scorecardresearch

Hurun Rich List 2023: भारत में 1319 लोगों की दौलत 1000 करोड़ से ज्‍यादा, मुकेश अंबानी 8.08 लाख करोड़ नेटवर्थ के साथ रिचेस्‍ट इंडियन

Hurun India Rich List 2023: जोहो की राधा वेम्बु ने फाल्गुनी नायर को पीछे छोड़ा है और वह सबसे अमीर भारतीय महिला बन गई हैं, जबकि जेप्टो की कैवल्य वोहरा इस सूची में सबसे कम उम्र की महिला हैं.

Hurun India Rich List 2023: जोहो की राधा वेम्बु ने फाल्गुनी नायर को पीछे छोड़ा है और वह सबसे अमीर भारतीय महिला बन गई हैं, जबकि जेप्टो की कैवल्य वोहरा इस सूची में सबसे कम उम्र की महिला हैं.

author-image
Sushil Tripathi
एडिट
New Update
Govt new energy vision support to reliance industries

Hurun Rich List 2023: हुरुन की भारतीय अमीरों की लिस्‍ट में 319 लोग हैं, जिनकी नेट वर्थ 1000 करोड़ से ज्‍यादा है.

Hurun Rich List: रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी अब सबसे अमीर भारतीय बन गए हैं. उन्‍होंने अडानी ग्रुप के प्रमुख गौतम अडानी को पीछे छोड़ दिया है. ‘360 वन वेल्थ हुरुन इंडिया’ की भारतीय अमीरों की 2023 की लिस्‍ट के अनुसार, रिलायंस इंडस्ट्रीज के प्रमुख 66 साल के मुकेश अंबानी की कुल नेटवर्थ 2 फीसदी बढ़कर 8.08 लाख करोड़ रुपये हो गई हैं. जबकि गौतम अडानी की संपत्ति 57 फीसदी घटकर 4.74 लाख करोड़ रुपये रह गई है. हुरुन के प्रबंध निदेशक एवं मुख्य शोधकर्ता अनस रहमान जुनैद ने अडानी की संपत्ति में गिरावट के लिए जनवरी में प्रकाशित हिंडनबर्ग रिपोर्ट को जिम्मेदार ठहराया है. अमेरिकी वित्तीय शोध एवं निवेश कंपनी हिंडनबर्ग ने जनवरी में अडानी ग्रुप पर बही-खातों में गड़बड़ी और शेयरों के भाव में हेराफेरी के साथ विदेशी इकाइयों के अनुचित इस्तेमाल का आरोप लगाया था. इन आरोपों के बाद ग्रुप की कंपनियों के शेयरों में बड़ी गिरावट आई थी. हालांकि, अडानी ग्रुप ने इन आरोपों को खारिज किया है.

आगे नहीं बढ़ी 2000 रुपये के नोट बदलने की डेडलाइन, अब इन नोटों का क्या होगा?

Advertisment

1319 लोगों के पास 1000 करोड़ से ज्‍यादा दौलत

इस लिस्‍ट में 138 शहरों के कुल 1319 लोग शामिल हैं. यानी देश में 1319 लोग ऐसे हैं, जिनकी नेट एसेट्स 1000 करोड़ या इससे ज्‍यादा हो गई हैं. हुरुन ने कहा कि भारत में पिछले साल हर तीन सप्ताह में दो नए अरबपति जुड़े और अब अरबपतियों की संख्या 259 हो गई है. यह 12 साल में 4.4 गुना बढ़ोतरी है. असमानताओं के बारे में चिंताओं के बीच पिछले साल 24 की तुलना में इस साल 51 लोगों की संपत्ति दोगुनी हुई है.

ये हैं ऑप 10 के दूसरे मेंबर्स

टीका (वैक्सीन) बनाने वाली कंपनी सीरम इंस्टिट्यूट ऑफ इंडिया के साइरस पूनावाला अभी भी तीसरे सबसे अमीर भारतीय बने हुए हैं. उनकी कुल एसेट्स 36 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ 2.78 लाख करोड़ रुपये हो गई हैं. एचसीएल टेक्नोलॉजीज के शिव नाडर की संपत्ति में 23 फीसदी की बढ़ोतरी हुई और वह 2.28 लाख करोड़ रुपये की एसेट्स के साथ चौथे स्थान पर बरकरार हैं. टॉप 10 में शामिल अधिकतर लोगों की रैंकिंग में सुधार हुआ है. गोपीचंद हिंदुजा अब पांचवें स्थान हैं, जबकि छठें स्थान पर दिलीप सांघवी, सातवें स्थान पर लक्ष्मी निवास मित्तल, नौवें स्थान पर कुमार मंगलम बिड़ला और दसवें स्थान पर नीरज बजाज हैं. जबकि, डी-मार्ट के राधाकिशन दमानी की कुल संपत्ति 18 फीसदी की गिरावट के साथ 1.43 लाख करोड़ रुपये पर आ गई है. जिसके चलते वह 3 पायदान फिसलकर अमीरों की सूची में 8वें स्थान पर आ गए हैं.

Adani Ports: अडानी पोर्ट्स 1 साल के लो से 110% मजबूत, आगे भी रहेगी तेजी, ब्रोकरेज ने दिया है 1010 रुपये का टारगेट

राधा वेम्बु सबसे अमीर भारतीय महिला

जोहो की राधा वेम्बु ने फाल्गुनी नायर को पीछे छोड़ा है और वह सबसे अमीर भारतीय महिला बन गई हैं, जबकि जेप्टो की कैवल्य वोहरा इस सूची में सबसे कम उम्र की महिला हैं. वहीं 94 साल की उम्र में प्रिसिजन वायर्स इंडिया कंपनी के महेंद्र रतिलाल मेहता ने पहली बार इस लिस्‍ट में जगह बनाई है.भारत के अमीरों की सूची में 328 लोगों के साथ मुंबई शीर्ष पर रहा. इसके बाद नई दिल्ली से 199 और बेंगलुरु से 100 लोग इसमें शामिल हैं. वहीं तिरुपुर उन टॉप 20 शहरों में से एक रहा, जहां से सबसे अधिक अमीरों ने इस लिस्‍ट में जगह बनाई है. उद्योग जगत के दिग्गज केदारा कैपिटल के मनीष केजरीवाल 3,000 करोड़ रुपये की संपत्ति के साथ सबसे अमीर भारतीयों की लिस्‍ट में शामिल होने वाले निजी इक्विटी क्षेत्र के पहले व्यक्ति बन गए हैं.

Hurun Report Gautam Adani Shiv Nadar Lakshmi Mittal Mukesh Ambani