोशिश कर रही है.
भारतीय जनता पार्टी की केंद्रीय चुनाव समिति ने मध्य प्रदेश में होने वाले आगामी विधानसभा चुनाव हेतु एक नाम पर अपनी स्वीकृति प्रदान की। pic.twitter.com/wTvTgQCuKs
— BJP Madhya Pradesh (@BJP4MP) September 26, 2023
Madhya Pradesh Assembly Election 2023: मोदी यानी हर गारंटी पूरी होने की गारंटी : पीएम मोदी
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (PM Modi) सोमवार 25 सितंबर को भोपाल पहुंचे, जहां उन्होंने जंबूरी मैदान में बीजेपी कार्यकर्ताओं के महाकुंभ को संबोधित किया. प्रधानमंत्री ने कहा, "जब मोदी गारंटी देता है, तो वो जमीन पर उतरती है. मोदी, यानी हर गारंटी पूरी होने की गारंटी. प्रधानमंत्री ने कहा कि कांग्रेस को विकास पसंद नहीं है. वह जंग लगे लोहे की तरह है." उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश के लोगों ने बीजेपी को हमेशा भरपूर आशीर्वाद दिया है. जबकि कांग्रेस ने मध्य प्रदेश को बीमारू राज्य बना दिया था. भाजपा ने प्रदेश को नई ऊंचाई पर ले जाने का प्रयास किया है. कांग्रेस को राजस्थान में मौका मिला तो वहां सिर्फ बर्बाद लाई. महाराष्ट्र में उन्होंने लूट को अपना नंबर वन काम बना दिया.
MP Election 2023: बीजेपी छोड़ कांग्रेस में शामिल हुए राजेश पटेल
(Madhya Pradesh Election 2023 : Budhni Vidhan Sabha News) मध्य प्रदेश में इसी साल होने जा रहे विधानसभा चुनाव से पहले सियासी दलों के नेताओं के पाला बदलने का सिलसिला तेज हो रहा है. ताजा उदाहरण बीजेपी के नेता राजेश पटेल का है, जिन्होंने अब कांग्रेस का हाथ थाम लिया है. राजेश पटेल कांग्रेस में शामिल होने के लिए गाड़ियों के काफिला लेकर बुधनी विधानसभा क्षेत्र से निकले और भोपाल पहुंचकर कांग्रेस ज्वाइन की. पटेल ने यह दावा भी किया कि उनके साथ बीजेपी के एक हजार कार्यकर्ता भी कांग्रेस में शामिल हुए हैं. पिछले कुछ अरसे में बीजेपी के चार पूर्व विधायक और दो पूर्व सांसद कांग्रेस में शामिल हो चुके हैं.
MP Assembly Election 2023: हिमंता बिस्वा सरमा ने हरदा में किया बीजेपी का प्रचार
मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने बीजेपी के लिए प्रचार किया है. सरमा ने हरदा में रोड शो करके चुनाव प्रचार किया. इसके साथ ही उन्होंने एक जनसभा को संबोधित भी किया. सभा में दिए अपने भाषण में असम के मुख्यमंत्री ने कहा कि कमलनाथ का चेहरा सबसे 'थका हुआ चेहरा' है. सरमा ने मध्य प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री कमल नाथ का मजाक उड़ाते हुए कहा, "दुनिया में कांग्रेस नेता कमल नाथ से अधिक थका हुआ चेहरा किसका है? अगर शिवराज सिंह चौहान और कमल नाथ को एक मंच पर खड़ा किया जाता है, तो कमल नाथ बहुत थके हुए दिखते हैं."
MP Assembly Election 2023: बीजेपी की दूसरी लिस्ट में कई दिग्गजों के नाम
मध्य प्रदेश में चुनाव की तारीखों का एलान अब तक नहीं हुआ है, लेकिन बीजेपी अब तक अपने उम्मीदवारों की दो लिस्ट जारी कर चुकी है. पार्टी ने अपने 39 उम्मीदवारों की दूसरी सूची 25 सितंबर को जारी की है, जिसमें 3 केंद्रीय मंत्रियों समेत 7 सांसदों के नाम हैं. इनके अलावा बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय का नाम भी दूसरी सूची के विधानसभा उम्मीदवारों में शामिल है. इससे पहले 17 अगस्त को बीजेपी ने 39 उम्मीदवारों की ही पहली सूची घोषित की थी. पहली सूची में शामिल ज्यादातर सीटें ऐसी थीं, जिन पर पिछली बार उसकी हार हुई थी. प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने बीजेपी की दूसरी सूची को ‘‘झूठी उम्मीद का आखिरी दांव’’ बताते हुए तीखा हमला किया है.
MP Assembly Election 2023: तेज हुईं मतदाताओं को खुश करने की कोशिशें
ध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव 2023 जैसे-जैसे नजदीक आ रहा है, राज्य की बीजेपी सरकार ने मतदाताओं को खुश करने की कोशिशें और तेज कर दी हैं. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह की सरकार ने लाडली बहना योजना (Ladli BehnaYojana) और लाडली बहना आवास योजना (Ladli Behna Awas Yojana) के बाद अब मध्य प्रदेश में एक और योजना का एलान किया है. इसके तहत मध्य प्रदेश सरकार ने 450 रुपये में एलपीजी सिलेंडर देने का एलान किया है. इसके लिए राज्य सरकार उज्ज्वला योजना के तहत सब्सिडी दे रही है. इसके अलावा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी मध्य प्रदेश की अपनी ताजा यात्रा के दौरान कई ऐसे एलान किए हैं, जिनसे बीजेपी चुनावी फायदा मिलने की उम्मीद कर सकती है.
MP Assembly Election 2023: पीएम मोदी ने किए हजारों करोड़ के एलान
मध्य प्रदेश विधानसभा से चंद महीने पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राज्य के बीना में कई बड़े एलान किए. उनका ये दौरा भले ही सरकारी कार्यक्रम के मकसद से रहा हो, लेकिन बीना में दिया उनका भाषण पूरी तरह चुनावी रंग में रंगा नजर आया. पीएम मोदी ने अपने ताजा दौरे में जिस तरह विपक्षी गठबंधन INDIA को निशाने पर लिया और 'सनातन विवाद' को जिस धारदार तरीके से उछाला, उसे हल्के में नहीं लिया जा सकता. उनके भाषण ने साफ संकेत दिया है कि एंटी-इनकंबेंसी यानी सत्ता विरोधी भावनाओं का मुकाबला करने के लिए बीजेपी, तमिलनाडु के एक नेता के बयान से शुरू हुए 'सनातन विवाद' को मध्य प्रदेश में भुनाने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ेगी. मध्य प्रदेश के बीना में आयोजित सरकारी कार्यक्रम में पीएम मोदी करीब 7 मिनट तक लगातार इसी मुद्दे पर बोलते रहे. इस दौरान उन्होंने डीएमके नेताओं के ‘सनातन विरोधी’ बयानों को विपक्षी दलों के 'इंडिया' गठबंधन का गुप्त एजेंडा बताते हुए कहा कि वे सनातन संस्कृति को खत्म करके देश को फिर से एक हजार साल की गुलामी में धकेलना चाहते हैं. इतना ही नहीं, मोदी ने अपने भाषण में देश के प्रमुख विपक्षी दलों के गठबंधन ‘INDIA’ को कभी ‘घमंडिया’ तो कभी ‘इंडी-अलायंस’ बताते हुए जमकर तीखे हमले किए.
MP Assembly Election 2023: कांग्रेस के प्रचार में जोर-शोर से उतरेंगी प्रियंका गांधी
मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव 2023 के दौरान प्रियंका गांधी कांग्रेस के चुनाव अभियान में काफी सक्रिय रहेंगी. मीडिया में आ रही खबरों के मुताबिक प्रियंका गांधी पूरे प्रदेश के अलग-अलग इलाकों में तीन दर्जन से ज्यादा सभाएं और रैलियां कर सकती हैं. बताया जा रहा है कि प्रियंका गांधी के साथ ही साथ राहुल गांधी भी मध्य प्रदेश में चुनाव प्रचार करेंगे, लेकिन उनका ज्यादा फोकस छत्तीसगढ़ पर रहेगा. प्रियंका गांधी भी विधानसभा चुनाव वाले तमाम राज्यों में प्रचार करेंगी, लेकिन उनका ज्यादा जोर मध्य प्रदेश पर रहेगा.
MP Assembly Election 2023: बीजेपी की जन आशीर्वाद यात्राएं जारी
मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव 2023 के लिए बीजेपी अपनी चुनावी रणनीति में जन आशीर्वाद यात्राओं को काफी अहमियत दे रही है. केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने खंडवा में बीजेपी की 5वीं जन आशीर्वाद यात्रा को रवाना किया. इस मौके पर उन्होंने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की जमकर तारीफ करते हुए दावा किया कि उन्होंने मध्य प्रदेश को विकास का पावर हाउस बना दिया है. गडकरी ने दावा किया कि शिवराज सिंह चौहान के सत्ता संभालने से पहले प्रदेश की सड़कों का बुरा हाल था. लेकिन अब स्थिति पूरी तरह बदल गयी है. उन्होंने कहा कि कभी ‘बीमारू’ राज्य कहा जाने वाला मध्य प्रदेश अब एक विकासशील राज्य बन चुका है. गडकरी से पहले 4 सितंबर को रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने नीमच में एक और जन आशीर्वाद यात्रा को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया था. एमपी की पहली जन आशीर्वाद यात्रा को 3 सितंबर को सतना जिले के चित्रकूट में बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने हरी झंडी दिखाई थी. बीजेपी 25 सितंबर को भोपाल में कार्यकर्ता महाकुंभ करने जा रही है, जिसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी संबोधित करेंगे.
MP Assembly Election 2023: बीजेपी के खिलाफ है सत्ता विरोधी लहर या फिर होगी वापसी?
बीजेपी मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव 2023 के लिए अपने उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट लाने की तैयारी में जुटी हुई है. शुक्रवार को इसके लिए पार्टी की एक तैयारी बैठक हो रही है. इस बैठक में प्रदेश के पदाधिकारियों से विधानसभा चुनाव की तैयारियों के बारे में बात होगी.मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव (Madhya Pradesh Assembly election) इस साल के अंत में होने वाले हैं. राज्य में मुख्य टक्कर सत्ताधारी भारतीय जनता पार्टी (BJP) और कांग्रेस (Congress) के बीच है. बीजेपी को इस बार चुनाव में एंटी-इनकंबेंसी यानी जनता की सत्ता विरोधी भावनाओं का सामना करना पड़ेगा या नहीं, इस बारे में अलग-अलग तरह की अटकलें लगाई जा रही हैं. लेकिन कुल मिलाकर राज्य का सियासी मुकाबला दिलचस्प होने वाला है. बीजेपी ने मुश्किल समझी जाने वाली सीटों पर उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी भी कर दी है. दूसरी लिस्ट में भी उन सीटों के लिए जल्दी उम्मीदवार घोषित किए जा सकते हैं, जहां कड़ी टक्कर होने के आसार.
MP Assembly Election 2023: उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट की तैयारी में जुटी बीजेपी
मध्य प्रदेश में बीजेपी के पदाधिकारियों की शुक्रवार को हो रही बैठक के दौरान विधानसभा चुनाव की तैयारियों के बारे में बात होगी. इसके अलावा पार्टी के उन नेताओं से भी अलग-अलग बात की जाएगी, जो पिछले विधानसभा चुनाव और उपचुनाव में जीत हासिल नहीं कर पाए थे. इन नेताओं से उनके इलाकों के जमीनी हालात की जानकारी लेने के अलावा यह भी जानने की कोशिश होगी कि कांग्रेस वहां किस तरह से तैयारी कर रही है. मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी के प्रत्याशियों की दूसरी लिस्ट के बारे में भी कोई बड़ा एलान हो सकता है.
MP Assembly Election 2023: बीजेपी जारी कर चुकी है पहली लिस्ट
2023 मध्य प्रदेश चुनाव से कुछ महीने बचे हैं. बीजेपी सीएम शिवराज चौहान के नेतृत्व वाली सरकार द्वारा शुरू की गई विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं पर ध्यान केंद्रित करते हुए चुनावी तैयारी तेज कर दी है. मध्य प्रदेश में भाजपा के चुनावी रणनीति में आदिवासी इलाकों और जिन सीटों पर पिछले चुनाव में कांग्रेस को जीत मिली है उन पर जोर समीकरण बदलने को लेकर ज्यादा गौर किया गया है. अपनी चुनावी रणनीति के तहत भाजपा ने सबसे पहले राज्य की उन 39 सीटों के लिए अपने उम्मीदवारों की घोषणा की, जिन पर वह पिछले विधानसभा चुनाव में हार गई थी. इस लिस्ट में 21 आरक्षित सीटें हैं. जिसमें 13 अनुसूचित जनजाति (ST) सीटें और 8 अनुसूचित जाति (SC) सीटें, और पांच महिला उम्मीदवार भी शामिल हैं. वहीं बहुजन समाज पार्टी (BSP) ने भी अपनी पहली लिस्ट में 7 उम्मीदवारों के नाम एलान कर दिया है. जबकि समाजवादी पार्टी (SP) ने राज्य की 4 सीटों के लिए अपने उम्मीदवारों की घोषणा की है. यह सभी सीटें बुंदेलखंड और ग्वालियर-चंबल क्षेत्रों में हैं.
कौन होगा मध्य प्रदेश का अगला मुख्यमंत्री (MP Assembly Election CM Candidates 2023)
इस बात के पूरे आसार हैं कि भाजपा मौजूदा मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व में ही मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव लड़ने वाली है. भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय कह चुके हैं कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ही अगले चुनाव में पार्टी का चेहरा होंगे, जिससे उनकी सीएम उम्मीदवारी का संकेत मिलता है. वहीं विपक्ष की तरफ से यह साफ नहीं है कि क्या उनके गठबंधन (INDIA) में शामिल सभी विपक्षी दलों - कांग्रेस, समाजवादी पार्टी और आम आदमी पार्टी की तरफ से सीएम पद का एक ही उम्मीदवार होगा. उम्मीद है कि कांग्रेस की तरफ से पूर्व मुख्यमंत्री कमल नाथ को ही एक बार फिर से मुख्यमंत्री पद का दावेदार बनाया जाएगा. राज्यसभा सांसद और पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह कह चुके हैं कि मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमल नाथ के नेतृत्व में लड़ा जाएगा और वही कांग्रेस की तरफ से मुख्यमंत्री पद का चेहरा होंगे.
दिसंबर 2018 में कांग्रेस की जीत के बाद भी कमल नाथ ने ही सीएम पद की शपथ ली थी. उससे पहले वे छिंदवाड़ा से लोकसभा सांसद रह चुके हैं. मुख्यमंत्री बने रहने के लिए उन्हें छह महीने के भीतर विधायक बनना था. कमल नाथ के करीबी विधायक दीपक सक्सेना ने विधानसभा की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया, उसके बाद छिंदवाड़ा सीट पर उपचुनाव कराया गया, जिसमें जीत हासिल करने के बाद कमल नाथ ने विधायक के तौर शपथ ली थी.