/financial-express-hindi/media/post_banners/nrQ8yBv37tX67IoRgEmu.jpg)
MP Vidhan Sabha Chunav 2023: मध्य प्रदेश के बेतूल की रैली में चुनावी भाषण देते प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी. पीएम मोदी ने मंगलवार को एमपी के शाजापुर और झाबुआ में भी चुनावी जनसभाएं कीं. (Photo : PTI)
MP Election 2023 : PM Modi attacks Rahul Gandhi calls him King of Fools : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को मध्य प्रदेश में धुआंधार चुनावी रैलियां कीं. इन रैलियों में दिए अपने भाषणों में पीएम मोदी ने कांग्रेस और उसके नेताओं पर जमकर निशाना साधा. कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी पर तो मोदी खास तौर पर मेहरबान नजर आए. बेतूल की रैली में उन्होंने राहुल गांधी के एक भाषण का जिक्र करते हुए उन्हें मूर्खों का सरदार तक बता दिया. पीएम मोदी ने अपने भाषणों में बार-बार कहा कि कांग्रेस के तमाम वादे झूठे हैं, जबकि बीजेपी के वादे हर हाल में पूरे होंगे, क्योंकि उनके साथ मोदी की गारंटी है. उन्होंने यह दावा भी किया कि मध्य प्रदेश में 3 दिसंबर के बाद भी भाजपा ही रहने वाली है. मध्य प्रदेश विधानसभा की सभी 230 सीटों पर 17 नवंबर को चुनाव होने हैं, जिसके नतीजे 3 दिसंबर को होने वाली वोटों की गिनती में सामने आएंगे.
अरे मूर्खों के सरदार, किस दुनिया में रहते हो : मोदी
बेतूल की रैली में राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए पीएम मोदी ने कहा, “कल कांग्रेस के एक महाज्ञानी कह रहे थे कि भारत में सब लोगों के पास मेड इन चाइना मोबाइल फोन होता है. अरे मूर्खों के सरदार, किस दुनिया में रहते हो ! कांग्रेस के नेताओं को अपने देश की उपलब्धियां न देखने की मानसिक बीमारी हो गई है. जबकि सच्चाई ये है कि आज भारत दुनिया में मोबाइल फोन का दूसरा सबसे बड़ा निर्माता है.”
कल कांग्रेस के एक महाज्ञानी कह रहे थे कि भारत में सब लोगों के पास मेड इन चाइना मोबाइल फोन होता है।
— BJP (@BJP4India) November 14, 2023
अरे मूर्खों के सरदार, किस दुनिया में रहते हो !
कांग्रेस के नेताओं को अपने देश की उपलब्धियां न देखने की मानसिक बीमारी हो गई है।
जबकि सच्चाई ये है कि आज भारत दुनिया में मोबाइल फोन… pic.twitter.com/NjqxSW4lDD
राहुल के इस भाषण का मोदी ने उड़ाया मजाक
दरअसल पीएम मोदी ने राहुल गांधी पर यह टिप्पणी कांग्रेस नेता के सोमवार को मध्य प्रदेश की एक चुनावी रैली में दिए भाषण का मजाक उड़ाते हुए की. मध्य प्रदेश के नीमच में दिए इस भाषण में राहुल गांधी ने कहा था कि “आप अपने मोबाइल फोन के पीछे देखिए, 'मेड इन चाइना' लिखा दिखेगा. आपने कभी किसी कैमरा या शर्ट के पीछे 'मेड इन मध्य प्रदेश' लिखा नहीं देखा होगा. हम उस 'मेड इन चाइना' को 'मेड इन मध्य प्रदेश' में बदलना चाहते हैं. हमारा सपना है कि यहां के युवा बेरोजगार न रहें, वे फैक्ट्रियों में काम करें.”
आप अपने मोबाइल फोन के पीछे देखिए, 'मेड इन चाइना' लिखा दिखेगा।
— Congress (@INCIndia) November 13, 2023
आपने कभी किसी कैमरा या शर्ट के पीछे 'मेड इन मध्य प्रदेश' लिखा नहीं देखा होगा।
हम उस 'मेड इन चाइना' को 'मेड इन मध्य प्रदेश' में बदलना चाहते हैं।
हमारा सपना है कि यहां के युवा बेरोजगार न रहें, वे फैक्ट्रियों में काम… pic.twitter.com/dhwMEnnTtJ
Also read :अडानी ग्रीन के एडवाइजर बने पर्यावरण मंत्रालय की एक्सपर्ट कमेटी के सदस्य, क्या ये हितों के टकराव का मामला नहीं?
आज पूरा एमपी कह रहा है - फिर एक बार मोदी सरकार : मोदी
राहुल गांधी के इसी भाषण के जवाब में पीएम मोदी ने उन्हें मूर्खों का सरदार बताते हुए कहा कि कांग्रेस के नेताओं को देश की सच्चाई दिखाई नहीं देती. इतना ही नहीं, पीएम मोदी ने अपने भाषण में ये दावा भी किया कि पूरा मध्य प्रदेश फिर एक बार मोदी सरकार का नारा लगा रहा है और इस चुनाव में कांग्रेस का तंबू उखड़ जाएगा. पीएम मोदी ने अपने चुनावी भाषण में कहा, “दिल्ली में बैठकर चुनावों का हिसाब लगाने वाले पॉलिटिकल मेहरबान इसका आकलन नहीं कर पाए हैं. भाजपा की ऐसी आंधी चली है कि कांग्रेस का तंबू उखड़ जाएगा….इस चुनाव की खास बात यह है कि भाजपा की जीत की जिम्मेदारी मेरी माताओं-बहनों-बेटियों और नौजवानों ने संभाल ली है. आज पूरा MP कह रहा है - फिर एक बार मोदी सरकार.
इस चुनाव की खास बात यह है कि भाजपा की जीत की जिम्मेदारी मेरी माताओं-बहनों-बेटियों और नौजवानों ने संभाल ली है।
— BJP (@BJP4India) November 14, 2023
आज पूरा MP कह रहा है - फिर एक बार मोदी सरकार।
- पीएम @narendramodipic.twitter.com/f1QMCEZLBK
भाजपा के वादों के साथ मोदी की गारंटी है : मोदी
पीएम मोदी ने आरोप लगाया कि कांग्रेस अपने वादे कभी पूरे नहीं करती, जबकि बीजेपी हमेशा अपना वादा निभाती है. उन्होंने एक बार फिर अपने चुनावी भाषण में ‘मोदी की गारंटी’ का जुमला उछालते हुए कहा, “कांग्रेस ने दशकों तक आदिवासी समाज के वोट बटोरे. लेकिन सड़क, बिजली, पानी, अस्पताल, स्कूल जैसी सुविधाओं से आदिवासियों को कांग्रेस ने हमेशा वंचित रखा. कांग्रेस जो वादा करती है, वो कभी पूरा नहीं करती. पिछली बार कर्जमाफी का वादा सरकार बनने के डेढ़ साल बाद तक ये लोग पूरा नहीं कर पाए. वहीं दूसरी तरफ भाजपा है, जो जितना वादा करती है, उससे भी ज्यादा करने का प्रयास करती है. मोदी की गारंटी का मतलब है - हर गारंटी पूरा होने की गारंटी.”
Also read :मध्य प्रदेश की चुनावी रैली में बोले पीएम मोदी, पूरे होंगे आपसे किए सारे वादे, ये है ‘मोदी की गारंटी’
एमपी में 3 दिसंबर के बाद भी भाजपा ही है : मोदी
पीएम मोदी ने दावा किया कि मध्य प्रदेश में आज भी भाजपा है और 3 दिसंबर के नतीजों के बाद भी भाजपा सरकार ही रहने वाली है. उन्होंने कहा, “जैसे-जैसे 17 नवंबर की तारीख नजदीक आ रही है. वैसे-वैसे कांग्रेस के नेताओं के दावों की पोल खुलती जा रही है. आज हमें पूरे एमपी से रिपोर्ट मिल रही है कि कांग्रेस ने हार मानकर खुद को भाग्य भरोसे छोड़ दिया है. कांग्रेस ने मान लिया है कि मोदी की गारंटी के सामने कांग्रेस के झूठे वादे एक पल भी नहीं टिक सकते हैं.” मोदी ने अपने चुनावी भाषण में जनता से एक बार फिर खुद को गालियां दिए जाने की शिकायत करते हुए कहा, “2014 में आपने मुझे देश की सेवा के लिए दिल्ली भेजा था. उसके बाद साल दर साल, दिनों-दिन कांग्रेस की नफरत मोदी के लिए बढ़ती ही जा रही है. पहले जो 2 गाली देते थे, आज वो मोदी को 20 गालियां दे रहे हैं. ये गालियां और नफरत, मैं आपके सपनों को पूरा करने के लिए झेल रहा हूं.”