/financial-express-hindi/media/post_banners/zyl7Sbsy5IkwJKMpi2gJ.jpg)
चुनावी सभा के मंच पर मध्य प्रदेश बीजेपी के अध्यक्ष वीडी शर्मा के साथ केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर. तोमर ने दावा किया है कि उनके बेटे का कथित वीडियो फर्जी है और इसकी फॉरेंसिक जांच होनी चाहिए. (File photo: ANI)
Union Minister Narendra Singh Tomar fights MP Assembly Election 2023: बीजेपी ने इस बार केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर को मध्य प्रदेश की दामिनी विधानसभा सीट से मैदान में उतारा है. तोमर को विधानसभा चुनाव में उतारने का मकसद तो दिग्गजों की मदद से पार्टी के प्रदर्शन को सुधारना माना जा रहा था, लेकिन अब तोमर अपने बेटे के कथित वीडियो की वजह से एक नई मुसीबत में घिरे नजर आ रहे हैं. कांग्रेस का आरोप है कि इन वायरल वीडियो में केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर के बेटे देवेंद्र प्रताप सिंह तोमर हैं, जो करोड़ों रुपये के अवैध लेन-देन के बारे में बात कर रहे हैं. हालांकि नरेंद्र तोमर ने इन वायरल वीडियो को फर्जी बताते हुए उनकी फॉरेंसिक जांच की मांग की है, लेकिन देखने वाली बात ये है कि इन वीडियो और उनकी वजह से लग रहे आरोपों का 17 नवंबर को होने जा रहे विधानसभा चुनाव पर क्या असर पड़ेगा.
वायरल वीडियो में अवैध लेन-देन का दावा
ताजा विवाद तब शुरू हुआ जब दो वायरल वीडियो में नरेंद्र तोमर के बेटे देवेंद्र प्रताप सिंह तोमर को कथित तौर पर कुछ अवैध लेन-देन के बारे में बातचीत करते हुए दिखाए जाने का दावा किया गया. इनमें से दो वीडियो में कथित तौर पर देवेंद्र हैं, जबकि तीसरा वीडियो मंगलवार को कांग्रेस द्वारा जारी किया गया, जिसमें दावा किया गया कि यह कनाडा निवासी जगमनदीप सिंह और देवेंद्र के बीच होने वाली बातचीत का है.
नरेंद्र तोमर ने वायरल वीडियो को फर्जी बताया
केंद्रीय मंत्री नरेंद्र तोमर ने वायरल वीडियो को फर्जी बताते हुए सोशल मीडिया पर लिखा है, "सोशल मीडिया पर एक कूट रचित वीडियो मेरे बेटे से संबंधित वायरल किया गया है. यह एक सुनियोजित षड्यंत्र का हिस्सा है जो चुनाव के समय विपक्ष के द्वारा जनता को भ्रमित करने के उद्देश्य से चलाया जा रहा है. पूर्व में इस तरह के झूठे वीडियो के संबंध में मेरे पुत्र देवेंद्र प्रताप सिंह तोमर ने पुलिस जांच हेतु आवेदन भी किया था. मैं आज पुन: इस वीडियो की CFSL जांच हेतु एजेंसियों से मांग करता हूँ, ताकि सत्य बाहर आ सके और षड्यंत्र उजागर हो सके."
आज सोशल मीडिया पर एक कूट रचित वीडियो मेरे बेटे से संबंधित वायरल किया गया है। यह एक सुनियोजित षड्यंत्र का हिस्सा है जो चुनाव के समय विपक्ष के द्वारा जनता को भ्रमित करने के उद्देश्य से चलाया जा रहा है।
— Narendra Singh Tomar (@nstomar) November 14, 2023
नरेंद्र तोमर के बेटे देवेंद्र प्रताप सिंह तोमर ने भी आरोपों से इनकार किया है और वीडियो को फर्जी बताते हुए पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है. देवेंद्र तोमर हॉकी इंडिया के एसोसिएट वाइस प्रेसिडेंट और मध्य प्रदेश के मिक्स्ड मार्शल आर्ट्स एसोसिएशन के अध्यक्ष रह चुके हैं.
वायरल वीडियो में क्या है दावा
कांग्रेस द्वारा जारी किए गए वीडियो में कनाडा निवासी जगमनदीप को खुद को ब्लूबेरी और मारिजुआना किसान बता रहा है. इसके बाद उसने दावा किया कि वह भाजपा नेता और अकाली दल के दिल्ली के पूर्व विधायक मनजिंदर सिंह सिरसा को 'कैश' देता रहा है. कथित वीडियो में जगमनदीप ने देवेंद्र की ओर इशारा करते हुए कहा है कि 'मनजिंदर सिंह सिरसा उनसे कैश लेकर मंत्री के बेटे को वायर ट्रांसफर के जरिए भेजते थे.' जगमनदीप ने वीडियों में दावा किया है कि 'यह मामला 500 करोड़ रुपये का नहीं, बल्कि 10,000 करोड़ रुपये का है. इस बीच कांग्रेस ने मंगलवार को सोशल मीडिया पर एक और वीडियो शेयर करते हुए दावा किया कि नरेंद्र तोमर बेटे के वायरल वीडियो के बारे में पूछे जा रहे सवालों से भाग रहे हैं.
...और सवालों से भागने लगे PM मोदी के मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर.
— Congress (@INCIndia) November 14, 2023
शायद बेटे के पास जाकर 10,000 करोड़ की डीलिंग का अपडेट लेना होगा. pic.twitter.com/K7fP1pyJG0
कांग्रेस ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके लगाए गंभीर आरोप
उधर इंडियन एक्सप्रेस से बात करते हुए दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के पूर्व प्रमुख सिरसा ने दावा किया कि कांग्रेस के सीएम चेहरे कमलनाथ के खिलाफ बोलने के लिए उन्हें निशाना बनाया जा रहा है. इससे पहले मंगलवार को कांग्रेस प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस करके तोमर पर निशाना साधते हुए कहा, "हमने नरेंद्र सिंह तोमर के बेटे का वीडियो दिखाया था जिसमें वह करोड़ों रुपए की हेरफेर की बात कर रहा था. हालांकि, वीडियो की बिना जांच कराए BJP ने इसे फेक बता दिया. अब एक और वीडियो सामने आया है जिसमें एक व्यक्ति कह रहा है- तोमर परिवार गांजे की खेती में पैसा लगाना चाहते हैं. ये डीलिंग उसी बात की थी."
हमने नरेंद्र सिंह तोमर के बेटे का वीडियो दिखाया था जिसमें वह करोड़ों रुपए की हेरफेर की बात कर रहा था।
— Congress (@INCIndia) November 14, 2023
हालांकि, वीडियो की बिना जांच कराए BJP ने इसे फेक बता दिया।
अब एक और वीडियो सामने आया है जिसमें एक व्यक्ति कह रहा है- तोमर परिवार गांजे की खेती में पैसा लगाना चाहते हैं। ये… pic.twitter.com/zgyJLMCW3Z
अब किस बात का इंतजार : कांग्रेस
श्रीनेत ने सरकार से सवाल किया कि "देवेंद्र सिंह तोमर के मामले में खुलासा होने के बाद अब किस बात का इंतजार है? शख्स ख़ुद कह रहा है कि सारा लेनदेन कैश में होता था और ये मामला 100-200 करोड़ का नहीं है बल्कि 10,000 करोड़ का है. यही नहीं, मंत्री के आवास पर उनकी बहू को एक पार्सल भेजा गया, जिसमें मेकअप के सामान के साथ तथाकथित तौर पर गांजा-भांग भी था. शख्स के मुताबिक, कनाडा में 100 एकड़ की बेनामी संपत्ति भी खरीदी गई है." कांग्रेस ने इस मामले में नरेंद्र तोमर के इस्तीफे की मांग भी उठाई है.
हमारे सवाल:
— Congress (@INCIndia) November 14, 2023
• इस मामले में कई सारे सबूतों के बाद भी मोदी सरकार और BJP को किस बात का इंतजार है?
• आखिर इस मामले में अभी तक CBI, ED क्यों चुप है?
• केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर कब इस्तीफा देंगे?
: @SupriyaShrinate जी pic.twitter.com/F5jQHfcK0K
सुप्रिया श्रीनेत ने आरोप लगाते हुए कहा, "छत्तीसगढ़ में एक आदमी की गाड़ी में पैसा रखकर दबाव बनाकर हमारे मुख्यमंत्री पर झूठा आरोप लगवाया गया. फिर वो आदमी कोर्ट में अपनी बात से मुकर गया. तब तो आपने ED, CBI भेज दी. लेकिन, आज आपकी ED, CBI कहां है? सबसे बड़ा भ्रष्टाचार तो PM मोदी की नाक के नीचे उनके मंत्री कर रहे हैं."