scorecardresearch

MP Election 2023: 3100 में धान और 2700 में गेहूं की खरीदी, 450 रुपये में गैस सिलेंडर, मध्य प्रदेश चुनाव के लिए बीजेपी ने अपने घोषणा पत्र में किए तमाम वायदे

Madhya Pradesh Election 2023: मध्य प्रदेश के लिए भाजपा द्वारा जारी घोषणा पत्र में गेंहू प्रति क्विंटल 2,700 रुपये और धान प्रति क्विंटल 3,100 रुपये की दर से खरीदने का वादा किया गया.

Madhya Pradesh Election 2023: मध्य प्रदेश के लिए भाजपा द्वारा जारी घोषणा पत्र में गेंहू प्रति क्विंटल 2,700 रुपये और धान प्रति क्विंटल 3,100 रुपये की दर से खरीदने का वादा किया गया.

author-image
FE Hindi Desk
एडिट
New Update
MP Election | Madhya Pradesh Election | MP Assembly Election 2023

MP Assembly Election 2023: भाजपा ने मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए जारी अपने चुनावी घोषणा पत्र में ‘लाडली बहना’ और ‘पीएम उज्ज्वला’ योजना की लाभार्थियों को 450 रुपये में घरेलू गैस सिलेंडर देने का वादा किया. (Photo PTI)

Madhya Pradesh Assembly Election 2023: भारतीय जनता पार्टी यानी बीजेपी (BJP) ने मध्य प्रदेश में अगले हफ्ते होने वाले विधानसभा चुनाव (MP Assembly Election 2023) के लिए अपना घोषणा पत्र जारी किया. मध्य प्रदेश की जनता के लिए भाजपा की ओर से जारी घोषणा पत्र में गेंहू प्रति क्विंटल 2,700 रुपये और धान प्रति क्विंटल 3,100 रुपये की दर से खरीदने का वादा किया गया.

भाजपा ने इसमें गरीब परिवार की लड़कियों को परास्नातक तक फ्री एजुकेशन का वादा किया. भाजपा ने मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए जारी अपने चुनावी घोषणा पत्र में ‘लाडली बहना’ और ‘पीएम उज्ज्वला’ योजना की लाभार्थियों को 450 रुपये में घरेलू गैस सिलेंडर देने का वादा किया. विधानसभा चुनाव के 6 दिन पहले जारी अपने घोषणा पत्र में बीजेपी ने कई वायदे किए.

Advertisment

मध्य प्रदेश की जनता से बीजेपी ने किए ये वायदे

  • गेहूं 2700 और धान 3100 रुपए क्विंटल खरीदेगी बीजेपी
  • तेंदूपत्ता 4000 प्रति मानक
  • विंध्य एक्सप्रेस, मध्य भारत एक्सप्रेस
  • रीवा और सिंगरौली में एयरपोर्ट
  • ग्वालियर और जबलपुर में भी मेट्रो
  • लाड़ली बहनों को पक्के मकान दिए जाएंगे.
  • हर ST ब्लॉक में खुलेगा मेडिकल कॉलेज.
  • गरीब परिवार के बच्चों के लिए 12वीं तक की शिक्षा फ्री.
  • गरीब कल्याण अन्न योजना में चावल-गेहूं-दाल के साथ सरसों तेल, शक्कर देंगे.
  • एमपी में बनाएंगे 13 सांस्कृतिक लोक.
  • 3 लाख करोड़ रुपए आदिवासी कल्याण के लिए.
  • ग्रामीण महिलाओं को लखपति बनाने के लिए योजना, 15 लाख महिलाओं को मिलेगा फायदा.
  • 450 रुपए में सिलेंडर दिया जाएगा.

भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा के साथ पार्टी के प्रदेश प्रमुख वीडी शर्मा, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और अन्य नेताओं ने 96 पृष्ठों का यह संकल्प पत्र यहां जारी किया. अपने संकल्प पत्र में, भाजपा ने गेहूं और धान के लिए प्रति क्विंटल क्रमश: 2,700 रुपये एवं 3,100 रुपये की एमएसपी का वादा किया है. लाड़ली बहना योजना की लाभार्थियों के लिए आवास और प्रत्येक परिवार के कम से कम एक सदस्य को नौकरी या स्वरोजगार के अवसर का भी वादा भी किया गया है.

घोषणा पत्र के अनुसार, यदि भाजपा सत्ता में बनी रहती है तो पार्टी राज्य में आईआईटी (भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान) की तर्ज पर प्रौद्योगिकी संस्थान और एम्स (अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान) जैसे चिकित्सा संस्थान स्थापित करेगी. घोषणा पत्र में छह नए एक्सप्रेसवे और आदिवासी समुदाय के सशक्तिकरण के लिए तीन लाख करोड़ रुपये के बजट का भी वादा किया गया है. इस अवसर पर, नड्डा ने अपने संबोधन में कहा कि भाजपा एकमात्र राजनीतिक दल है जिसने घोषणा पत्र को सरकार का ‘रोडमैप’ बनाकर अक्षरश: लागू किया है. उन्होंने कहा कि पार्टी अपने निगरानी तंत्र के माध्यम से घोषणा पत्र के कार्यान्वयन पर भी नजर रखती है.

प्रदेश भाजपा प्रमुख वीडी शर्मा ने कहा कि एक समिति ने समाज के सभी वर्गों और बुद्धिजीवियों से चर्चा और सुझाव मांगने के बाद घोषणा पत्र तैयार किया. उन्होंने कहा कि घोषणा पत्र में लोगों की आकांक्षाएं शामिल हैं और इस पर चर्चा के लिए मंडल स्तर पर सम्मेलन आयोजित किए गए हैं. उन्होंने कहा कि पार्टी की 11,000 किलोमीटर लंबी जन आशीर्वाद यात्रा के दौरान सात लाख सुझाव प्राप्त हुए थे, जिनमें से कई पर विचार किया गया और उन्हें घोषणा पत्र में शामिल किया गया.

चौहान ने कहा कि कांग्रेस का कहना है कि भाजपा ‘नरक चतुर्दशी’ पर अपना घोषणा पत्र क्यों ला रही है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस को पौराणिक कथाओं और इतिहास की जानकारी नहीं है. मुख्यमंत्री ने कहा कि इसी दिन भगवान कृष्ण ने नरकासुर की कैद से महिलाओं को मुक्त कराया था. उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार ने अपने सभी वादों को लागू कर लोगों की आकांक्षाओं को पूरा करने का प्रयास किया है.

तीन दिंसबर को आएगा रिजल्ट

मध्यप्रदेश में 17 नवंबर को विधानसभा चुनाव कराए जाने हैं और 3 दिसंबर को वोटों की गिनती होगी. 2018 मध्यप्रदेश चुनाव में बीजेपी को हार का सामना करना पड़ा था हालांकि 2020 में ज्योतिरादित्य सिंधिया के कांग्रेस छोड़ने के कारण राज्य में फिर से बीजेपी की सरकार बन गई थी.

Madhya Pradesh Elections Madhya Pradesh