/financial-express-hindi/media/post_banners/N7ddjp1asDn9sxsu0VFM.jpg)
MPBSE MP Board Result 2023 Date: मध्य प्रदेश बोर्ड 10वीं, 12वीं के नतीजे जारी हो जाने के बाद इस परीक्षा में शामिल हुए पंजीकृत बच्चे अपना रिजल्ट MPBSE बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट mpbse.nic.in से चेक कर सकेंगे. (IE Photo by Kamleshwar Singh)
MPBSE 10th, 12th Result 2023 Date and Time: मध्य प्रदेश बोर्ड से लाखों बच्चों के लिए अच्छी खबर है. एमपी बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (MPBSE) 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा के नतीजे 25 मई को जारी करेगा. प्रतिष्ठित मीडिया संस्थान इंडियन एक्सप्रेस डॉट कॉम ने MPBSE बोर्ड के एक अधिकारी के हवाले से यह जानकारी दी. बोर्ड के नतीजों का एलान मध्य प्रदेश के शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए करेंगे. रिजल्ट जारी हो जाने के बाद इस बार एमपी बोर्ड द्वारा आयोजित की गई 10वीं और 12वीं की परीक्षा में शामिल हुए बच्चे MPBSE की आधिकारिक वेबसाइट mpbse.nic.in से अपना रिजल्ट देख सकेंगे.
इस बीच आयोजित की गई थी MPBSE बोर्ड परीक्षा
एमपी बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन ने इस बार 10वीं की बोर्ड परीक्षा 1 मार्च 2023 से 27 मार्च 2023 के आयोजित कराई थी. परीक्षा की अवधि 3 घंटे थी. बोर्ड परीक्षा सुबह 9 बजे शुरू होती और दोपहर 12 बजे संपन्न करा ली जाती थी. वहीं 12वीं की बोर्ड परीक्षा इस साल 2 मार्च से 1 अप्रैल तक चली थी.
Also Read:कांग्रेस ने फिर उठाई अडानी मामले की जेपीसी जांच की मांग, कहा-सच्चाई सामने लाने के लिए ऐसा करना जरूरी
पिछले साल 62.47% छात्राएं हुई थी 10वीं बोर्ड परीक्षा में पास
2022 में कक्षा 10 की बोर्ड परीक्षा 18 फरवरी से 20 मार्च तक आयोजित की गई थी. 2022 में एमपी बोर्ड की परीक्षा में कुल 10,29,698 परीक्षार्थी शामिल हुए थे. नतीजे 29 अप्रैल को जारी किए गए थे. 10 की बोर्ड परीक्षा में कुल 56.84 फीसदी बच्चे ने सफल हुए थे. इस परीक्षा में कुल 62.47 फीसदी छात्राओं ने 2022 में कक्षा 10 की बोर्ड परीक्षा उत्तीर्ण की थी.
2021 में कोरोना महामारी के कारण MPBSE ने 10वीं की बोर्ड परीक्षा का आयोजन नहीं किया था. उस साल कक्षा 10 के नतीजे तैयार करने के लिए बच्चों का मूल्यांकन अर्धवार्षिक, प्री-बोर्ड परीक्षा, यूनिट टेस्ट और आंतरिक मूल्यांकन के आधारित पर किया गया था. 2021 में एमपी बोर्ड कक्षा 10 की परीक्षा में 11 लाख से अधिक छात्रों ने पंजीकरण कराया था.