scorecardresearch

MP Firecracker Factory Blast: हरदा में अबतक 11 लोगों की मौत, 60 से अधिक घायल, मुआवजे का पीएम मोदी और सीएम ने किया एलान

MP Factory Blast: मध्य प्रदेश के हरदा शहर में पटाका फैक्ट्री में भीषण आग लगने से अबतक 11 लोगों के मौत खबर है. इस हादसे में 60 से अधिक लोग घायल हुए हैं.

MP Factory Blast: मध्य प्रदेश के हरदा शहर में पटाका फैक्ट्री में भीषण आग लगने से अबतक 11 लोगों के मौत खबर है. इस हादसे में 60 से अधिक लोग घायल हुए हैं.

author-image
FE Hindi Desk
New Update
Firecacker Factory Blast

एपी के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कैबिनेट मंत्री उदय प्रताप सिंह, अपर मुख्य सचिव अजीत केसरी और होम गार्ड के महानिदेशक अरविंद कुमार को हेलीकॉप्टर से हरदा पहुंचने का निर्देश दिया. (Image:ANI/PTI)

मध्य प्रदेश के हरदा शहर में मंगलवार को पटाखा फैक्ट्री में लगी भीषण आग से अबतक 11 लोगों के मौत की खबर है. इस हादसे में 60 से अधिक लोग घायल भी बताए गए हैं. कारखाने और उसके आसपास कई लोगों के फंसे होने की भी आशंका है. दर्दनाक हादसे में जान गवाने वाले परिवारों के लिए पीएमओ और मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री की ओर से मुआवजे का एलान किया गया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, सीएम मोहन यादव और अन्य ने संवेदनाए प्रकट की है.

घटना के कुछ वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आए हैं जिसमें घटनास्थल पर रुक-रुक कर हो रहे धमाके के साथ ऊंची आग की लपटें दिखाई दे रही हैं और लोग खुद को बचाने के लिए भागते हुये नजर आ रहे हैं. हरदा के जिलाधिकारी ऋषि गर्ग ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि पटाखा कारखाने में आग लगने से 7 लोगों की मौत हो गई और 63 अन्य घायल हो गए.

Advertisment

उन्होंने बताया कि कारखाने और उसके आसपास कई लोगों के फंसे होने की आशंका है. एक अधिकारी ने बताया कि राज्य के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने संबंधित अधिकारियों से बात कर घटना के बारे में जानकारी मांगी है. मुख्यमंत्री ने मंत्री उदय प्रताप सिंह, अपर मुख्य सचिव अजीत केसरी और होम गार्ड के महानिदेशक अरविंद कुमार को हेलीकॉप्टर से हरदा पहुंचने का निर्देश दिया. अधिकारी ने बताया कि इंदौर, भोपाल के अस्पतालों और राज्य की राजधानी स्थित अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) को आपात स्थिति के लिए आवश्यक व्यवस्था करने का निर्देश दिया गया है. आग पर काबू पाने के लिए इंदौर और भोपाल से भी दमकल गाड़ियां भेजी गईं. अधिकारी ने बताया कि मुख्यमंत्री ने घटना के संबंध में एक बैठक भी बुलाई है.

  • Feb 06, 2024 19:01 IST

    हरदा में प्रभावित लोगों के लिए देवास के अस्पताल तैयार

    हरदा में लगी आग के लिए मदद भेजने को लेकर देवास कलेक्टर ऋषव गुप्ता ने कहा कि देवास जिले से 6 डॉक्टरों की एक टीम और 10 एम्बुलेंस भेजी गई हैं. आसपास की नगर पालिकाओं से फायर ब्रिगेड भी भेजी गई हैं. पानी के टैंकर भी भेज दिया गया है. हरदा जिले से यहां आने वाले किसी भी मरीज के इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल अलर्ट पर हैं.



  • Feb 06, 2024 18:30 IST

    घटना स्थल से रेस्क्यू टीम निकाल रही है शव

    मध्य प्रदेश के हरदा में फायर फैक्ट्री में विस्फोट स्थल से शव निकाले जा रहे हैं. फैक्ट्री में जोरदार विस्फोट से आस-पास के घर प्रभावित हुए. आग बुझाने और आमजनजीवन दोबारा पटरी पर लाने के लिए प्रसास चल रहे हैं.



  • Feb 06, 2024 18:30 IST

    घटना स्थल से रेस्क्यू टीम निकाल रही है शव

    मध्य प्रदेश के हरदा में फायर फैक्ट्री में विस्फोट स्थल से शव निकाले जा रहे हैं. फैक्ट्री में जोरदार विस्फोट से आस-पास के घर प्रभावित हुए. आग बुझाने और आमजनजीवन दोबारा पटरी पर लाने के लिए प्रसास चल रहे हैं.



  • Feb 06, 2024 18:06 IST

    हरदा में हुई घटना पर उपराष्ट्रपति ने जताया दुख

    उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने मंगलवार को मध्य प्रदेश के हरदा में हुई घटना पर दुख जताया है. उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स (X) के जरिए कहा कि हरदा के एक पटाखा फैक्ट्री में आग लगने से लोगों की हुई मौत से गहरा दुख हुआ. दुख की इस घड़ी में मेरी संवेदनाएं शोक संतप्त परिवारों के साथ हैं. घटना में घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने उन्होंने कामना की.



  • Feb 06, 2024 16:39 IST

    पीएमओ की ओर से मुआवजे के एलान

    प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मध्य प्रदेश के हरदा शहर में मंगलवार को एक पटाखा कारखाने में विस्फोट के बाद आग लगने की घटना में हुई लोगों की मौत पर गहरा दुख व्यक्त किया और मृतकों के परिजनों के लिए प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष (पीएमएनआरएफ) से मुआवजे की घोषणा की. इस हादसे में सात लोगों की मौत हो गई और 63 अन्य घायल हो गए. यह घटना राज्य की राजधानी भोपाल से लगभग 150 किलोमीटर दूर हरदा शहर के बाहरी इलाके मगरधा रोड पर बैरागढ़ में हुई.

    प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) की ओर से ‘एक्स’ पर किये गए एक पोस्ट के मुताबिक, मोदी ने इस हादसे में हुई लोगों की मौत पर गहरा दुख व्यक्त किया और शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना जताई. उन्होंने घायलों के जल्द स्वस्थ होने की भी कामना की और कहा कि स्थानीय प्रशासन प्रभावितों की हरसंभव मदद कर रहा है. पीएमओ ने कहा कि प्रत्येक मृतक के परिजन को प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष (पीएमएनआरएफ) से दो-दो लाख रुपये दिये जाएंगे और घायलों को पचास-पचास हजार रुपए दिए जाएंगे.



  • Feb 06, 2024 15:12 IST

    पटाखा फैक्ट्री में आग बुझाने का काम जारी

    मध्य प्रदेश के हरदा में पटाखा फैक्ट्री में आग बुझाने का काम जारी है, जहां आज एक बड़ा धमाका हुआ. 

    इस घटना में छह लोगों की मौत हो गई है और 59 अन्य घायल हैं.



  • Feb 06, 2024 15:11 IST

    कैबिनेट मंत्री ने लिया घटना का जायजा

    मध्य प्रदेश के हरदा में पटाखा फैक्ट्री का हवाई सर्वेक्षण करते हुए मंत्री उदय प्रताप सिंह ने कहा कि आज शहर में बड़ा हादसा हुआ. फैक्ट्री में आग बुझाने का काम जारी है. हरदा के पटाखा फैक्ट्री में लगी भीषण आग की एरीयल विजुअल यहां देख सकते हैं.

    इस घटना में छह लोगों की मौत हो गई है और 59 अन्य घायल हैं.



  • Feb 06, 2024 15:04 IST

    घायलों से मिलने अस्पताल पहुंचे कैबिनेट मंत्री

    मध्य प्रदेश के हरदा जिला अस्पताल में एक पटाखा फैक्ट्री में हुए भीषण विस्फोट में घायल हुए मरीजों से मिलने के लिए केंद्रीय मंत्री उदय प्रताप सिंह ने अस्पताल पहुंचकर उनसे मुलाकात की.



  • Feb 06, 2024 15:02 IST

    सीएम मोहन यादव ने मुआवजे का किया एलान

    हरदा पटाखा फैक्टरी में 6 लोगों की मौत हो गई है. सीएम मोहन यादव ने मृतकों के परिजनों के लिए मुआवजे का एलान किया है. सीए यादव ने कहा कि घटना में प्रभावित लोगों के परिजनों को 4-4 लाख रुपये मुआवजे के तौर पर दिया जाएगा. उन्होंने मृतक परिवारों के प्रति सवेदनाएं भी प्रकट की.



  • Feb 06, 2024 14:49 IST

    घटना में अबतक 6 लोगों की मौत, 59 घायल: हरदा कलेक्टर ऋषि गर्ग

    हरदा शहर में हुआ घटना पर कलेक्टर ऋषि गर्ग ने बताया आज सुबह एक पटाखा फैक्ट्री में धमाका हुआ. रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है. छह मौतों की पुष्टि की गई है और 59 अन्य घायल हैं. घायलों का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है और गंभीर रूप से घायल मरीजों को भोपाल और इंदौर शिफ्ट किया जा रहा है.



  • Feb 06, 2024 14:41 IST

    घटना स्थल पर पहुंच रही है एम्बुलेंस और दवाएं

    मध्य प्रदेश स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि हरदा पटाखा फैक्ट्री हादसे में बचाव/उपचार के लिए भोपाल से 20 एवं अन्य जिलों से कुल मिलाकर 115 एम्बुलेंस भेजी जा रही हैं. 3 अतिरिक्त एम्बुलेंस में बर्न संबंधी कंज्यूमेबल्स एवं दवाएं भेजी जा रही हैं.



  • Feb 06, 2024 14:39 IST

    हरदा हादसे की जांच के लिए बनी कमेटी

    राज्य शासन द्वारा हरदा की नगरीय सीमा के अंतर्गत बैरागढ़ स्थित पटाखा फैक्ट्री एवं गोदाम में घटित अग्नि दुर्घटना के आपदा प्रबंधन (बचाव एवं राहत कार्य) की समीक्षा हेतु समिति का गठन किया गया है.



  • Feb 06, 2024 14:34 IST

    सीएम मोहन यादव ने वरिष्ठ अधिकारियों को दिए निर्देश

    मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने हरदा में पटाखा फैक्ट्री में हुई दुर्घटना के संबंध में वरिष्ठ अधिकारियों के साथ मंत्रालय में आपात बैठक कर घटना की अद्यतन स्थिति की जानकारी प्राप्त की एवं आवश्यक दिशा- निर्देश दिए.



  • Feb 06, 2024 14:31 IST

    घटना स्थल पर रेस्क्यू ऑपरेशन के लिए पहुंच रही है टीमें : सीएम मोहन यादव

    मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स (X) के जरिए कहा कि हरदा में पटाखा फैक्ट्री में आग लगने का अत्यंत दुखद समाचार प्राप्त हुआ. राज्य मंत्रीमंडल में शामिल कैबिनेट मंत्री उदय प्रताप सिंह और वरिष्ठ अधिकारी घटना स्थल पर पहुंच रहे हैं. भोपाल और इंदौर में मेडिकल कॉलेज और एम्स भोपाल में बर्न यूनिट को आवश्यक तैयारी करने को कहा है. साथ ही इंदौर व भोपाल से फायर ब्रिगेड की दमकलों को भी भेजा जा रहा है.



Madhya Pradesh