/financial-express-hindi/media/member_avatars/WhatsApp Image 2024-03-20 at 5.16.35 PM (1).png )
/financial-express-hindi/media/post_banners/JTACQx6EIRlSw3qQkCoO.jpg)
Madhya Pradesh Election 2023 : मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में कांग्रेस का 'वचन पत्र' जारी करते प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ और पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह. (ANI Photo)
Madhya Pradesh assembly polls 2023 :Congress manifesto released: कांग्रेस ने मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव 2023 के लिए अपना घोषणा पत्र जारी कर दिया. राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ ने 106 पेज का यह घोषणा पत्र मंगलवार को जारी किया. कांग्रेस ने 'वचन पत्र' के नाम से जारी अपने मेनिफेस्टो में वादा किया है कि उसकी सरकार बनने पर राज्य में जातीय जनगणना कराने के साथ ही साथ अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC) को 27 फीसदी आरक्षण का लाभ भी दिलाया जाएगा. इसके साथ ही पार्टी ने किसानों के कर्ज माफ करने, प्रदेश के हर व्यक्ति को 25 लाख रुपये का मुफ्त स्वास्थ्य बीमा मुहैया कराने और रसोई गैस का सिलेंडर सिर्फ 500 रुपये में देने जैसे कई और लुभावने वादे भी किए हैं. घोषणा पत्र में एक दिलचस्प वादा यह भी है कि प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनने पर राज्य की अपनी आईपीएल टीम भी बनाई जाएगी.
कांग्रेस घोषणा पत्र में 59 वादे और 101 गारंटी
भोपाल में घोषणा पत्र जारी करने के मौके पर कमलनाथ के अलावा राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह समेत तमाम प्रमुख कांग्रेस नेता मौजूद थे. कांग्रेस के इस घोषणा पत्र में 59 वादे और 101 गारंटी शामिल हैं. चुनाव आयोग द्वारा घोषित कार्यक्रम के मुताबिक प्रदेश में विधानसभा की सभी सीटों पर 17 नवंबर को एक ही चरण में चुनाव कराए जाएंगे. वोटों की गिनती 3 दिसंबर को है. उम्मीद है कि चुनावी नतीजे भी उसी दिन सामने आ जाएंगे.
कांग्रेस पार्टी ने विधानसभा चुनाव 2023 के लिए आज अपना वचन पत्र जारी किया है। यह वचन पत्र मध्य प्रदेश की जनता के लिए खुशहाली और समृद्धि का संदेश है। हम किसानों को गेहूं का ₹2600 प्रति क्विंटल और धान का ₹2500 प्रति क्विंटल मूल्य देंगे और इसे बढ़ाकर ₹3000 प्रति क्विंटल तक ले… pic.twitter.com/fSPrlCuSBV
— Kamal Nath (@OfficeOfKNath) October 17, 2023
क्या है कांग्रेस का 'खुशहाल मिशन'
कांग्रेस मेनिफेस्टो जारी करते समय कमलनाथ ने कहा कि राज्य में खुशहाली लाने के लिए पार्टी 'खुशहाल मिशन' शुरू करेगी. उन्होंने कहा कि पार्टी का नया नारा है 'कांग्रेस आएगी, खुशहाली लाएगी'. महिलाओं को हर महीने 1,500 रुपये की आर्थिक सहायता देने, दो लाख रुपये तक के कृषि ऋण माफ करने, उपभोक्ताओं को 100 यूनिट तक मुफ्त बिजली और 200 यूनिट तक आधी दर पर बिजली देने का वादा भी कांग्रेस के मेनिफेस्टो में शामिल है. इसके अलावा कांग्रेस ने किसानों को सिंचाई के लिए 5 एचपी तक की मोटर के लिए मुफ्त बिजली देने, किसानों के बकाया बिजली बिल माफ करने और बिजली व कृषि आंदोलन से संबंधित झूठे मामलों को वापस लेने का वादा भी किया है. कमलनाथ ने घोषणा पत्र जारी करते हुए कहा, "हम सभी लोगों के लिए 25 लाख रुपये का स्वास्थ्य बीमा कवर प्रदान करेंगे, जिसमें 10 लाख रुपये का दुर्घटना कवर भी शामिल है.
किसानों के लिए बेहतर समर्थन मूल्य का वादा
राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने गेहूं की खरीद के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य 2,600 रुपये प्रति क्विंटल और धान के लिए 2,500 रुपये प्रति क्विंटल देने का वादा भी किया. उन्होंने कहा कि सरकार यह सुनिश्चित करेगी कि किसानों को उनकी लागत पर नुकसान न उठाना पड़े. कमलनाथ ने अपनी सरकार बनने पर 2005 की पुरानी पेंशन योजना (OPS) को फिर से लागू करने का वादा भी किया. इसके अलावा उन्होंने 'दिव्यांगजनों' को 2,000 रुपये पेंशन देने का एलान भी किया.
स्कूली बच्चों को हर महीने 500 से 1500 रुपये
कमलनाथ ने कहा कि प्रदेश में कांग्रेस पार्टी की सरकार बनने पर 'पढ़ो-पढ़ाओ योजना' भी शुरू की जाएगी, जिसके तहत कक्षा 1 से 8 तक के सरकारी स्कूल के बच्चों को 500 रुपये प्रति माह, कक्षा 9 और 10 के बच्चों को 1,000 रुपये प्रति माह और कक्षा 11 और 12 के बच्चों को 1,500 रुपये प्रति माह दिए जाएंगे.