scorecardresearch

Power Connection : किसानों को सिर्फ 5 रुपये में मिलेगा पक्का बिजली कनेक्शन, एमपी सरकार का बड़ा एलान

भोपाल स्थित मुख्यमंत्री आवास पर 2 मार्च को आयोजित किसान आभार सम्मेलन को संबोधित करते हुए मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा - राज्य के किसानों को सिर्फ 5 रुपये में पक्का बिजली कनेक्शन दिया जाएगा.

भोपाल स्थित मुख्यमंत्री आवास पर 2 मार्च को आयोजित किसान आभार सम्मेलन को संबोधित करते हुए मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा - राज्य के किसानों को सिर्फ 5 रुपये में पक्का बिजली कनेक्शन दिया जाएगा.

author-image
Mithilesh Kumar
New Update
MP Govt, Power connection only 5 ruppee, CM Mohan Yadav, MP CM Mohan CM Mohan Yadav

Photograph: (X/DrMohanYadav51)

How to get Permanent Power Connection at Rs 5 Only: मध्य प्रदेश के किसानों के लिए अच्छी खबर है. राज्य के किसानों को सिर्फ 5 रुपये में पक्का बिजली कनेक्शन मिलेगी. मुख्यमंत्री मोहन यादव के नेतृत्व वाली मध्य प्रदेश की भाजपा सरकार ने रविवार को यह फैसला लिया है. एमपी की राजधानी भोपाल में सीएम आवास पर आयोजित किसान आभार सम्मेलन में खुद मुख्यमंत्री मोहन यादव ने इसकी घोषणा की है. मध्य प्रदेश सेंट्रल पावर डिस्ट्रीव्यूशन कंपनी जल्द ही किसानों के लिए बिजली संबंधी बोझ को कम करने के लिए योजना शुरू करेगी. बिना स्थायी बिजली कनेक्शन वाले किसानों को अब सिर्फ 5 रुपये में यह सुविधा मिलेगी. इस पहल का उद्देश्य कृषि जरूरतों के लिए निर्बाध बिजली सुनिश्चित करके उनकी आजीविका को बढ़ाना है.

भोपाल स्थित मुख्यमंत्री आवास पर 2 मार्च को आयोजित किसान आभार सम्मेलन को संबोधित करते हुए सीएम मोहन यादव ने कहा - राज्य के किसानों को सिर्फ 5 रुपये मे पक्का बिजली कनेक्शन मिलेगा. मध्य प्रदेश के सभी इलाकों में किसानों को पानी और पक्की सड़क मिल सके इसके लिए राज्य सरकार पहल कर रही है. भोपाल में आयोजित कार्यक्रम में संबोधित करते हुए सीएम मोहन यादव ने कहा कि जिन किसानों के लिए बिजली के कन्नेक्शन स्थायी यानी पक्का नही हैं, अब ऐसे लोगों को सिर्फ 5 रुपये में पक्का कनेक्शन देने की घोषणा की है. उन्होंने मंच से राज्य के प्रमुख सचिव नीरज मंडलोई की ओर इशारा करते हुए कहा कि एमपी के मध्य क्षेत्र में अभी से किसानों को 5 रुपये में पक्का बिजली कनेक्शन देने की बात कही.

Advertisment

Also read : FD Rates: 6 महीने से लेकर 1 साल की एफडी पर इन बैंकों में मिल रहा है बेहतर रिटर्न, पैसे लगाने से पहले देखें पूरी लिस्ट

कैसे करें अप्लाई

सीएम मोहन यादव ने रविवार को मध्य प्रदेश के किसानों को सिर्फ 5 रुपये में बिजली का स्थायी कनेक्शन देने की घोषणा की है. एक्स पर किए पोस्ट के जरिए सीएम ने कहा - राज्य के किसानों को पक्का बिजली कनेक्शन देने के लिए एमपी सरकार ने फैसला लिया है.

इसके लिए एमपी के किसानों को विभागीय प्रक्रियाओं से गुजरना होगा. उन्हें आवेदन करना होगा. 

अगले 3 साल में दिए जाएंगे 30 लाख सोलर पंप

उन्होंने सौर ऊर्जा से चलने वाले सिंचाई पंप शुरू करके बिजली की समस्या को हल करने के लिए सरकार की प्रतिबद्धता पर भी प्रकाश डाला. उन्होंने घोषणा की, "अगले तीन सालों में, किसानों को 30 लाख सोलर पंप प्रदान किए जाएंगे," उन्होंने कहा कि सरकार टिकाऊ प्रथाओं को बढ़ावा देने के लिए किसानों से सौर ऊर्जा भी खरीदेगी.

सीएम यादव ने मौजूदा ग्रामीण बुनियादी ढांचे की तुलना कांग्रेस शासन से करते हुए दावा किया कि पहले गांवों में बिजली, सड़क और बुनियादी ढांचे की कमी थी. उन्होंने जोर देकर कहा कि भाजपा के नेतृत्व वाली सरकार के तहत महत्वपूर्ण सुधार किए गए हैं, जिससे कृषक समुदाय को लाभ हुआ है.

Mohan Yadav Madhya Pradesh