/financial-express-hindi/media/post_banners/1q292449PyeC44BOHCVu.jpeg)
Madhya Pradesh Chunav 2023: पूर्व डिप्टी कलेक्टर निशा बांगरे ने अपना इस्तीफा मंजूर होने के बाद चुनाव लड़ने का एलान किया है. (Photo as shared by Nisha Bangre on X)
MP Election 2023 Ex Deputy Collector Nisha Bangre ready to fight election: मध्य प्रदेश में लगातार चर्चा में रहीं पूर्व डिप्टी कलेक्टर निशा बांगरे ने अपना इस्तीफा मंजूर होने के बाद चुनाव लड़ने का इरादा खुलकर जाहिर कर दिया है. निशा ने अपनी सोशल मीडिया पोस्ट में यह भी एलान किया है कि वे बुधवार, गुरुवार या शुक्रवार को अपना नामांकन पत्र दाखिल कर सकती हैं. ऐसे में अब ये अटकलें लगाई जा रही हैं कि क्या कांग्रेस पार्टी अब निशा को चुनाव लड़ाने के लिए आमला में अपना उम्मीदवार बदल सकती है? निशा का इस्तीफा मंजूर होने का लंबे समय तक इंतजार करने के बाद कांग्रेस आमला से मनोज मालवे की उम्मीदवारी का एलान कर चुकी है. निशा का इस्तीफा करीब 4 महीने के इंतजार के बाद सोमवार को मंजूर हुआ है.
लड़े हैं जीते हैं, लड़ेंगे जीतेंगे : निशा बांगरे
कांग्रेस ने सोमवार को मनोज मालवे की उम्मीदवारी का एलान किया और उसी दिन यानी सोमवार की देर रात पूर्व डिप्टी कलेक्टर निशा बांगरे का इस्तीफा राज्य सरकार ने इस्तीफा मंजूर कर लिया. उसके अगले दिन यानी मंगलवार की देर रात निशा ने चुनाव लड़ने के इरादे का एलान कर दिया. पूर्व डिप्टी कलेक्टर ने फेसबुक पर लिखा, “मैं चुनाव लड़ूंगी. बुधवार, गुरुवार या शुक्रवार को नामांकन दाखिल करूंगी. लड़े हैं जीते हैं, लड़ेंगे जीतेंगे.”
Also read :Putin health : राष्ट्रपति पुतिन को दिल का दौरा पड़ने की खबरों से मची सनसनी, तो रूस ने दिया ये बयान
शिवराज सरकार के निशाने पर रहीं निशा बांगरे
निशा बांगरे डिप्टी कलेक्टर के तौर पर नौकरी करने के दौरान सर्व धर्म प्रार्थना सभा का आयोजन करने के मसले पर मध्य प्रदेश सरकार के टकराव मोल लेने की वजह से चर्चा में रही हैं. इसी विवाद के बीच उन्होंने जून 2023 में अपनी नौकरी से इस्तीफा भी दे दिया था. अपने इस्तीफे को मंजूर कराने के लिए उन्होंने हाईकोर्ट से लेकर सुप्रीम कोर्ट तक का दरवाजा खटखटाया. इतना ही नहीं, इस्तीफा मंजूर किए जाने की मांग को लेकर उन्होंने आमला से भोपाल तक पैदल न्याय यात्रा निकाली और सीएम हाउस के सामने आमरण अनशन पर बैठने की चेतावनी भी दी थी. इसके बाद निशा को पुलिस ने गिरफ्तार करके जेल भेज दिया था. निशा ने पुलिस पर बदसलूकी करने और कपड़े फाड़ने का आरोप भी लगाया था.
#न्याय_पद_यात्रा
— Nisha Bangre (@BangreNisha) October 9, 2023
🔴 उन्होंने बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर जी के पोस्टर फाड़ दिए।
🔴 उन्होंने दलित की बेटी यानी मेरे कपड़े फाड़ दिए।
🔴 उन्होंने मेरे हाँथों में पकड़े हुए संविधान का अपमान किया।
क्या आप इन्हें माफ कर पाएंगे
हमें बर्बरता पूर्वक गिरफ्तार कर सेंट्रल जेल ले जाया जा रहा है pic.twitter.com/ypl2gilvDA
Also read : Dussehra 2023: दशहरे पर दिखा सीएम योगी का खास अंदाज, किसने कैसे इस बार मनाई विजयदशमी
निशा को कांग्रेस से चुनाव लड़ाने की रही है चर्चा
मध्य प्रदेश सरकार और निशा बांगरे के बीच इस विवाद के दौरान कांग्रेस ने इस दलित महिला अफसर का लगातार समर्थन किया. मध्य प्रदेश में जब कांग्रेस ने आमला को छोड़कर बाकी सभी विधानसभा सीटों पर उम्मीदवारों का एलान कर दिया, तो यही माना जा रहा था कि पार्टी निशा को चुनाव लड़ाने के लिए नाम घोषित नहीं कर रही है. लेकिन निशा बांगरे का इस्तीफा मंजूर होने में हो रही देरी के बीच इसी सोमवार को कांग्रेस ने आखिरकार मनोज मालवे को आमला से अपना उम्मीदवार घोषित कर दिया. लेकिन हाईकोर्ट के निर्देश के बाद सोमवार की देर रात सरकार ने निशा का इस्तीफा मंजूर कर लिया. ऐसे में अब चर्चा ये हो रही है कि क्या कांग्रेस निशा को आमला से चुनाव लड़ाने के लिए अपना उम्मीदवार बदलेगी?