scorecardresearch

MP Elections 2023: केंद्रीय मंत्री नरेंद्र तोमर के चुनाव पर क्या होगा वायरल वीडियो का असर, बेटे देवेंद्र के कथित वीडियो के कारण लग रहा है भ्रष्टाचार का आरोप

Narendra Tomar controversy: केंद्रीय मंत्री नरेंद्र तोमर ने बेटे के कथित वीडियो को बताया कूटरचित, कहा-षड्यंत्र उजागर करने के लिए CFSL जांच कराई जाए.

Narendra Tomar controversy: केंद्रीय मंत्री नरेंद्र तोमर ने बेटे के कथित वीडियो को बताया कूटरचित, कहा-षड्यंत्र उजागर करने के लिए CFSL जांच कराई जाए.

author-image
FE Hindi Desk
एडिट
New Update
Narendra Singh Tomar controversy, Union minister Narendra Singh Tomar, Damini Assembly seat in the Madhya Pradesh, Union Agriculture minister Narendra Singh Tomar, Narendra Tomar’s son, Devendra Pratap Singh Tomar, Viral Video, Devendra in conversation with a Canada resident Jagmandeep Singh, Canadian resident Jagmandeep Singh, marijuana farmer, नरेंद्र सिंह तोमर विवाद, केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर, मध्य प्रदेश की दामिनी विधानसभा सीट, केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर, नरेंद्र तोमर के बेटे, देवेंद्र प्रताप सिंह तोमर, वायरल वीडियो, कनाडा निवासी जगमनदीप सिंह, मारिजुआना किसान जगमनदीप सिंह

चुनावी सभा के मंच पर मध्य प्रदेश बीजेपी के अध्यक्ष वीडी शर्मा के साथ केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर. तोमर ने दावा किया है कि उनके बेटे का कथित वीडियो फर्जी है और इसकी फॉरेंसिक जांच होनी चाहिए. (File photo: ANI)

Union Minister Narendra Singh Tomar fights MP Assembly Election 2023: बीजेपी ने इस बार केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर को मध्य प्रदेश की दामिनी विधानसभा सीट से मैदान में उतारा है. तोमर को विधानसभा चुनाव में उतारने का मकसद तो दिग्गजों की मदद से पार्टी के प्रदर्शन को सुधारना माना जा रहा था, लेकिन अब तोमर अपने बेटे के कथित वीडियो की वजह से एक नई मुसीबत में घिरे नजर आ रहे हैं. कांग्रेस का आरोप है कि इन वायरल वीडियो में केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर के बेटे देवेंद्र प्रताप सिंह तोमर हैं, जो करोड़ों रुपये के अवैध लेन-देन के बारे में बात कर रहे हैं. हालांकि नरेंद्र तोमर ने इन वायरल वीडियो को फर्जी बताते हुए उनकी फॉरेंसिक जांच की मांग की है, लेकिन देखने वाली बात ये है कि इन वीडियो और उनकी वजह से लग रहे आरोपों का 17 नवंबर को होने जा रहे विधानसभा चुनाव पर क्या असर पड़ेगा.

वायरल वीडियो में अवैध लेन-देन का दावा

ताजा विवाद तब शुरू हुआ जब दो वायरल वीडियो में नरेंद्र तोमर के बेटे देवेंद्र प्रताप सिंह तोमर को कथित तौर पर कुछ अवैध लेन-देन के बारे में बातचीत करते हुए दिखाए जाने का दावा किया गया. इनमें से दो वीडियो में कथित तौर पर देवेंद्र हैं, जबकि तीसरा वीडियो मंगलवार को कांग्रेस द्वारा जारी किया गया, जिसमें दावा किया गया कि यह कनाडा निवासी जगमनदीप सिंह और देवेंद्र के बीच होने वाली बातचीत का है.

नरेंद्र तोमर ने वायरल वीडियो को फर्जी बताया

Advertisment

केंद्रीय मंत्री नरेंद्र तोमर ने वायरल वीडियो को फर्जी बताते हुए सोशल मीडिया पर लिखा है, "सोशल मीडिया पर एक कूट रचित वीडियो मेरे बेटे से संबंधित वायरल किया गया है. यह एक सुनियोजित षड्यंत्र का हिस्सा है जो चुनाव के समय विपक्ष के द्वारा जनता को भ्रमित करने के उद्देश्य से चलाया जा रहा है. पूर्व में इस तरह के झूठे वीडियो के संबंध में मेरे पुत्र देवेंद्र प्रताप सिंह तोमर ने पुलिस जांच हेतु आवेदन भी किया था. मैं आज पुन: इस वीडियो की CFSL जांच हेतु एजेंसियों से मांग करता हूँ, ताकि सत्य बाहर आ सके और षड्यंत्र उजागर हो सके."

नरेंद्र तोमर के बेटे देवेंद्र प्रताप सिंह तोमर ने भी आरोपों से इनकार किया है और वीडियो को फर्जी बताते हुए पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है. देवेंद्र तोमर हॉकी इंडिया के एसोसिएट वाइस प्रेसिडेंट और मध्य प्रदेश के मिक्स्ड मार्शल आर्ट्स एसोसिएशन के अध्यक्ष रह चुके हैं.

वायरल वीडियो में क्या है दावा

कांग्रेस द्वारा जारी किए गए वीडियो में कनाडा निवासी जगमनदीप को खुद को ब्लूबेरी और मारिजुआना किसान बता रहा है. इसके बाद उसने दावा किया कि वह भाजपा नेता और अकाली दल के दिल्ली के पूर्व विधायक मनजिंदर सिंह सिरसा को 'कैश' देता रहा है. कथित वीडियो में जगमनदीप ने देवेंद्र की ओर इशारा करते हुए कहा है कि 'मनजिंदर सिंह सिरसा उनसे कैश लेकर मंत्री के बेटे को वायर ट्रांसफर के जरिए भेजते थे.' जगमनदीप ने वीडियों में दावा किया है कि 'यह मामला 500 करोड़ रुपये का नहीं, बल्कि 10,000 करोड़ रुपये का है. इस बीच कांग्रेस ने मंगलवार को सोशल मीडिया पर एक और वीडियो शेयर करते हुए दावा किया कि नरेंद्र तोमर बेटे के वायरल वीडियो के बारे में पूछे जा रहे सवालों से भाग रहे हैं.

कांग्रेस ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके लगाए गंभीर आरोप

उधर इंडियन एक्सप्रेस से बात करते हुए दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के पूर्व प्रमुख सिरसा ने दावा किया कि कांग्रेस के सीएम चेहरे कमलनाथ के खिलाफ बोलने के लिए उन्हें निशाना बनाया जा रहा है. इससे पहले मंगलवार को कांग्रेस प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस करके तोमर पर निशाना साधते हुए कहा, "हमने नरेंद्र सिंह तोमर के बेटे का वीडियो दिखाया था जिसमें वह करोड़ों रुपए की हेरफेर की बात कर रहा था. हालांकि, वीडियो की बिना जांच कराए BJP ने इसे फेक बता दिया. अब एक और वीडियो सामने आया है जिसमें एक व्यक्ति कह रहा है- तोमर परिवार गांजे की खेती में पैसा लगाना चाहते हैं. ये डीलिंग उसी बात की थी."

अब किस बात का इंतजार : कांग्रेस

श्रीनेत ने सरकार से सवाल किया कि "देवेंद्र सिंह तोमर के मामले में खुलासा होने के बाद अब किस बात का इंतजार है? शख्स ख़ुद कह रहा है कि सारा लेनदेन कैश में होता था और ये मामला 100-200 करोड़ का नहीं है बल्कि 10,000 करोड़ का है. यही नहीं, मंत्री के आवास पर उनकी बहू को एक पार्सल भेजा गया, जिसमें मेकअप के सामान के साथ तथाकथित तौर पर गांजा-भांग भी था. शख्स के मुताबिक, कनाडा में 100 एकड़ की बेनामी संपत्ति भी खरीदी गई है." कांग्रेस ने इस मामले में नरेंद्र तोमर के इस्तीफे की मांग भी उठाई है.

सुप्रिया श्रीनेत ने आरोप लगाते हुए कहा, "छत्तीसगढ़ में एक आदमी की गाड़ी में पैसा रखकर दबाव बनाकर हमारे मुख्यमंत्री पर झूठा आरोप लगवाया गया. फिर वो आदमी कोर्ट में अपनी बात से मुकर गया. तब तो आपने ED, CBI भेज दी. लेकिन, आज आपकी ED, CBI कहां है? सबसे बड़ा भ्रष्टाचार तो PM मोदी की नाक के नीचे उनके मंत्री कर रहे हैं."

Madhya Pradesh Elections Viral Videos Narendra Singh Tomar Madhya Pradesh