/financial-express-hindi/media/post_banners/044BjiLJyR8CeZoNolWH.jpg)
Pravesh Shukla arrested : मध्य प्रदेश के सीधी जिले में एक आदिवासी युवक पर पेशाब करने के आरोपी प्रवेश शुक्ला को बीती रात गिरफ्तार कर लिया गया. (Photo : PTI)
Pravesh Shukla arrested : मध्य प्रदेश के सीधी जिले में एक आदिवासी युवक पर पेशाब करने की इंसानियत को शर्मसार करने वाली वारदात के आरोपी प्रवेश शुक्ला के घर को बुलडोजर से गिराने की कार्रवाई की जा रही है. आरोपी को पुलिस ने कल रात ही गिरफ्तार कर लिया था. प्रवेश शुक्ला के खिलाफ मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के आदेश पर राष्ट्रीय सुरक्षा कानून (NSA) और एससी-एसटी एक्ट समेत कई संगीन धाराओं में केस दर्ज किया गया है. प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने भी कहा है कि आरोपी के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी. हालांकि कांग्रेस समेत तमाम विपक्षी दल आरोपी के कथित बीजेपी कनेक्शन को लेकर लगातार तीखे हमले कर रहे हैं. जिनके जवाब में शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि अपराधी की कोई पार्टी नहीं होती. आरोपी प्रवेश शुक्ला को एक बीजेपी विधायक का प्रतिनिधि बताया जा रहा है. हालांकि विधायक ने उससे कोई संबंध होने से इनकार किया है.
भाजपा राज में आदिवासियों पर अत्याचार बढ़े : राहुल गांधी
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने किसी का नाम लिए बिना बीजेपी पर निशाना साधा है. राहुल ने लिखा है, "भाजपा राज में आदिवासी भाइयों और बहनों पर अत्याचार बढ़ते ही जा रहे हैं. मध्य प्रदेश में एक भाजपा नेता के अमानवीय अपराध से सारी इंसानियत शर्मसार हुई है. यह भाजपा का आदिवासियों और दलितों के प्रति नफ़रत का घिनौना चेहरा और असली चरित्र है!"
भाजपा राज में आदिवासी भाइयों और बहनों पर अत्याचार बढ़ते ही जा रहे हैं।
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) July 5, 2023
मध्यप्रदेश में एक भाजपा नेता के अमानवीय अपराध से सारी इंसानियत शर्मसार हुई है।
यह भाजपा का आदिवासियों और दलितों के प्रति नफ़रत का घिनौना चेहरा और असली चरित्र है!
मध्य प्रदेश कांग्रेस ने बीजेपी को घेरा
मध्य प्रदेश कांग्रेस ने प्रवेश शुक्ला की गिरफ्तारी के समय का वीडियो ट्विटर पर शेयर करते हुए उसके साथ पुलिस के बर्ताव पर सवाल खड़े किए हैं. कांग्रेस ने लिखा है, "शिवराज की पुलिस अपराधियों का सम्मान कर रही. भाजपा विधायक केदार शुक्ला के प्रतिनिधि प्रवेश शुक्ला ने आदिवासी युवक के मुँह पर पेशाब कर घिनौना अपराध किया इसके लिए पुलिस वाले उसकी पीठ पर थपकी दे रहे हैं. अपराधी प्रवेश शुक्ला हीरो की तरह थाने में एंट्री ले रहे हैं. शिवराज जी, बीजेपी अपराधियों का सम्मान क्यों करती है?"
शिवराज की पुलिस अपराधियों का सम्मान कर रही :
— MP Congress (@INCMP) July 5, 2023
भाजपा विधायक केदार शुक्ला के प्रतिनिधि प्रवेश शुक्ला ने आदिवासी युवक के मुँह पर पेशाब कर घिनौना अपराध किया इसके लिए पुलिस वाले उसकी पीठ पर थपकी दे रहे हैं।
अपराधी प्रवेश शुक्ला हीरो की तरह थाने में एंट्री ले रहे हैं।
शिवराज जी,… pic.twitter.com/SfFbaS4fF2
अपराधी की कोई पार्टी नहीं होती : शिवराज चौहान
आरोपी के कथित बीजेपी कनेक्शन के आरोपों से उभरे विवाद के बीच मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि आरोपी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने कहा कि ऐसे अपराधी की न तो कोई जाति होती है, न कोई धर्म होता है और कोई पार्टी होती है. अपराधी केवल अपराधी है. उसे सजा भुगतनी पड़ेगी.
#WATCH | ..." I have instructed to give the accused the strictest punishment...it should be a moral lesson to everyone...we won't spare him...an accused has no religion, caste or party...accused is an accused...": MP CM Shivraj Singh Chouhan on viral video showing Pravesh Shukla… pic.twitter.com/BbnvWQ08FM
— ANI MP/CG/Rajasthan (@ANI_MP_CG_RJ) July 4, 2023
क्या है आरोपी का कथित बीजेपी कनेक्शन
दरअसल मीडिया में ऐसी खबरें आती रही हैं कि आरोप प्रवेश शुक्ला सीधी के बीजेपी विधायक केदारनाथ शुक्ला का प्रतिनिधि है. लेकिन केदारनाथ शुक्ला ने इससे इनकार किया है. विधायक ने कहा है, "सोशल मीडिया में एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक व्यक्ति को मेरा प्रतिनिधि बताया जा रहा है. वह व्यक्ति न ही भाजपा का कोई पदाधिकारी है और न ही मेरा विधायक प्रतिनिधि है."
सोशल मीडिया में एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक व्यक्ति को मेरा प्रतिनिधि बताया जा रहा है वह व्यक्ति न ही भाजपा का कोई पदाधिकारी है और न ही मेरा विधायक प्रतिनिधि है एवम् आरोपी के विरुद्ध भा. द. वि. एवं एसटी/एससी एक्ट के तहत मामला पंजीबद्ध किया।@ChouhanShivraj@narendramodipic.twitter.com/wkVvHtZuTq
— Kedar Nath Shukla (@KedarShuklaBJP) July 4, 2023
प्रवेश के पिता का दावा, बेटा अब भी है विधायक प्रतिनिधि
हालांकि प्रवेश शुक्ला के पिता रमाकांत शुक्ला ने मीडिया से बातचीत में दावा किया है कि उनका बेटा अब भी विधायक प्रतिनिधि है. बहरहाल, इस विवाद के बीच मध्य प्रदेश सरकार ने आरोपी के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उसके घर पर बुलडोजर चलाने की कार्रवाई भी कर दी है. कांग्रेस और बीएसपी के नेताओं ने सोशल मीडिया के जरिए सवाल उठाया था कि क्या मध्य प्रदेश सरकार प्रवेश शुक्ला के घर पर बुलडोज़र चलाएगी? हालांकि प्रवेश के परिवार वालों का कहना है कि अगर प्रवेश ने अपराध किया है, तो सजा पूरे परिवार को क्यों दी जा रही है.
#WATCH | Sidhi viral video | Accused Pravesh Shukla's illegal encroachment being bulldozed by the Administration. He was arrested last night.#MadhyaPradeshpic.twitter.com/kBMUuLtrjK
— ANI MP/CG/Rajasthan (@ANI_MP_CG_RJ) July 5, 2023
आरोपी पर कार्रवाई में देर का आरोप
मीडिया में आई कुछ खबरों के मुताबिक आदिवासी युवक पर पेशाब किए जाने की जिस वारदात का वीडियो कुछ दिनों पहले वायरल हुआ है, वो कई दिन पहले हुई थी. ऐसे में सोशल मीडिया पर लोग ये सवाल भी उठा रहे हैं कि आरोपी पर कार्रवाई करने के लिए पुलिस क्या वीडियो के वायरल होने का इंतजार कर रही थी.